सब्जियों के लिये विभिन्न तरी - How to make various Gravy for Curry Recipes
- Nisha Madhulika |
- 4,59,095 times read
तरी वाली सब्जियां रोजाना हम सभी की किचन में बनती है और ये तो हम सब चाहते हैं कि रोजाना एक ही स्वाद वाली सब्जी न मिले, सब्जी की तरी को आप अलग अलग तरीके से बनाकर उसके स्वाद और सुगन्ध को अलग अलग बना सकते हैं.
Read this recipe in English - How to Make Various Gravy for Curry Recipes
तरी को आप अपनी पसन्द से कोई भी चीज मिला कर उसकी खुशबू और महक बदल बदल सकते हैं. तरी बनाने के लिये हम इन चीजों का प्रयोग करते हैं, टमाटर, मक्खन, मलाई, काजू, खसखस, नारियल, मूंगफली के दाने, तिल और प्याज. तरी को गाड़ा करने के लिये बेसन, एरोरूट या कार्नफ्लोर का प्रयोग किया जाता है. एसा भी नहीं हैं कि आप सब्जी की तरी इतनी ही चीजों के साथ बनायें ये तो आप अपने स्वाद और अपनी कल्पना के अनुसार बदल कर भी बना सकते हैं, लौकी या शिमला मिर्च, पालक इन सब्जियों को भी पीस कर आप तरी तैयार कर सकते हैं. तरी में आप हल्की सी मिठास के लिये 1 छोटी चम्मच शहद या आधा छोटी चम्मच चीनी भी डाल सकते हैं. तो आइये देखते हैं ये तरी बनाना.
टमाटर की तरी - Tomato Tari
टमाटर की तरी सभी लोग जो तेल और घी कम खाते हैं वे भी बड़े स्वाद से खा सकते हैं. इस तरी में आप आलू, अरबी, गोभी, बैगन, मटर, परवल, लौकी, कोफ्ते इत्यादि की सब्जी बना सकते हैं.
टमाटर की तरी के लिय सामग्री. - Ingredients for Totato Tari
- टमाटर - 3-4 मीडियम आकार के
- हरीमिर्च - 1- 2
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- तेल(रिफाइन्ड) - 1-2 टेबल स्पून
- हींग - 1 पिंच
- जीरा - एक चौथाई छोटी चम्मच
- साबुत गरम मसाला - (लोंग 3, काली मिर्च -4,बड़ी इलाइची -1) यदि आप चाहें
- हल्दी पाउडर -एक चौथाई छोटी चम्मच
- लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- हरा धनियां - 1 टेबल स्पून(बारीक कतरा हुआ)
- गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
टमाटर की तरी कैसे बनायें: How to make Tomato Tari
टमाटर, हरी मिर्च, अदरक पीस लीजिये, इस तरी में अगर आप मूंगफली के दाने डालना चाहते हैं तब 1 टेबल स्पून छिले हुये मूंगफली के दाने भी इसी पेस्ट के साथ पीस लीजिये, या आप नारियल फ्लेवर चाहते हैं तो इस पेस्ट के साथ टुकड़े किये हुये कच्चा नारियल एक टेबल स्पून डाल कर बारीक पीस लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में (धीमी आग पर) हींग और जीरा डालिये, जीरा भूनने पर हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालिये और इसके बाद टमाटर का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल दिखाई न देने लगे. सब्जी की तरी के लिये हमारा यह मसाला तैयार हो गया है.
अब इस मसाले में आप जो सब्जी बनाना चाहते है, जैसे उबले हुये आलू या रोस्टेड आलू, हाफ बोइल फूल गोभी या तला हुआ फूल गोभी, तले हुये बैगन, तली हुई अरबी इत्यादि, किसी भी सब्जी को डाल कर मिला दीजिये, सब्जी को जितना गाड़ा या पतला रखना चाहते है उतना पानी मिला दीजिये, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला भी डाल कर मिलाइये, 3-4 मिनिट सब्जी को उबलने दीजिये, गैस फ्लेम बन्द करने के बाद हरा धनियां भी मिला दीजिये, आपकी तरी वाली सब्जी और वह भी बहुत स्वादिष्ट बिना अधिक चिकनाई के तैयार है.
इस तरह हम कोई भी सब्जी बोइल, हाफ बोइल, भाप में पका कर, ओवन में रोस्ट करके या तल कर पका लेते हैं और तरी बना कर मिला देते हैं, एक स्वादिष्ट खूशबूदार सब्जी तैयार हो जाती हैं.
दाल को भी अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिये इसी तरह टमाटर का मसाला तैयार करके मिला दीजिये इसमें बेसन या मूंगफली इत्यादि जो हम तरी को गाड़ा करने के लिये डालते हैं वे नहीं डालेंगे, लेकिन अगर आप नारियल का स्वाद पसन्द करते हैं तो दाल में नारियल को भी टमाटर के साथ पीस कर डालिये.
जो लोग प्याज खाना पसन्द करते हैं वे तेल में सबसे पहले प्याज भून लेंगे और फिर टमाटर का मसाला डाल कर भूनेंगे और उपरोक्त तरीके से तरी तैयार कर लेंगे.
ये सब्जी को आप डाइरेक्ट कुकर में भी बना सकते हैं, डाइरैक्ट कुकर में सब्जी बनाने के लिये: सब्जी जो बनानी है उसे काट कर तैयार कर लीजिये, कुकर में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डालिये, जीरा भूनने पर हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डालिये और इसके बाद टमाटर, हरीमिर्च ,अदरल का पेस्ट डाल कर मसाले को तब तक भूनिये जब तक कि मसाले के ऊपर तेल दिखाई न देने लगे, इस भुने हुये मसाले में सब्जी या दाल जो भी आप बना रहे हैं डाल कर 2 मिनिट तक भूनिये, आवश्यकतानुसार पानी, नमक, लाल मिर्च मिलाइये, कुकर बन्द कीजिये, एक सीटी में सब्जी बनकर तैयार हो जाती है. कुकर खुलने पर सब्जी में गरम मसाला और हरा धनियां मिला दीजिये, हो गई सब्जी तैयार.
टमाटर की तरी में तेल घी बहुत ही कम लगता है, तरी को गाड़ा करने के लिये एक टेबल सपून बेसन, कार्न फ्लोर या मूंगफली के दाने पीस कर कुछ भी डालिये, आप ज्यादा चिकनाई खाने से परहेज करते है तो यह तरी आप किसी भी कोफ्ते की सब्जी में भी बना सकते हैं.
दही की तरी - Curd Tari
यह तरी बड़ी आसानी से बन जाती है, ये तरी आलू, अरबी, कोफ्ते और दाल का करारा बनाने के लिये प्रयोग में लाई जाती है. दही की तरी बनाने के लिये भी अधिक तेल का प्रयोग नहीं किया जाता.
दही की तरी बनाने के लिये सामग्री - Ingredients for Curd Tari
- दही - 200 ग्राम
- तेल - 1-2 टेबल स्पून
- हींग - 1-2 पिंच
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- हल्दी पाउडर - आधा छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
- बेसन - 2 छोटी चम्मच
- अदरक - एक इंच लम्बा टुकड़ा या एक छोटी चम्मच पेस्ट
- हरी मिर्च - 2-4 (बारीक कतरी हुई)
- लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- नमक - 3/4 छोटी चम्मच
- गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
- हरा धनियां - कतरा हुआ एक टेबल स्पून
विधि
दही को आप टमाटर की जगह सब्जी में खटास लाने के लिये भी प्रयोग कर सकते हैं.
दही को मथ लीजिये और दही के बराबर ही पानी मिला कर मठ्ठा बना लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में हींग और जीरा डाल कर तड़काइये, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, अदरक पेस्ट, हरी मिर्च और बेसन डाल कर भूनिये महक आने पर या बेसन का कलर बदलने पर दही का मठ्ठा इस मसाले में डालिये और चमचे से चलाते हुये तब तक पकाइये जब तक उसमें उबाल न आ जाये, इस तरी में नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला डालिये, कोफ्ते डाल कर उबाल आने दीजिये. दही वाली तरी की सब्जी तैयार है.
इस तरी में अगर उबाले हुये आलू और अरबी डाल दिये जाय तो आलू और अरबी के रसेदार सब्जी तैयार हो जायेगी, तरी को आप अपने अनुसार पतला या गाड़ा बना सकते हैं.
मक्खन मलाई की तरी -Butter Malai Tari
मक्खन मलाई की तरी पनीर की सब्जी के लिये, मटर पनीर, पनीर पसन्दा, मलाई कोप्ता इत्यादि के लिये तैयार कीजिये.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Butter Malai Tari
- मलाई या क्रीम - आधा कप
- मक्खन - 2 टेबल स्पून
- टमाटर - 2 -3
- हरी मिर्च - 1-2
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- तेल या घी - 1-2 टेबल स्पून
- हल्दी - एक चौथाई छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)
- धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- नमक - स्वादानुसार (3/4 चौथाई छोटी चम्मच)
- गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- हरा धनियां - बारीक कतरा हुआ(एक टेबल स्पून)
विधि
टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को बारीक पीस लीजिये.
कढाई में तेल या घी डालिये. जीरा, हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालकर भूनिये. टमाटर, हरीमिर्च का पेस्ट डालिये और भूनिये. मसाला जब दाने दार हो जाय तो मलाई और मक्खन भी डाल दीजिये. मसाले को चमचे से चलाते हुये भूनिये, मसाले में उबाल आने पर अपने अनुसार तरी जितनी पतली या गाड़ी रखनी है उतना पानी मिला दीजिये. नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला भी मिला दीजिये. मक्खन मलाई की तरी तैयार है.
अब आपको जो भी कोफ्ते या पनीर डालना है डाल दीजिये, 1-2 मिनिट पकने के बाद, आग बन्द कर दीजिये. मक्खन मलाई की तरी के साथ पनीर की सब्जी तैयार है, हरा धनियां डाल कर सब्जी को सजाइये.
काजू और खसखस की तरी - Kaju Khaskhas Tari
ये तरी आप मटर पनीर, शाही पनीर या कोफ्ते के लिये बनाइये. आप यहां तरी के लिये अकेले काजू भी ले सकते हैं और सिर्फ खसखस लेकर भी तरी बनाई जा सकती है. काजू और खसखस दोनों को एक साथ डाल कर भी तरी बनाई जा सकती है. आप चाहें तो इस तरी में तरबूजे और खरबूजे के बीज भी डाल सकते हैं, ये बीज भी भिगो कर, काजू या खसखस के साथ बारीक पीस कर प्रयोग में लाये जाते हैं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Kaju Khaskhas Tari
- काजू - 50 ग्राम (2 टेबल स्पून)
- खसखस - 50 ग्राम (2 टेबल स्पून)
- टमाटर - 2 -3
- हरी मिर्च - 1-2
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
- तेल या घी - 2-4 टेबल स्पून
- हल्दी - एक चौथाई छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)
- धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- नमक - स्वादानुसार (3/4 चौथाई छोटी चम्मच)
- गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- हरा धनियां - बारीक कतरा हुआ(एक टेबल स्पून)
विधि
काजू और खसखस को धो कर अलग अलग पानी में आधा घंटे के लिये भिगो दीजिये. अतिरिक्त पानी निकाल कर बारीक पीस लीजिये, पेस्ट को निकाल कर किसी प्याले में रख लीजिये.
टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को भी बारीक पीस लीजिये.
कढाई में तेल या घी डाल कर गरम कीजिये. जीरा, हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालकर भूनिये. टमाटर, हरीमिर्च का पेस्ट डालिये और टमाटर पकने तक भूनिये. काजू और खसखस का पेस्ट डालिये और अब मसाले को दाने दार होने तक भून लीजिये. अपने अनुसार तरी को जितना पतला रखना चाहते है उतना पानी मिला दीजिये, नमक, लाल मिर्च और गरम मसाला भी मिला दीजिये. उबाल आने के 1-2 मिनिट में ये खाजू खसखस की तरी तैयार, आप इसमें पनीर या कोफ्ते जो भी डालिये उसकी सब्जी काजू खसखस तरी के साथ तैयार है.
नोट:
इन तरी में आप प्याज लहसन डालने चाहते हैं तब तेल गरम होने पर 1 छोटी चम्मच लहसन का पेस्ट और 1- 2 प्याज का पेस्ट भून लीजिये, इसके बाद टमाटर का मसाला या काजू खसखस का मसाला डालिये, भूनिये और तरी तैयार कर लीजिये.
अगर आप दही की तरी बना रहे तो प्याज या लहसन मत डालिये.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Lahsun and pyaj kab dale?
अनील जी, जब आप जीरा भून लें तब प्याज लहसुन को डाल कर हल्का सा भूनें और उपरोक्त विधि द्वारा बना लीजिए.
how can we make Tandur Roti or Nan in Home
निशा: चितरंजन जी, मेरे वेबसाइट और चैनल पर नान बनाने की रेसिपी उपलब्ध हैं उन्हैं आप देख सकते हैं.
Nisha ji.your recipes are really simple and easy to make.thank u so much
निशा: अनीता जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Hello mam, ur gravy recipes r suprb ......i want to give a little suggestion here if u dnt mind ...if firstly we fry onion ,tamato , green chilies ,ginger etc...and after little cooling we grind this ...den again fry dis ...we get a fantastic taste .... Perhaps u also 9 dis mam
निशा: नैन्सी जी, आप सही कह रही हैं इस तरीके से भी ग्रेवी बनाई जा सकती है. सुझाव के लिए धन्यवाद.
Can I store for 6 monthCan I store 6 month
निशा: सुधाकर जी, ये सभी ग्रेवी आप ताजा ही उपयोग में ला सकते हैं.
Rakthabandan speshl dish
निशा: राहिनी जी, आप मेरी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर स्पैशल डे के लिए बनाई जाने वाली बहुत सी रेसिपी देख सकती हैं. जल्द ही मैं राखी पर कुछ और नई रेसिपी अपलोड करूंगी.
dahi tari me besan ki maatra kya honi chahiye 250 gram dahi me desan kitna dale...aur Nisha ji gravy bohot khatti ho rahi khatta kam kese kare ye v batayen plz
निशा: संदीप जी, 2-3 छोटी चम्मच बेसन ले लीजिए. ताजी दही का उपयोग कीजिए.
good morning maan, dahi wali gravy banayi, pr lagta hai jaise dahi fat gayi, means bahut hi patli tari ho gayi. kya reason hai maam, pls bataye
निशा: जितेन्द्र जी, ग्रेवी में नमक सबसे बाद में ही डालना है अगर नमक पहले डाल देंगे तो ग्रेवी फट सकती है. ग्रेवी को लगातार चलाते हुए पकाएं तो ग्रेवी फटती नहीं है.
Namaste nisha ji20 logon ke liye bina pyaz ki gravy banane ke liye kitne tamatar dale aur gravy thick karne ke liye aur kya option hai
निशा: साक्षी जी, हम घर में 4 लोंगों के लिये सब्जी बनाते हैं जिसमे लगभग 200 ग्राम टमाटर यूज करते हैं, तो इसी हिसाब से 20 लोंगो के लिये 1.25 कि.-1.5 कि. टमाटर की मात्रा ले सकते हैं.