कसूरी मेथी सुखायें- माइक्रोवेव में - Dry Kasoori Methi in Microwave - How to make Kasuri Methi at home
- Nisha Madhulika |
- 91,157 times read
साधारणतया हरी मेथी के पत्तों को कुछ दिनों तक धूप में सुखाकर कसूरी मेथी तैयार की जाती है, परन्तु धूप न मिल पाए और कसूरी मेथी भी तुरंत तैयार करनी हो, तो इसे माइक्रोवेव में सुखाइए, बहुत ही सुगंधित कसूरी मेथी तैयार होगी.
Read - Dry Kasoori Methi in Microwave - How to make Kasuri Methi at home Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Dry Kasoori Methi in Microwave
- मेथी के पत्ते- 250 ग्राम
विधि - How to make Kasuri Methi at home
मेथी के पत्ते तोड़कर अच्छे से धो लीजिए और छलनी में रखकर अच्छे से पानी सुखा लीजिए.
मेथी से पानी सूखने के बाद, मेथी को माइक्रोवेव सेफ प्लेट में फैला लीजिए. इस प्लेट को माइक्रोवेव में रखकर अधिकतम तापमान पर 3 मिनिट तक माइक्रोवेव कीजिए. 3 मिनिट बाद, ट्रे को बाहर निकालकर मेथी को थोड़ा सा पलट दीजिए. इसे फिर से माइक्रोवेव में रख दीजिए और फिर से 3 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिए.
इसके बाद, ट्रे बाहर निकाल लीजिए, मेथी काफी हद तक सूख चुकी है. मेथी को थोड़ा सा पलट दीजिए और इसे 2 मिनिट तक और माइक्रोवेव कर लीजिए. 2 मिनिट बाद, ट्रे को बाहर निकालिए. मेथी एकदम सूखकर तैयार है. इसे हल्का सा ठंडा होने दीजिए.
ठंडा होने के बाद, मेथी को हाथों से मसलकर पाउडर बना लीजिए. माइक्रोवेव में कसूरी मेथी बनकर तैयार है. इसे किसी एअर-टाइट डिब्बे में रखकर साल भर तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
माइक्रोवेव में कसूरी मेथी बनाइए और विभिन्न व्यंजनों में कसूरी मेथी का उपयोग कर उन्हें और भी ज़ायकेदार तथा खुशबूदार बनाइए.
सुझाव
- मेथी को मसलकर पाउडर करने की बजाय आप मोटा भी रख सकते हैं.
- आप चाहे, तो कसूरी मेथी को क्रश करने के बाद मोटी छलनी में छानकर इनकी डंडियां भी हटा सकते हैं.
Dry Kasoori Methi in Microwave - How to make Kasuri Methi at home
Tags
- kasuri methi in microwave
- dry kasuri methi
- dry kasuri methi in microwave
- how to make kasuri methi at home
- kasuri maithi dry
Categories
Please rate this recipe:
शुक्रिया इतना सरल तरीका बताने के लिये...आपका दिल से शुक्रिया..????
राजेश जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.
Madam, This is very hygienic and cheap.
निशा: तहनाज़ जी, धन्यवाद.
Nisha ji maine methi sukhi hai sun light me par use kisi bhi cheez me dalne par wasi mahak nahi aarahi jo meri market se layi kasuri methi me aati hai kya problem ho sakti hai
निशा: मैत्री जी, मैथी की वैरायटी का फरक हो सकता है, छोटे पत्ते वाली मैथी अधिक खुशबू देती है.
Thank you so much :)
निशा: ऋतु जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
madam, ise grill karana hoga ya convection mode par karana hai vo bataiye na plz,
निशा: मोहिनी जी, इसे माइक्रो मोड पर ही सुखाना है.