बैगन करी - Baigan Masala curry Recipe

Brinjal Curry Recipe

बिना बीज वाले बैंगन को मेरीनेट करके बनी बैगन करी का जबाब नहीं. बैंगन के लिये करी अपने स्वाद के अनुसार बनाई जा सकती है, आज हम ये करी मूंगफली के दानों से बना रहे हैं, मूंगफली के दानों की तरी में तैरते नरम मुलायम बैगन का स्वाद आपको बहुत पसन्द आयेगा.

Read : Baigan Masala curry Recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Eggplant Curry

बैगन - 500 ग्राम ( बड़े बैगन, बिना बीज वाले)

बैगन को मैरीनेट करने के लिये मसाला

  • दही - 3 -4 टेबल स्पून
  • बेसन - 2 टेबल स्पून
  • नमक - 1/4 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
  • तेल - बैगन तलने के लिये

करी के लिये मसाला

  • टमाटर - 3-4
  • हरी मिर्च - 1 या 2
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • छिले मूंगफली दाना - 2 टेबल स्पून
  • ताजा दही -  1/4 कप
  • तेल - 2 - 3 टेबल स्पून
  • हींग - 1 पिंच
  • जीरा - आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  • नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  • गरम मसाला -   1/4  छोटी चम्मच
  • हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)

विधि - How to cook Baingan Curry

बैगन को धोइये, छीलिये और पानी में डुबा दीजिये.

बैगन को मैरीनेट करने के लिये मसाला तैयार कीजिये: एक प्याले में फैटा हुआ दही, बेसन, नमक और गरम मसाला निकालिये और अच्छी तरह मिला लीजिये. बैगन के चौकोर 1 1/2 इंच *1 1/2 (मध्यम आकार) के टुकड़े काट लीजिये. बैगन के टुकड़े मसाले में डाल कर अच्छी तरह मिला कर 15- 20 मिनिट के लिये रख दीजिये.

बैगन मेरीनेट हो गये हैं, अब हम इन्हैं तलेंगे,  कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में बैगन का एक एक टुकड़ा उठाकर डालिये, 6-7 टुकड़े या जितने टुकड़े तेल में एक बार में तले जा सकें डाल दीजिये, बैगन के टुकड़ों को मीडियम आग पर पलट पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तल कर प्लेट में निकाल लीजिये, सारे बैगन के टुकड़े इसी तरह तल कर प्लेट में निकाल लीजिये.

बैगन के लिये तरी तैयार करते हैं: टमाटर धोइये, बड़े टुकड़े में काट लीजिये, हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर धो लीजिये, अदरक छील कर धोइये, बड़े टुकड़े कर लीजिये. मूंगफली के भुने छिले दाने. सारी चीजें मिक्सर से एकदम बारीक पीस लीजिये.

बैगन के लिये तरी तैयार कीजिये: कढ़ाई में 2 -3 टेबल स्पून तेल बचा कर गरम कीजिये. आग बिलकुल धीमी रखिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा भुनने पर हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालिये और अब टमाटर मूंगफली दाने का पिसा हुआ मसाला डालिये, लाल मिर्च डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे. दही को फैट कर भुने मसाले में डालिये और चमचे से चलाते हुये, मसाले के ऊपर तेल तैरने तक भूनिये. मसाला भुनने के बाद तले हुये बैगन के टुकड़े डाल कर मिला दीजिये.

तरी को जितनी गाड़ी या पतली रखना चाहते हैं, उसके अनुसार(1 - 1 1/2 कप) पानी और नमक मिलाइये, तरी में उबाल आने तक चमचे से चलाते हुये पकाइये, गरम मसाला डालिये और अब सब्जी को ढककर, धीमी आग पर 5-6 मिनिट तक पकने दीजिये, सारे मसाले बैगन के अन्दर चले गये हैं, आग बन्द कर दीजिये. आधा कतरा हुआ हरा धनियां सब्जी में मिला दीजिये, बैगन करी तैयार है.

बैगन करी को प्याले में निकालिये, सब्जी के ऊपर हरा धनियां डालकर सजाइये. गरमा गरम बैगन करी चपाती, परांठे या चावल के साथ परोसिये और खाइये.

अगर आप प्याज पसन्द करते हैं, तब 1-2 प्याज छोटा छोटा काट लीजिये और जीरा भुन जाने के बाद तेल में प्याज डालकर गुलाबी होने तक भून लीजिये और अब क्रम से उसी तरह सारे मसाले डालकर बैगन तरी तैयार कर लीजिये.

  • 4-5 सदस्यों के लिये
  • समय - 50 मिनिट

Brinjal Curry Recipe video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 05 May, 2016 10:20:43 PM Shabbir hussain

    Wow nice receipe wakai Bohr testy hai thank uuu Nisha
    निशा: शब्बीर जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 11 March, 2016 02:57:08 AM Adv Shaikh beena

    Mam apki bahut sari recipe banaei bahut acchi recipes hai apki thanku so much mam may apki fan hu.
    निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 21 November, 2015 03:55:42 AM sameeksha

    awesome recipe, thanks mam
    निशा: समी़क्षा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 24 July, 2015 11:35:25 PM moni

    Mm dahi aur besan ko patla ya gadha mix karna he

     


    निशा: मोनी जी, इसके लिये गाढ़ा दही यूज करेंगे. प्लीज इसके लिये वीडियो अवश्य देखिये.

  5. 22 December, 2014 05:13:04 AM archana

    aap ka diya hua recipe bahut aacha hai

  6. 26 March, 2014 02:08:18 AM abhishek

    Dear nisha ji,Maine aapki 4-5 dishea banai bahut achchi lagi i like brinjal to maine baingan masala curry banane ko socha & i follow every step as you given but merination ke baad fry karte waqt sara layer nikal gaya maine besan bhi kam dala tha plz reply me asap.Thanks
    निशा: अभिशेक जी, बैगन के ऊपर बेसन की पतली पर्त हो तो ज्यादा अच्छा है, मोती परत होने से परत अलग हो जाती है.

  7. 07 July, 2013 09:55:27 AM anjly

    kya in bengano ko deep fry ki jagah microwave me grill kar sakte hai?
    निशा: अंजली जी हां इन्हैं ग्रिल किया जा सकता है.

  8. 04 July, 2013 12:05:12 AM sangeeta sarkar

    awesome par kya hum peanut ke jagah par coconut use kar sakte hai?
    निशा: संगीता, जी हां कोकोनट भी ले सकते हैं

  9. 13 June, 2013 05:18:39 AM khushboo parween

    nisa ji dahi methe hone chaheye ya khatti plz btaiyye mujhe ye recipe bnana h
    निशा: खुशबू, दही बहुत अधिक खट्टा न हो, कम खट्टा दही या ताजी जमा दही लिया जा सकता है.

  10. 07 March, 2013 03:39:20 PM AARZOO MIRZA

    nisha ji aap k kiya kahane aapki jitni tarif ki jaye utni hi kam hai mujhe bachpan se hi cooking me intrest hai but me computer center chalati hu is reason se busy rahati hu but aapki vajah se ek bar fir mera intrest cooking me ho gya or ajkal to takriban ek se do roz me me aapki hi recipe try karti hu THANK U VERY MUCH
    निशा: आरजू जी बहुत बहुत धन्यवाद.