काजू चिक्की - Kaju Chikki - Cashews Brittle - Caramelized Cashews
- Nisha Madhulika |
- 62,048 times read
कैरेमलाइज की हुई चीनी में काजू नट्स डाल कर तुरत फुरत बनाई हुई काजू चिक्की हम किसी भी त्यौहार से पहले भी बना सकते हैं. इसकी शैल्फ लाइफ बहुत अधिक होती है और बच्चों को तो ये बेहद पसंद आती है.
Read - Kaju Chikki - Cashews Brittle - Caramelized Cashews Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Cashew nuts Brittle
- काजू - 1.5 कप (250 ग्राम)
- चीनी - 1 कप (250 ग्राम)
- घी - 1 टेबल स्पून
विधि - How to make Kaju Chikki
काजू चिक्की बनाने के लिए सबसे पहले काजू को काट कर तैयार कर लीजिए. इसके लिए, एक काजू को चाकू की मदद से दो भागों में लम्बाई में काट लीजिए. सारे काजू को इसी तरह लम्बाई में काटकर एक प्याले में रख लीजिए.
पैन को गैस पर रख कर गरम कीजिए. पैन में 1 चम्मच घी डाल दीजिए और घी के पिघलते ही इसमें चीनी डाल कर मिक्स कर लीजिए. चीनी को कलछी से लगातार चलाते हुए मध्यम आंच पर तब तक पकाइए जब तक कि यह अच्छे से पिघल न जाए.
चीनी के पूरी तरह से पिघल जाने के बाद इसमें काजू डाल दीजिए और अच्छे से मिला दीजिए. काजू को पिघली हुई चीनी में पूरी तरह से मिलने तक मिक्स करते रहिए.
काजू के चीनी में अच्छे से मिक्स हो जाने के बाद, गैस को बिलकुल धीमा कर दीजिए. अब, बोर्ड पर थोडा़ सा घी लगाकर इसे चिकना कर लीजिए. इसमें काजू के मिश्रण को डाल कर बेलन की मदद से अच्छे से फैला दीजिए. इसे थोड़ा पतला बेल लीजिए. (चिक्की को बेलते समय बेलन पर भी थोडा सा घी लगा लीजिए ताकि चिक्की बेलन पर बिना चिपके अच्छे से बन जाए.)
चिक्की को बेलकर तैयार कर लेने के बाद, इस पर चाकू की सहायता से काटने के निशान लगा दीजिए. इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए. चिक्की के ठंडा होने के बाद, इसे चाकू से बोर्ड से अलग करते हुए निकाल कर सर्विंग प्लेट में रख लीजिए.
स्वादिष्ट और क्रिस्पी काजू की चिक्की बनकर के तैयार है. चिक्की को अच्छे से ठंडा हो जाने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिए और 4 से 5 माह तक इसके स्वाद का आनंद उठाइए.
सुझाव
- चिक्की को चीनी की बजाय आप गुड़ से भी इसी तरह बना सकते हैं.
- चीनी को ज्यादा न पकाएं वरना चीनी काली हो जाएगी और इसका स्वाद भी कड़वा हो जाएगा.
Kaju Chikki - Cashews Brittle - Caramelized Cashews
Tags
Categories
- North Indian Recipes
- Indian Regional Recipes
- Sindhi Recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Deepawali Sweets
Please rate this recipe:
निशा जी नमस्कार ऐसी ही चिक्की मैं अखरोट के साथ बनाना चाहती हूं, क्या इसमें काजू व बादाम भी मिलाएं या केवल अखरोट से बनालें । कृपया सुझाव दें ।
निशा: मधु जी, मिक्स ड्राई फ्रूट चिक्की ज्यादा अच्छी लगेगी.
pls sent best Recipi idea Thank you
निशा: अयूब जी, आप हमारी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर अपनी पसंदानुसार रेसिपीज़ देख सकते हैं.
Chini or kaju kitna kitna le?
निशा: डी के जी, चीनी- 1 कप और काजू- 1.5 कप लीजिए.
निशा जी नमस्कार। आपकी सभी रेसिपी बहुत अच्छी है। क्या गुड़ और मूंगफली की चिक्की भी इसी तरह बना सकते है।
निशा: राज जी, बहुत-बहुत धन्यवाद. आप बिल्कुल इसी तरह गुड़ और मूंगफली की चिक्की भी बना सकते हैं.
very testy mem thns
निशा: रूना जी, धन्यवाद.
Thanks for sharing. loved it.
1.क्या काजू की जगह मूंगफली उपयोग कर सकते हैं2.एक चम्मच घी में शक्कर कड़ाई के चिपकेगी नहीं क्या , शक्कर जल सकती हैं काली पड़ जायेगी
निशा: प्रकाश जी, आप काजू की जगह मूंगफली डालकर मूंगफली की चिक्की बना सकते हैं. जी नही, चीनी नही चिपकेगी. आप इसे लगातार चलाते हुए मध्यम आंच पर पकाइए.
Gud kitna daale
निशा: कोमल जी 250 ग्राम ही गुड़ डालना है.