कद्दू की बरफी – Kaddu ki Barfi Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,05,452 times read
कद्दू की सब्जी तो हम लोग अक्सर ही बनाते हैं और कभी क्भी कद्दू का हलवा भी. आइये आज हम कद्दू की बर्फी (Kaddu ki Burfi) बनायें.
कद्दू की बर्फी (Kaddu ki Burfi) हम नवरात्रि के व्रत (Navratri Var Recipes) या अन्य व्रत में फलाहार के रूप में भी ले सकते हैं. कद्दू की बर्फी बनाने के लिये कद्दू एकदम पका हुआ पीला होना चाहिये, तो
Read this recipe in English - Pumpkin Barfi Recipe
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kaddu ki Barfi
- कद्दू - 1 किग्रा.
- घी - 4 टेबल स्पून
- चीनी - 250 ग्राम
- मावा - 250 ग्राम (तोड़्कर बारीक कर लीजिये)
- बादाम - 15 छोटा छोटा काट लीजिये
- काजू - 15 ( एक काजू के 7-8 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)
- इलाइची - 6-7 (छील कर बारीक कूट लीजिये)
- पिस्ते - एक टेबल स्पून (बारीक कतरे हुये)
विधि - How to make Kaddu ki Burfi
कद्दू के बीज हटा कर छील लीजिये, धोइये और कद्दूकस कर लीजिये, कढ़ाई में बिना पानी डाले कद्दू डालिय, 2 टेबल स्पून घी भी डाल दीजिये, ढककर धीमी आग पर पकने रख दीजिये, थोड़ी देर में चमचे से चलाइये और फिर से ढक दीजिये. कद्दू को नरम होने तक पकने दीजिये.
नरम हुये कद्दू में चीनी डालकर पकाइये, चीनी के साथ मिलकर कद्दू से काफी मात्रा में पानी निकल आता है, थोड़ी थोड़ी देर में चमचे से चलाते रहिये, कद्दू तले में न लगे, इस तरह कद्दू से पानी बिलकुल खतम होने तक पका लीजिये.
बचा हुआ घी डालिये और कद्दू को अच्छी तरह भून लीजिये. भुने कद्दूचीनी में मावा और मेवे मिलाइये और चमचे से चलाते हुये तब तक पकाइये जब तक कि वह जमने वाली अवस्था में न आ जाय, इसके लिये उंगलियों से इस कद्दू के हलवे को चिपका कर देखिये वह उंगलियों से चिपकते हुये जमने सा लगता है. आग बन्द कर दीजिये और इलाइची पीस कर मिला दीजिये.
थाली में जरा सा घी लगाकर चिकना कीजिये और ये मिश्रण थाली में डालकर एकसार करके जमने रख दीजिये. 1 घंटे में कद्दू की बर्फी जमकर तैयार हो जाती है. बर्फी के ऊपर कतरे हुये बारीक पिस्ते डाल कर चिपका दीजिये. कद्दू की बर्फी को आप अपने मन पसन्द आकार में काटिये, परोसिये और खाइये.
बची हुई कद्दू की बर्फी (Kaddu ki Burfi) को एअर टाइट कन्टेनर में रखिये और फ्रिज में रखकर 7 दिन तक खाइये.
Tags
- vrat recipe
- maha shivratri vrat recipe
- falahari recipe
- navratri vrat recipe
- Navratri Recipes
- kaddu
- navratri vrat recipes
- pumpkin
Categories
Please rate this recipe:
thanks
बहुत बहुत धन्यवाद ankita
फुलगोभी बत मे खा सकते है या नही
निशा: अश्वनी जी, व्रत में फूल गोभी न खाये तो अच्छा है.
Hlo Mam Kaddu Ki barfi lyi asi milk vich v kaddu pa k pka skde aa Plz reply me
निशा: ओह हैरी मुझे आपका सवाल समझ नहीं आ रहा है.
Hello jmane ki kosis to ki but jani nai ..plz btaiye .
Agr hm kaddu ki barfi bnayge tho agr mawa na dal pye tho uske jagah pr kch aur dal skte h.. jisse hmari barfi ussi tarah bane
निशा: नेहा जी, मिल्क पाउडर डाल सकती हैं.
Ye barfi kitne logo k lie hai?
निशा: रश्मि जी, 6-7 लोगों के लिए रह सकती है.
Nisha ji ye mava kya hota he kahi makhane ko mava to nai kehte
nishagapki receipe bnaane ka trika mujhe behat psand h....thanku so much.....luv u di.
nisha ji hellomaine sitaphal ki barfi banayi taste me to bahut badiya bani lekin mai isko ache se jma nahi payi means pieces katte samay ache se nahi kate or chipchipi se hath me ayi , kha kami reh gyi hogi??? pls batye.
निशा: शिखाजी, मिश्रण को जमने वाली कनसिसटेन्सी तक पकाना होता है, थोड़ा कम पका हो तो बर्फी नहीं जमती.