मटर की कचौरी - Matar Kachori Recipe
- Nisha Madhulika |
- 8,43,322 times read
मटर की कचौरी बनाने में इतनी आसान हैं, कि जब भी चाहें आप तुरन्त बना कर अपने मेहमानों को खिला सकती हैं और घर में कभी भी जब आपका मन हो मटर की कचौरी बनाकर खा सकते हैं. तो आइये आज हम मटर की कचौरी बनाते हैं.
Read - Matar Kachori Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Matar Kachori
- गेहूं का आटा- 1 कप
- हरी मटर के दाने- ½ कप (दरदरी पिसी हुई)
- हरा धनिया- 1 से 2 टेबल स्पून
- तेल- 2 टेबल स्पून
- अमचूर पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम
- नमक- ½ छोटी चम्मच से ज्यादा या स्वादानुसार
- अदरक का टुकड़ा- ½ इंच (कद्दूकस किया हुआ)
- हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
- जीरा- ¼ छोटी चम्मच
- हींग- 1 पिंच
- धनिया पाउडर- ½ छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम
- सौंफ पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
- गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच से कम
- तेल- कचौरियां तलने के लिए
विधि - How to make Matar Kachori
आटे में आधा नमक और 2 टेबल स्पून तेल डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये. आधा कप पानी की सहायता से आटे को नरम गूथ लीजिये. आटे को ज्यादा मसलिए नही. गूंथे हुये आटे को सैट होने के लिये 15 से 20 मिनिट रख दीजिए.
इसी दौरान, कचौरी में भरने के लिये मटर की पिठ्ठी तैयार कर लेते हैं.
कढ़ाही में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिए. जीरा ब्राउन होने के बाद धनिया पाउडर, हरी मिर्च, अदरक, सौंफ पाउडर डालकर मसाले को थोड़ा सा भूनिये और पिसे हुये मटर डाल दीजिये. साथ ही नमक, अमचूर पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और हरा धनिया डाल दीजिए. इसे अच्छे से चलाते हुए 2 से 3 मिनिट भून लीजिए. कचौरियों में भरने के लिये पिठ्ठी तैयार है. पिट्ठी को प्लेट में निकाल लीजिए और थोड़ा सा ठंडा होने दीजिए.
कढ़ाही में कचौरियां तलने के लिये तेल डाल कर गरम कर लीजिए. हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर आटे से लोइयां तोड़ लीजिए. इतने आटे से 8 लोइयां बन जाती हैं. पिट्ठी को भी 8 भागों में बांट लीजिए. एक लोई उठाइए और इसे हाथ से ही बढ़ा लीजिए और बीच में गड्ढा बनाकर एक पिठ्ठी रख लीजिए और उंगलियों की सहायता से कचौरी को बन्द कर लीजिए. इस पिठ्ठी भरे गोले को हथेली से दबाकर चपटा कर लीजिए. इसे बेलन से 2 1/2 या 3 इंच के व्यास में बेल लीजिए. इसी तरह सारे आटे की कचौरी बेलकर तैयार करनी हैं और ये बेली हुई 3-4 कचौरियों को गरम तेल में डाल कर, धीमी और मीडियम आग पर पलट पलट कर कचौरियां ब्राउन होने तक तलिये. तली कचौरियां किसी प्लेट में नेपकिन पेपर बिछाकर निकाल लीजिये और दूसरी कचौरियां तलने के लिये कढ़ाही में डालिये. इसी तरह सारी कचौरियां तलकर तैयार कर लीजिये. एक बार की कचौरियां तलने में 5 से 6 मिनिट लग जाते हैं.
मटर की खस्ता कचौरियां तैयार हैं. गरमागरम कचौरियां, आलू की मसाले वाली सब्जी या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव
- कचौरी के आटे को ज्यादा मत मसलें, तभी कचौरियां खस्ता बनेंगी.
- आप चाहे, तो कचौरियों को बेलने की बजाय हाथ से ही बढ़ाकर बना सकते हैं.
- अगर हम सीधे बेलन से दबा कर बेलेंगे तो कचौरियां फटने का डर है.
Matar Kachori Recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Namastey Madam, I love your recipes. They’re simple yet lip smacking. I have tried Ragada, sabut masur dal etc... Today I tried your matar kachori recipe. Turned out awesome, my hubby loved it. Thank you so much for listing such beautiful recipe
I made matar kachoris with maida. My kachoris were made fuli hui but were oily. What could be the reason? I have guests on 8th so would appreciate if you can promptly answer. Would like to make that day
Arpana Sethi जी, अगर कचौरी को ठंडे तेल में तला जाए तो कचौरी तेल अधिक सोक कर लेती है. और कचोरी को अच्छे से स्टफ करके बंद न किया गया हो तो भी ये तेल सोक कर सकती है. इन बातों का ध्यान रखें और जब कचौरी को गरम तेल से तल कर बाहर निकाल रहें हों तो थोड़ी देर कल्छी को कढा़ई के किनारे पर रोक कर रखें उसके बाद निकालें और कचौरी को नेपकिन पेपर पर निकालें ऎसा करने से भी अतिरिक्त तेल हट जाता है.
Nice. Tasty kachori. Thanks.
बहुत बहुत धन्यवाद Uma
Thank you
बहुत बहुत धन्यवाद
madam main apki bahot badi fan hu.....aapka har video main dekhti hu aur vasihi recipi ghar par banake dhekti hu.....bahot bar to uska pachka ho jata hai ...meri galti ki vajaha se....lekin aap bhot achi traha se shikhati hai.....mam ek swal tha .....maine esi kachori banayi bilkul aapki traha ..wo fuli bhi ....lekin thandi hone ke bad wo naram ho gayi jaise hotel mai milti hai na waisi kadak nahi rahi...fir mera mood of ho gaya...isliye ap bataye ki kya karna chaihiye muze jo kachori kadak yani khasta rahe thandi hone ke bad ...plz tell mi
manjusha garud जी, कचौरी का आटा लगाते समय पर्याप्त घी या तेल डालिये और आटा चपाती के आटे की तरह मुलायम लगाइये, कचौरी को मीडियम और धीमी आग पर खस्ता होने तक तलें. कचौरी लम्बे समय तक खस्ता रहेगी.