कटहल के बीज फ्राई – Kathal seeds Fry – Jack fruit Seeds Curry Recipe

image

पके हुये कटहल की सब्जी अधिक स्वादिष्ट नहीं बनती, लेकिन पके कटहल से निकाले गये बीज की सब्जी बड़ी स्वादिष्ट बनती है. कटहल के बीज सब्जी की दुकान पर अलग से ही मिल जाते है. कटहल के बीज आप सूखे फ्राई भी बना सकते है और चाहें तो ये आप तरी दार भी बना सकते हैं, आईये आज हम कटहल के बीज फ्राई सूखी सब्जी (Jackfruit Seeds Friy) बनायें.

Read : Kathal seeds Fry – Jack fruit Seeds Curry Recipe in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kathal Seeds Fry

  • कटहल के बीज - 250 ग्राम
  • तेल - 2-3 टेबल स्पून
  • हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • अमचूर  - 1/4 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम
  • हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
  • हींग - 1-2 पिंच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार 
  • हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई) या 1 छोटी चम्मच पेस्ट
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ) या 1 छोटी चम्मच पेस्ट

विधि - How to make fried Kathal seeds (Jackfruit Seeds Curry)

कटहल के बीज धोइये. कुकर में कटहल के बीज और एक कप पानी डालकर एक सीटी आने के बाद और 3 मिनिट तक धीमी गैस पर उबाल लीजिये. कुकर का प्रैशर खतम होने के बाद कुकर खोलिये. बीज को कुकर से निकाल लीजिए और ठंडा होने दीजिए. इसके बाद बीज के ऊपर के छिलके उतार दीजिये. कटहल के बीजों को 2 भाग करते हुए काट लीजिए. 

हरी मिर्च धोइये, डंठल तोड़िये और बारीक कतर लीजिये ( हरी मिर्च की जगह एक छोटी चम्मच चिल्ली पेस्ट भी डाल सकते हैं).

अदरक को छीलिये, धोइये, कद्दूकस कर लीजिये ( अदरक की जगह एक छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट भी  डाला जा सकता है)
Kathal Seeds Cury Recipe
कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में हींग, जीरा डालकर तड़काइये. इसके बाद, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हरी मिर्च और अदरक डालिये. मसाले को 1 मिनिट भूनिये और अब 1/4 कप पानी डालिये. इसके बाद, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर और नमक डालकर मिलाइये और मसाले को 2 मिनिट  तक धीमी आग पर उबलने दीजिये.  इस मसाले में कटहल के बीज डालकर अच्छी तरह चमचे से चलाते हुये 2 -3 मिनिट तक भूनते हुए पकाइए. आग बन्द कर दीजिये और कतरा हुआ हरा धनिया डाल कर सब्जी में मिला दीजिये.

कटहल के बीज फ्राइ सब्जी तैयार है.  सब्जी को प्याले में निकालिये, परांठे, चपाती या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये. इतनी सब्जी परिवार के 3 या 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त है. 

सुझाव

कटहल के बीज की सब्जी को अमचूर की जगह टमाटर के साथ इस तरह बना सकते हैं. टमाटर, अदरक, हरी मिर्च को पीस लीजिए. अगर प्याज पसंद करते हैं तो 1 प्याज को बारीक काट लीजिए और  प्याज को हल्का गुलाबी होने तक भूनिए. इसके बाद, पिसा टमाटर का मसाला डालकर बाकी मसाले उपरोक्त विधि के अनुसार डालकर सब्जी बना लीजिए.

Kathal Seeds Fry video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 14 July, 2017 12:30:47 AM Ritesh Kumar

    Kya yeh tari wali bhi ban jayegi agar banegi toh pls aap mujhe iski recipe mere email par bhej dijiye pls.....
    निशा: रितेश जी, इसमें मैने इसे टमाटर के साथ बनाने की विधि भी दी हुई है जिससे आप सब्जी को तरी वाली भी बना सकते हैं.

  2. 09 March, 2017 06:48:32 AM nabila

    Thanks nisha g.for this recipe. Aj hi bnai h mene.bht easy b h & testy b
    निशा: नबीला जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 28 February, 2017 06:57:50 PM Sunita

    Can't we use onions in this curry?
    निशा: सुनीता जी, हां आप प्याज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

  4. 04 July, 2014 05:27:34 AM meera singh

    thank u so much nisha mam you really made my day....its very tasty and so yummy........
    निशा: मीरा जी बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 24 May, 2014 06:12:29 AM rashmi

    Nishaji hum isme pyaz lasan daal sakte he ???
    निशा: रश्मी जी, हां अवश्य डाले जा सकते हैं.

  6. 31 August, 2012 10:08:27 PM dolly

    i made it. my husband like it very muchthanks

  7. 21 June, 2012 08:10:42 PM aashu rathour

    yaar fried momos ki recpes dedo

  8. 26 May, 2012 06:17:25 PM Chellam

    Nisha ji, I do not have a cooker, can the Jack fruit seeds be cooked in a regular pot with water and for how long should it be cooked? Thanks
    निशा:
    चैलाम, आप इन्हैं बिना कुकर के भी उबाल सकते हैं, इस तरह इन्हैं उबलने में 20 - 30 मिनिट तक लग सकते हैं, आप बीच बीच में चैक करते रहें, नरम हो जाय गैस बन्द कर दीजिये, धन्यवाद.

  9. 24 May, 2012 04:09:17 PM kamal

    good receipe

  10. 17 July, 2011 03:28:58 PM Nilu

    Hi Nishaji iam always see your recipe in your web-site many time iam trying and know its very teasty mind blowing thank u