हरा भरा पुलाव - Green Vegetable Pulao Recipes - Hara Bhara Pulao recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,03,842 times read
हरा वेज पुलाव आप अपने आने वाले महमानों के लिये या किसी पार्टी के लिये तैयार कर सकती है. हरा वेज पुलाव देखने में अत्यन्त सुन्दर और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनता है. आइये आज हम हरा वेज पुलाव (Green Pulav ) बनायें.
Read - Green Vegetable Pulao Recipes - Hara Bhara Pulao Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Green Pulav
- बासमती चावल - 200 ग्राम (एक कप) (आधा घंटे पानी में भीगे हुए)
- फ्रेंच बीन्स - 3/4 कप (कटी हुई)
- हरी मटर के दाने - 1/2 कप
- हरा धनिया - 100 ग्राम
- हरी मिर्च - 2
- घी या तेल - 3-4 टेबल स्पून
- काजू - 2-3 टेबल स्पून
- किशमिश - 2 टेबल स्पून
- बड़ी इलायची - 2
- काली मिर्च - 8-10
- दालचीनी - 1/2 इंच टुकड़ा
- लौंग - 2-3
- अदरक - 1 इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
- नींबू - 1
- जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
- नमक - 1.25 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि-How to make Green Pulav
हरा धनिया साफ कीजिये, मोटी डंडी निकाल कर हटा दीजिये. हरी मिर्च के डंठल तोड़ कर हटा दीजिये और दोंनो को थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सर से बारीक पीसकर पेस्ट बना लीजिये.
बड़ी इलायची छील लीजिए. लोंग, काली मिर्च, दालचीनी और इलाइची के दाने दरदरा कूट लीजिये.
काजू को 2 टुकड़ों में काट लीजिए.
माइक्रोवेव सेफ प्याला लीजिए. इसमें तेल डाल दीजिए. प्याले को माइक्रोवेव में रखकर 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिए. 1 मिनिट बाद, प्याले को निकालकर इसमें काजू डालकर मिक्स कर दीजिए और 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिए. काजू भुन जाएंगे.
प्याले से काजू निकाल लीजिए. प्याले में जीरा डालकर 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिए. जीरा भुन जाने के बाद, कुटा मसाला, अदरक, मटर और बीन्स डाल दीजिए और फिर से इसे 1 मिनिट माइक्रोवेव कीजिए.
1 मिनिट बाद, इसमें ग्रीन मसाला डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. इसे फिर से 1 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिए. मसाले को अच्छे से चला लीजिए और इसमें चावल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दीजिए. साथ ही नमक, दुगुना पानी यानीकि 2 कप पानी और नींबू का रस निचोड़कर डाल दीजिए. किशमिश भी डालकर मिक्स कर दीजिए. प्याले को ढककर माइक्रोवेव में रखिये 10 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिए.
इसके बाद, इसे चैक कीजिए. इसमें पानी दिख रहा है और चावल कम पके लगे, 5 मिनिट और माइक्रोवेव कर लीजिए.
चावल बनकर तैयार हैं. इसे ऎसे ही 10 मिनिट ढककर रखिए और उसके बाद सर्व कीजिए.
माइक्रोवेव में हरा भरा पुलाव बनकर तैयार है. इसे प्लेट में निकालिए और हरे धनिये और भुने हुए काजू से गार्निश कर लीजिए.
3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त
सुझाव
कुकर में पुलाव बनाते समय भी इसी तरह पहले बीन्स और मटर को लगातार चलाते हुए क्रन्ची होने तक पकाते. इसके बाद, इसमें हरा मसाला डालकर इसे 2 से 3 मिनिट भून लीजिए और कुकर में चावल डालकर 1 सीटी आने तक पका लीजिए. इसके बाद, आधा प्रैशर निकाल दीजिए.
Green Vegetable Pulao Recipe Video In Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Nice healthy
निशा: अब्दुल जी, धन्यवाद.
Nishaji yeh green pulao aksar banati hun.Bahut swadisht banta hai. Sabjiyan alag se sate karke main pulav ban jane ke baad mix karti hoon.fresh corn bhi dalti hoon.isse sabji ka taste crunchi lagta hai.thanks for your wonderful recipes
निशा: सोनिया जी, अपना अनुभव शेयर करने के लिए आपको भी हमारी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
Hi nishaji...Mujhe aapse puchna hai ki kya ham bina bhigoye chaval ka pulav bana sakte he? Jaise ki chawal ubalkar.or kya pulav me dahi dal sakye hai banate samay? Plz rpl
निशा: चैताली जी, बासमती को आधा घंटे भिगो लेने से ये जल्दी पकते हैं और खिले खिले बनते हैं, पुलाव में आप दही डाल सकते हैं.
Nice information de
निशा: कविता जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
hii muje apka ye green veg pulav bht pasnd aaya but ise microwave k bina nhi bana sakte kya plz help me muje use banana he bina microwave k mem
निशा: अमानत जी, आप इसे बिना माइक्रोवेव के कुकर में बना सकते हैं या किसी सादा भगोने में भी बना सकते हैं.
i like ur aam halwa
realy ur recipe was too good
nishaji thanks for this receip
Mere husband ko dhaniya pas and Nai hai .... To mam mai keise banau ..
निशा: अंशिका जी, आप ये वाला पुलाव अपने हजबैन्ड को बनाकर मत दीजिये, वेबसाइट पर बहुत सारे पुलाव की रेसिपी उपलब्ध है, सर्च बटन पर राइस पुलाव लिखकर ,पुलाव की वैराइटी देख सकती है और अपने मन पसन्द पुलाव को चुन कर बना सकती हैं.
Mujhe pulav ki vidhi bata de pls.
निशा: अनु जी वेबसाइट और मेरे चैनल पर बहुत सारे पुलाव की रेसिपी उपलब्ध हैं, सर्च बटन पर रेसिपी का नाम लिखकर रेसिपी सर्च कर सकते हैं.
Mamji namskar. Mam aap non-veg ki recipes bata sakti hai kya?
निशा: बिपन मैं नानवेज नहीं बनाती.