भरवां बैगन - Bharwan Baingan Recipe - Stuffed Eggplant recipe

Stuffed Brinjal Fry

भरवां सब्जियां तो स्वाद में लाजबाब होती हीं है. बैगन जो लोग नहीं खाते वह भी भरवां बैंगन (Stuffed Brinjals) बड़े चाव से खाते हैं.

इसे कई तरह से बनाया जाता है.  कुछ तरीकों में भरवां बैंगन (Stuffed Eggplant Recipe) के अन्दर मूंगफली भरकर भी बनाया जाता है.  उत्तर भारत में इसे निम्न प्रकार से बनाया जाता है.  आइये आज हम भरवां बैगन (Stuffed Eggplant Fry) बनाते हैं.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Stuffed Brinjal Fry

  • बैगन - 300 ग्राम (8 से 9)
  • सरसों का तेल - 3 से 4 टेबल स्पून
  • हरा धनिया - 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • हल्दी पाउडर - 1/3 छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/3 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 2 छोटी चम्मच
  • सौंफ पाउडर - 2 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
  • जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
  • हींग - 1 पिंच
  • अदरक - 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • अमचूर - 1/2 छोटी चम्मच

विधि - How to make Stuffed Brinjal Fry

भरवां बैंगन के लिए छोटे आकार के बैंगन लीजिए. बैगन को अच्छी तरह पानी से धो लीजिये.

stuffed_brinjal2_867902721.jpg

एक प्लेट में नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, अमचूर पाउडर, हरी मिर्च और अदरक डाल लीजिए. सभी को अच्छी तरह मिला लीजिये. बैगन में मसाला भरने के लिये तैयार है.

बैगन के डंठल निकाल कर, डंठल की ओर से 4 भाग करते हुए इस तरह से काटिए कि निचला भाग जुड़ा रहे. मसाला चम्मच की सहायता से कटे हुये बैगन में भर लीजिये और बैंगन को अच्छे से दबाकर रख दीजिए. सारे बैंगन इसी तरह से भरकर तैयार कर लीजिए. 

पैन में तेल डालकर गरम कीजिये. गरम तेल में जीरा डाल दीजिये और जीरा तड़कने पर हींग डलकर मसाला चलाइए . इसके बाद, एक एक करके  बैंगन तेल में लगा दीजिये और बचा हुआ मसाला भी बैंगन के ऊपर डाल दीजिए. पैन को ढककर बैंगन को धीमी गैस पर 4 से 5 मिनिट पकने दीजिये.

5 मिनिट बाद, बैंगन को चैक कीजिए. निचली सतह से सिकने पर इन्हें पलट दीजिए.  इन्हें फिर से ढककर 5 मिनिट धीमी आग पर पकने दीजिए. इसके बाद, इन्हें चैक कीजिए और पलट कर उस साइड कर दीजिए जिस साइड से ये पके नही है. इन्हें 3 मिनिट के लिए ढक दीजिए और फिर चैक कीजिए. 

बैंगन को कलछी से दबाकर देखिए, बैंगन एकदम नरम है. बैंगन बनकर तैयार है.  बैंगन को प्याले में निकाल लीजिए और हरा धनिया डाल कर सजाइये. 

भरवां बैगन तैयार है. इन स्वादिष्ट बैंगन को परांठे, चपाती या चावल किसी के साथ परोसिये और खाइये.

3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त

सुझाव

भरवां सब्जियों में तेल और मसाले ज्यादा ही लगते हैं, तभी ये स्वादिष्ट बनते हैं.

 

Stuffed Eggplant Recipe Video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 10 June, 2022 07:13:13 AM Shipra Singh

    I made it for the 1st time the same way, included Bhindi and Potato too and everybody loved it to the core. It tasted more like Tawa fried vegs. So, the appreciation goes to you. Thank you!

  2. 31 January, 2019 10:26:33 PM Pinki

    Excellent

    • 01 February, 2019 01:42:20 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Pinki

  3. 13 June, 2018 07:52:25 PM

    हमे यह रेसिपी बहुत अच्छी लगी

    • 14 June, 2018 03:56:17 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद

  4. 23 April, 2018 03:58:44 AM Anshu Panday

    Nice mujhe accha laga

    • 23 April, 2018 05:14:04 AM NishaMadhulika

      Anshu Panday जी, मुझे खुशी है की आपको रेसिपी पसंद आई. बहुत बहुत धन्यवाद आपका.

  5. 21 April, 2018 04:23:59 AM Pavitra Yadav

    Mouth watering

    • 21 April, 2018 05:20:09 AM NishaMadhulika

      बहुत बहुत धन्यवाद Pavitra Yadav

  6. 19 December, 2017 04:18:32 AM Neetu

    क्या इसको छिलके के साथ ही खाना है..??या केवल अंदर का भुना हुआ भाग ही खाया जाता है..??
    निशा: नीतू जी, इसे आप छिलके के साथ ही खाएं.