शहतूत का शर्बत - Shahtoot Sharbat Recipe | Mulberry Sharbat
- Nisha Madhulika |
- 1,80,776 times read
गर्मियां अभी अच्छी तरह से नहीं आई लेकिन बाजार में शहतूत (Shahtoot) मिलने लगे हैं. गर्मियों में शहतूत आपके दिमाग, और शरीर दोनों को चुस्त दुरुस्त रखता है. शहतूत के शर्बत (Shahtoot Sharbat) के तो क्या कहने!
यदि आपके शहर में शहतूत उपलब्ध हों तो इसका शर्बत अवश्य बनाईये. इसका शर्बत बनाना बहुत आसान है. ताजे ठंडे शहतूत के शर्बत को पीने के बाद आप रंग बिरंगी कोला के नकली पानी को भूल जायेंगे.
Read - Shahtoot Sharbat Recipe | Mulberry Sharbat Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Shahtoot Sharbat
- शहतूत - 200 ग्राम
- चीनी - 200 ग्राम
- पानी - 1.5
- नीबू - 1
- बर्फ के क्य़ूब्स - 1 ट्रे
विधि - How to make Shahtoot Sharbat
शहतूत की डंडिया तोड़कर साफ कर लीजिये और इसे शहतूत को अच्छी तरह से धो लीजिये,
शहतूत और चीनी मिलाकर मिक्सर में डालिये और बारीक पीस लीजिये.
पिसे हुये शहतूत के पेस्ट में पानी मिलाइये और छान लीजिये. नीबू का रस निचोड़ कर मिला दीजिये.
शहतूत का शरबत (Shahtoot Sharbat) तैयार है, शरबत को गिलासों में डालिये, बर्फ का क्रस डाल कर पीने के लिये दीजिये और पीजिये. 200 शहतूत से बने शर्बत को को 8 - 10 गिलास में भरा जा सकता है.
शहतूत के शरबत (Shahtoot Sharbat) को फ्रिज में रखकर आप दूसरे दिन तक परोस सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा तो यह है कि आप इसे एकदम ताजा ही परोसें.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Sahtoot ka Keya kahna
निशा: सुनील जी, धन्यवाद.
mulberry is my fevrat
Shahtoot kya hai
निशा: वाहिद जी, यह एक प्रकार का फल है.
shatoot ke kya kya fayde hai kuch hme bi bta do aap
send thest detail on my id
shahtoot ke kya- kya fayde h .or kya kya bnay ja shkate h
please aap banana shek ki bhi Recipe batae
nishaji,keep it up!!!!!!!
nisha ji,apki dishes ki hi tarah apki hindi pryog k bhi ham fida hai. ye ap hindi me kaise likhti hai.ham bhi aise hi likhna chahte hai
निशा: आप हिन्दी में कैफेहिन्दी यूनिकोड टायपिंग टूल डाउनलोड करके लिख सकते हैं.
nisha g hw can v preserve d sharbat for long period n wt abt d seeds of shehtoot dat creats loose motions?