पनीर गुझिया – Paneer Karanji Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,60,680 times read
छुट्टी के दिन नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाना है, तो आप ये स्वादिष्ट पनीर करंजी बनाइये, पनीर करंजी (Paneer Karanji) आपके बच्चों को और आपको बहुत पसन्द आयेंगी.
Read - Paneer Karanji Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Paneer Karanji
आटा लगाने के लिये
- मैदा - 200 ग्राम (2 कप)
- घी - 50 ग्राम ( एक चौथाई कप)
- नमक - स्वादानुसार (1/3 छोटी चम्मच)
- घी या तेल - तलने के लिये
पनीर की पिठ्ठी बनाइये - Pitthi for Paneer Karanji
- पनीर - 100 ग्राम (आधा कप कद्दूकस किया हुआ)
- घी - 1 छोटी चम्मच
- जीरा - एक चौथाई छोटी चम्मच
- अदरक - आधा इंच लम्बा टुकड़ा कद्दूकस कर लीजिये या आधा छोटी चम्मच पेस्ट
- हरी मटर के दाने - 2 टेबल स्पून
- नमक - स्वादानुसार (एक चौथाई छोटी चम्मच से कम)
- काली मिर्च - 2-3 पिंच
- काजू - 10-12 (एक काजू के 5-6 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)
- हरा धनियां - 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
विधि - How to make Paneer karanji
मैदा किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये, मैदा में घी और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लीजिये, पानी या दूध की सहायत से सख्त पूरी के आटे से भी थोड़ा सख्त आटा गूथिये. आटे को सैट होने के लिये 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये. पनीर करंजी के लिये आटा तैयार है.
पिठ्ठी बनाइये:
कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच घी डालकर गरम कीजिये, जीरा डालिये, जीरा हल्का सा भुनने पर, मटर के दाने डालिये, 1-2 मिनिट तक भूनिये. मटर के दाने भुनने के बाद, अदरक, पनीर, नमक, काली मिर्च, काजू के टुकड़े और हरा धनियां डालिये, सारी चीजों को अच्छी तरह मिलाइये. करंजी के लिये पनीर की पिठ्ठी तैयार है.
पनीर की पिठ्ठी को 20 भागों में बांट लीजिये.
पनीर करंजी बेल कर तैयार कीजिये
गूंथे गये आटे से 20 लोई तोड़ कर गोल करके पेड़े बना लीजिये. एक लोई को चकले पर रखिये, बेलन से 4 इंच के व्यास में पतला बेल लीजिये. बेली गई पूरी के ऊपर पिठ्ठी का एक भाग रखें और किनारों पर उंगली से पानी लगायें, पूरी को गुझिया के आकार में मोड़ कर किनारों को उंगलियों से दबा दीजिये, करंजी को उठाकर प्लेट में लगाइये, सारी लोई से सारी पनीर करंजी इसी तरह तैयार करके प्लेट में लगा दीजिये.
या करंजी के लिये बेली गई पूरी को, करंजी के सांचे में रखिये और पिठ्ठी का एक भाग पूरी के ऊपर डालिये, करंजी के किनारों पर उंगली से पानी लगाइये ताकि करंजी के किनारे अच्छी तरह चिपक जायं और करंजी तलते समय खुले नहीं. सांचे से मोड़ कर, करंजी को काटिये और प्लेट में लगाकर रख लीजिये.
सारी लोई से एक एक करके, बेल कर और सांचे पर रखकर, पिठ्ठी भरकर इसी तरह सारी करंजी तैयार करके, प्लेट में लगा कर रख लीजिये. अब हमें इन करंजी को तलना है.
करंजी तलिये:
कढाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में 3-4 करंजी डालिये, मध्यम और धीमी आग पर करंजी को पलट पलट कर, हल्का ब्राउन होने तक तल कर, प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल लीजिये. सारी करंजी इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.
गरमा गरम पनीर करंजी चटनी या सास के साथ परोसिये और खाइये.
सावधानियां:
पनीर करंजी को तलते समय आग धीमी ही रखें, करंजी कुरकुरी और स्वादिष्ट बनेंगी. तेज आग पर तली गई पनीर करंजी, मुलायम हो जायेंगी.
Paneer Karanji Recipe
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Nisha Ji is me panir ki jagh mava ya aalu mix kare to Kesi banegi Ku ki meri wife ko panir psnd nhi he me use sparaice dena chahta hu .Use gujiya be had psnd he .
निशा: हरीश जी, हमने पनीर गुजिया बनाई है. इसलिए पनीर का इस्तेमाल किया है. आप अपने स्वादानुसार स्टफिंग भरकर गुजिया बना सकते हैं. आप इसे बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए.
iske aata lagane me kitna pani se aata lagana hei plz bataiye
निशा: अलका, 1 कप आटा लगाने में 1/4 कप से थोड़ा अधिक पानी लग जाता है.
superb recipe! mam,bajar me milti he asi chips sikhaie
Nishaji thankyou very much for your samosa recipe.Now i am doing at home
nisha ji isme ghee kitna dalna hai??
निशा: हनी, प्लीज रैसिपी को पढ़ लीजिये, उसमें आटा लगाते समय 50 ग्राम तेल डालना है लिखा हुआ है, धन्यवाद.
Bahut acchi recipe hai
your all recipes are very good
bhot aachi recipe hai
hi nisha aunti aap kaisi ho aap ki wajah se maine kaafi taareef payi mere jiju ne mera naam hi recipee rakh diya hai thanks a lot for your co-operation due to you i have gained a good respect its all due to you keep it up and add flavours in life
why don't u try in masterchef 2 .