मैथी मटर मलाई – Methi Matar Malai recipe

हल्की ठंड शुरू होने के साथ बाजार मे ताजी मैथी मिलने लग गई है, मैथी दो तरह की मिलती है. छोटे पत्तों वाली और बड़े पत्तों वाली. अपेक्षाकृत थोड़े छोटे पत्ते वाली मैथी में बड़े पत्ते वाली मैथी से अधिक महक और स्वाद होता है.

मैथी (Green fenugreek) से आप अन्य सब्जियों के अलावा मैथी के परांठे (Methi Paratha Recipe), मेथी की पूरी (Methi Poori Recipe), मैथी पुलाव (Methi Pulao) तो बना ही सकतीं है लेकिन मैथी मटर मलाई करी  (Methi Matar Malai Curry) का सबसे अलग लाज़बाब स्वाद तो आप सिर्फ खाने पर ही जान सकते हैं. आइये आज हम मैथी मटर मलाई (Methi Matar Malai Curry) बनायें.

Read - Methi Matar Malai recipe In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Methi Matar Malai recipe

  • हरी मैथी - 250 ग्राम (बारीक कटी हुई एक कप)
  • हरे मटर के दाने - आधा कप
  • क्रीम - आधा कप
  • घी या तेल - 2 टेबल स्पून
  • जीरा  या जीरा पाउडर- आधा छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • टमाटर - 3 मीडियम आकार के
  • अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा
  • हरी मिर्च - 1-2
  • काजू - 12
  • चीनी - 1/2 छोटी चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से आधी
  • धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
  • हींग - 1 पिंच
  • गरम मसाला - दाल चीनी - 1/2 इंच टुकड़ा, काली मिर्च - 6-7, बड़ी इलाइची - 2, लोंग

विधि - How to cook methi matar malai recipe

मैथी से पत्तिया तोड़ कर 2 बार साफ पानी से धो कर, थाली में तिरछा करके रख दीजिये ताकि मैथी से पानी निकल जाय.  धुली हुई पत्तियों को बारीक कतर लीजिये.

हरी ताजा मटर के दाने ले लीजिये या सफल मटर के दाने धो लीजिये.

टमाटर धोइये, काटिये, हरी मिर्च के डंठल तोड़िये, अदरक को छीलिये, धोइये, काटिये और काजू सहित इन सब को बारीक पीस लीजिये. 

इलाइची छील कर, सारे साबुत गरम मसाले दरदरे कूट कर तैयार कर लीजिये.

किसी बर्तन में आधा कप पानी कतरी हुई मैथी और मटर के दाने डाल कर गैस फ्लेम पर उबलने रखिये, उबाल आने के बाद 5 मिनिट धीमी गैस फ्लेम पर या मटर के दाने नरम होने तक पका लीजिये.


कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, हींग और जीरा डाल कर तड़काइये, धनियां पाउडर और पिसा हुआ मसाला, लाल मिर्च पाउडर डालिये, मसाले को दाने दार होने तक भूनिये, क्रीम डालिये और 2-3 मिनिट तक भूनिये, गरम मसाला डाल कर मिला दीजिये.  उबाली हुई मैथी और मटर मिलाइये, नमक और चीनी  मिलाइये.  सब्जी को जितना गाड़ा या पतला रखना चाहते है उसके अनुसार पानी डालिये एक उबाल आने तक पकाइये, मैथी मटर मलाई  (Methi Matar Malai Curry)  तैयार है.

सब्जी को प्याले में निकालिये, गरमा गरम मैथी मटर मलाई सब्जी  (Methi Matar Malai Curry)  नान, चपाती, परांठे या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

  • समय: 25 मिनट
  • चार सदस्यों के लिये

Methi Matar Malai recipe video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 08 December, 2019 06:50:09 AM Priyanka

    Your all recepies are too yummy mam....

  2. 05 August, 2018 07:43:05 PM Bhavika Jain

    Hi Nisha Aunty, This recipe looks delicious. Thank you for sharing. Can you please tell me how many cups of methi leaves or chopped methi leaves have you used ? We dont get in grams in USA. Thanks for your help !!

    • 06 August, 2018 01:06:48 AM NishaMadhulika

      Bhavika Jain एक कप बारीक कटी हुई मेथी का उपयोग करना है.

  3. 07 January, 2018 06:57:22 PM Shikha

    Nisha ji,Thanks a lotfor the delicious recipe. Tried it today in US winters and everyone loved it at home. Your recipes are really simple and give a homely feeling.Thanks once again !!
    निशा: शिखा जी, अपने अनुभव हमारे साथ बांटने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. मुझे खुशी है कि आपने ये रेसिपी बनाई और सभी को पसंद आई, आप इसी तरह हमारे साथ बनी रहें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करती रहें.

  4. 29 December, 2017 10:21:03 PM Akanksha

    Thanks mam for this recipe.. taste is awsm.. mere husband ko bohot pasand aai... I can't imagine ki methi aise bhi ban sakti hai... Aap mere kitchen guru hain apki wajah se sb log mere khane ko bohot pasand krte hain..Thanks once again
    निशा: अकांक्षा जी, आपके इन प्यार भरे शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मेरी ओर से आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं.

  5. 23 December, 2017 08:02:11 AM vinitatiwari8359@gmail.com

    Very clear n easy recipe I'll must try it thanks a lot for sharing
    निशा: विनीता जी, बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.

  6. 15 December, 2017 05:37:18 AM manisha joshi

    i really love your recipes ..
    निशा: मनीषा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  7. 04 December, 2017 10:35:54 PM Anisha rathi

    Hello nisha aunty I love ur recipe..... i made this seriouslly its superb...... thank you for this website..
    निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 02 December, 2017 05:12:11 PM Shalini

    Hello Nisha ji , your all recipes is too good . My all family members loved that taste
    निशा: शालिनी जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  9. 09 September, 2017 10:18:43 PM mita ramaiya

    can we use milk instead of cream.
    निशा: मीता जी हां किया जा सकता है और मलाई का यूज भी किया जा सकता है.