आलू के पकोड़े – Potato Pakora Recipe

आलू के पकोड़े (Potato Pakoda) बनाना बहुत ही आसान है. समय भी इतना कम लगता है कि किसी भी मेहमान के आने पर आप पकोड़े (Aloo Pakora) बनाकर खिला सकती है

Read this recipe in English - Aloo Pakora Recipe

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Aloo Pakora Recipes

  • आलू- 2
  • बेसन- 1 कप
  • धनिया- 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च का पेस्ट- 1 छोटी चम्मच से कम
  • अदरक का पेस्ट- 1 छोटी चम्मच
  • नमक- ½ छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर- ½ छोटी चम्मच से कम
  • तेल- पकौड़े तलने के लिए

विधि - How to make Aloo Pakora

बेसन का घोल तैयार कीजिए
एक प्याले में बेसन लीजिए और इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए गुठलियां खत्म होने तक घोल लीजिए. गुठलियों के समाप्त होने के बाद, घोल में जरा सा पानी और मिलाकर पतला कर लीजिए. बेसन का घोल बनकर तैयार है. इसे बहुत ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला मत रखिए. घोल एकदम चम्मच से गिराने की कन्सिस्टेन्सी का होना चाहिए. इतनी मात्रा का घोल तैयार करने में आधा कप से ज्यादा पानी का इस्तेमाल हुआ है.

बेसन के घोल को 2 से 3 मिनिट तक अच्छी तरह से फैंट लीजिए. इसके बाद, बैटर में सभी मसाले- हरी मिर्च का पेस्ट, अदरक का पेस्ट, नमक, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल दीजिए. सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लीजिए और बैटर को 10 मिनिट के लिए सैट होने के लिए रख दीजिए.

इसी दौरान, आलू छीलकर तैय़ार कर लीजिए और साथ ही गैस पर कढ़ाही में तेल गरम होने रख दीजिए. आलू को छीलने के बाद, इन्हें पतला काट लीजिए. आलू को बहुत ज्यादा मोटा या ज्यादा पतला मत काटिए.

पकौड़े तलिए
तेल गरम होने के बाद, एक-एक करके पतला कटा आलू उठाइए और बेसन में लपेटकर कढ़ाही में तलने डाल दीजिए. पकौड़े जैसे ही तैरकर ऊपर आ जाए, वैसे ही इन्हें पलट दीजिए और दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक मध्यम-धीमी आंच पर फ्राय कर लीजिए.

गोल्डन ब्राउन होने के बाद, पकौड़ों को नैपकिन पेपर बिछी प्लेट में निकाल लीजिए. सभी पकौड़ों को इसी प्रकार तलकर तैयार कर लीजिए.

आलू के पकौड़े बनकर तैयार हैं. स्वादिष्ट कुरकुरे पकौड़ों को टमैटो सॉस या हरे धनिये की चटनी के साथ गरम-गरम परोसिए और चाय या कॉफी के साथ लुत्फ उठाइए.

सुझाव

  • हरी मिर्च का पेस्ट न हो, तो आप 2 हरी मिर्च बारीक काटकर भी डाल सकते हैं.
  • आप अपने स्वादानुसार मिर्च कम या ज्यादा रख सकते हैं.
  • हरे धनिया के बजाय कसूरी मैथी का भी उपयोग किया जा सकता है. 
  • पकौड़ों को तेज आंच पर नही तलना चाहिए. इससे पकौड़े ऊपर से जल्दी सिक जाएंगे और अंदर से आलू कच्चे रह जाएंगे.
  • अगर आपको तेल से परहेज न हो, तो बेसन के बैटर में 1 पिंच बेकिंग सोडा भी डाल सकते हैं. इससे पकौड़े और भी ज्यादा कुरकुरे तैयार होते हैं. इसके अतिरिक्त, पकौड़ों को अधिक कुरकुरा बनाने के लिए, 1 कप बेसन में 2 टेबल स्पून चावल का आटा भी मिलाया जा सकता है.

Aloo Pakora Recipes - How to make Aloo Pakora

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 20 July, 2019 04:45:45 AM काजल

    comtext

  2. 27 May, 2018 04:47:13 PM Shahin

    Ed k lye kheer r.c.p.with milkmade please btaye

    • 28 May, 2018 12:13:52 AM NishaMadhulika

      Shahin जी, सुझाव के लिए धन्यवाद, दूध से बनी खीर तो आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं. मिल्क मेड से बनने वाली खीर मैं जल्द ही बनाने की कोशिश करुंगी.

  3. 14 May, 2018 07:36:34 PM Shahin

    Very esey r.c.p. thank you

    • 15 May, 2018 01:00:06 AM NishaMadhulika

      Shahin जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 15 April, 2018 03:12:54 AM Meenakshi Gupta

    Shahi paneer ki recepi bataye

  5. 29 July, 2017 03:16:03 AM Dilip

    मैदे की saloni की विधि बताइए please

  6. 30 June, 2017 09:35:05 PM umesh

    mustard oil me Bana skte h kya
    निशा: उमेश जी, बिलकुल बना सकते हैं.

  7. 09 June, 2017 08:41:07 PM meher

    Bazaar Jaisi pakodi kaise bnti h
    निशा: मेहर जी, आप इन्हें बनाएं आपको इनका स्वाद बहुत पसंद आएगा.

  8. 07 June, 2017 03:15:56 AM Matloob

    1 kilo aloo ke pakode kese banaye jayenge full hindi detail
    निशा: आप रेसिपी में दी हुई विधि के अनुसार आलू के पकौड़े बना सकते हैं. धन्यवाद.