दही के सेन्डविच - Dahi Sandwich Recipe - Curd Sandwich - Yogurt Veg Sandwich
- Nisha Madhulika |
- 1,67,935 times read
बांधे हुये गाढे मलाईदार दही में ताजी सब्जियों को मिलाकर बने दही के सैन्डविच ब्रेकफास्ट, स्नैक्स के रूप में हम सॉस या हरी चटनी के साथ तो परोस ही सकते हैं, इन्हें बच्चों के स्कूल टिफिन में भी रख सकते हैं.
Read - Dahi Sandwich Recipe - Curd Sandwich - Yogurt Veg Sandwich Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Dahi ke Sandwich
- ब्रैड - 8 स्लाइस
- हंग कर्ड - 3/4 कप
- पत्तागोभी - 200 ग्राम (बारीक कटी हुई)
- शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
- गाजर - 2 (कद्दूकस की हुई)
- हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- घी - 2 टेबल स्पून
- काली मिर्च - 1/3 छोटी चम्मच (दरदरी कुटी हुई)
- अदरक का टुकड़ा - 1/2 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक - 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि - how to make Yogurt Veg Sandwich
दही के सेन्डविच बनाने के लिये सबसे पहले हंग कर्ड(दही) को तैयार कर लेंगे. इसके लिए दही को कपड़े में बांध कर एक प्याले में थोड़ा सा किनारे से लटका लीजिये ताकि दही से पानी निचुड़ कर बर्तन में आ जाये और पोटली में हमें गाढ़ा हंग (कर्ड) दही मिल जाएगा.
सेन्डविच के लिये हंगकर्ड(दही) में सब्जी और मसाले मिक्स करके स्टफिंग तैयार कर लीजिए. स्टफिंग बनाने के लिये एक प्याले में दही, कटी हुई पत्तागोभी, शिमला मिर्च, गाजर, हरा धनिया, कुटी हुई काली मिर्च, अदरक और नमक डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिला कर लीजिये. सेन्डविच के लिये स्टफिंग तैयार है.
एक ब्रैड स्लाइस लीजिए इस पर स्टफिंग लगाईये और चारों ओर एक जैसा फैला लीजिये. स्टफिंग लगाने के बाद, दूसरी ब्रैड स्लाइस से ढककर हल्का दबा दीजिए. बिल्कुल इसी प्रकार सारी सेन्डविच को स्टफ करके तैयार कर लीजिये.
सेन्डविच को दो तरीकों से सेक कर तैयार किया जा सकता है - तवे पर या ग्रिलर में
तवे पर सेन्डविच - Dahi ke sandwich on Tawa
तवा को गैस जलाकर गरम कर लीजिये, इस पर थोड़ा सा घी डालिये और चारों ओर फैला लीजिये. अब 2 सेन्डविच को तवे पर रखकर सेक लीजिये. सेन्डविच पर ऊपर से हल्का सा घी लगाईये और नीचे से ब्राउन होते ही पलट दीजिये (सेन्डविच पर अपनी पसंदानुसार घी कम या ज्यादा या बिना घी लगाये भी बना सकते हैं.) सेन्डविच को दूसरी ओर भी गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिये.
सेन्डविच के दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने पर गैस बंद कर दीजिये और इन्हें एक प्लेट में निकाल लीजिये. तवे पर सेन्डविच बनकर तैयार है.
ग्रिलर में सेन्डविच - Grilled Yogurt Sandwich
स्टफ किये हुये 2 सेन्डविच के उपर हल्का सा घी लगाईये और ग्रिलर में एक के बाद एक रख दीजिये. थोड़ा सा घी सेन्डविच के दूसरी ओर भी लगा दीजिये. ग्रिलर को ढककर 3 मिनिट के लिये सेन्डविच को ग्रिल होने दीजिये.
3 मिनिट बाद, ग्रिलर को खोलकर सेन्डविच चैक कर लीजिये. गोल्डन ब्राउन सेन्डविच सिक कर तैयार है, इन्हें प्लेट में निकाल लीजिये.
सेन्डविच को चाकू से तिरछा बीच में से दो भाग करते हुये काट लीजिये और सर्विंग प्लेट पर रखते जाईये. स्वादिष्ट गरमा गरम दही के सेन्डविच को हरे धनिये की चटनी, टमैटो सॉस, मेयोनीज या किसी भी पसंदीदा चटनी के साथ परोसिये और चाव से खाइये.
सुझाव
- अगर आप घी पसंद करते हैं तब घी को ब्रैड के अंदर की ओर स्टफिंग भरने से पहले भी लगा सकते हैं.
- यदि आप को घी से परहेज है तो आप बिना घी लगाये भी इन्हें ग्रिल कर सकते है या सेक सकते हैं.
- सेन्डविच बनाने के लिये व्हाइट या ब्राउन किसी भी तरह की ब्रैड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Dahi Sandwich Recipe - Curd Sandwich - Yogurt Veg Sandwich
https://www.youtube.com/watch?v=Mm_vqZYsYws
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Good
Mam,me jab b dahi dalkr sandwitch ya kuchh b banati hu vo sekne pe khatta ho jaata hai... Pls suggest me
सविता जी, दही एकदम ताजा लीजिए और दही में खटास तो रहती ही है.
mam ye sandwich kya school tiffin me de sakte h.kya ye lunch time tak sahi reh payega.pls.answer kere.
निशा: सीमा जी, बिलकुल दे सकती हैं इतनी जल्दी ये खराब नहीं होते.
nisha madam ji aap muje bina fry ya bina bake ki kuch recipe btaiye na jese cheez sendwich etc plzzzzz
निशा: मोनिका जी, मेरी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर जाकर ऎसी बहुत सी रेसिपी दी हुई हैं आप उन्हें देख सकती हैं. धन्यवाद.
Your recipes are so simple but always tasty
निशा: सुदर्शन जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
I will try to make Dahi Sandwich at my home.Thanku Nisha ji
निशा: मिथिलेश जी, आप इसे बनाइए और अपने अनुभव हमारे साथ ज़रूर शेयर कीजिए.
Hi Nishaji,How are you? I am a great fan of you. I have tried many recipes from your site and it came out so delicious. My In-laws are very much fond of delicious different dishes so whenever i want to make something special i just watch your recipes online and i make that and really you made my life so easier. I feel you as my GURU in cooking cause whenever my mom and mom in law is not there and i find difficult to cook anything big like Pickles and sauce i quickly watch your recipe of these and soon it make easy for me to make and thank you very much Nishaji for all delicious recipes.
निशा: श्रद्धा जी, अपना अनुभव शेयर करने और सराहना भरे शब्दों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Thank you nisha mam, your all receipes are awesome it's helps me a lot!!
निशा: क्षिप्रा जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद.
aapka samjhane ka andaz bahut achcha he.Thankyou very much for very easy recipe.
निशा: आरशी जी, आपको भी मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.