बेसन का हलवा । Besan Halwa Recipe | How to make Non Sticky Besan Halwa
- Nisha Madhulika |
- 2,59,443 times read
बेहद आसानी और जल्दी से बन जाने वाला स्वाद से परिपूर्ण बेसन का हलवा,. जब भी कुछ मीठा खाने का मन करे, तब इसे फटाफट बनाएं और मज़े से खाएं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Besan Halwa
- बेसन - 1 कप (100 ग्राम)
- घी - ½ कप (100 ग्राम)
- चीनी - ½ कप (100 ग्राम)
- दूध - 2 कप (400 मि. ली).
- बादाम - 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
- काजू - 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
- पिस्ते- 10 से 12 (बारीक कटे हुए)
- इलायची - 6 से 7 (पाउडर)
विधि - How to make Non Sticky Besan Halwa
हलवा बनाने के लिए पैन गरम कीजिए. 2 टेबल स्पून घी बचाकर बाकी घी पैन में डाल दीजिए. घी के हल्के से गरम होने पर पैन में बेसन डाल दीजिए और मध्यम आंच पर बेसन को लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए. बेसन से अच्छी खुश्बू आने और इसका रंग बदलने तथा इससे घी अलग होने के बाद भी इसे थोड़ी देर और भून लीजिए. बेसन को भुनने में 15 मिनिट लग गये हैं.
बेसन में चीनी डालकर इसे लगातार चलाते हुए 2 से 4 मिनिट और भून लीजिए. इस तरह से चीनी डालकर हलवे के साथ भूनने से बेसन के हलवे का रंग बहुत अच्छा आता है. मिनिट बाद, गैस धीमी करके बेसन में दूध डालकर इसे मिलाते जाइए. धीमी आग पर इसे चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लीजिए. इसमें पड़ने वाली गुठलियां खत्म हो जानी चाहिए.
हलवे के गाढ़ा होने पर इसमें बारीक कटे थोड़े से मेवे- काजू और बादाम डाल दीजिए. साथ ही इलायची पाउडर भी डालकर मिक्स कर दीजिए. इसमें 2 छोटी चम्मच घी डालकर मिला दीजिए. इससे हलवे के स्वाद में बढ़ोत्तरी हो जाती है.
हलवे को प्लेट में निकाल लीजिए. हलवे के ऊपर बचा हुआ घी डाल दीजिए. हलवे के ऊपर तैरता हुआ घी स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही दिखने में बहुत अच्छा भी लगता है. हलवे को बादाम, काजू और पिस्ता कतरन डालकर गार्निश कर दीजिए.
बेसन का स्वादिष्ट हलवा तैयार है. इतना बेसन का हलवा परिवार के 3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त है. बेसन के हलवे को फ्रिज में रखकर पूरे 7 दिन तक खाया जा सकता है.
सुझाव
- दूध की जगह हलवे को सिर्फ पानी या आधा दूध और आधा पानी से भी बना सकते हैं.
- बेसन को भूनते समय इसे लगातार चलाएं और दूध डालकर बेसन को मिक्स करते समय भी लगातार चलाते हुए पकाना ना भूलें.
Besan Halwa Recipe | बेसन का हलवा | How to make Non Sticky Besan Halwa
Tags
Categories
Please rate this recipe:
I see yum and it testy and healthy for cold. Thanks for share with us.
How nice
thanks you
It's very nice
Ruhi hashmi जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
It's very nice
Ruhi hashmi जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Thank u so much .nisha mam apki recipi s mane itna testy halwa banaya .u r the great .
प्रिया जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. आप इसी तरह हमे अपना प्यार और सहयोग देते रहें.