सिन्धी कोकी - Sindhi Koki Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,83,070 times read
गेहूं के आटे में मसालों को मिलाकर कच्ची सिकी रोटी से दुबारा बनाई हुई सिन्धी कोकी आम तौर पर तो नाश्ते में परोसी जाती है लेकिन हम इसे स्कूल टिफिन या बाहर पिकनिक पर भी बना कर ले जा सकते हैं.
Read - Sindhi Koki Recipe In English
आवश्यक सामग्री- Ingredients for Sindhi Koki
- गेहूं का आटा - 1 कप ( 150 ग्राम)
- घी - 3-4 टेबल स्पून
- हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- पुदीना के पत्ते - 2 टेबल स्पून
- अदरक - 1 छोटी चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- हरी मिर्च - 1 बारीक कटी हुई
- हल्दी पाउडर - 1 पिंच
- हींग - 1 पिंच
- जीरा - ¼ छोटी चम्मच
- अनारदाना - ¼ छोटी चम्मच
- अजवायन - ¼ छोटी चम्मच से कम
- काली मिर्च - ¼ छोटी चम्मच से कम (कुटी हुई)
- नमक - ¼ छोटी चम्मच से थोड़ा सा ज्यादा या स्वादानुसार
विधि - How to make Sindhi Koki
एक बड़े बर्तन में आटा ले लीजिए इसमें हल्दी पाउडर, अजवायन, जीरा, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च, नमक, अनार दाना, हींग, हरा धनिया, पुदीना और 1 टेबल स्पून घी डालकर इन सभी चीज़ों को अच्छी तरह से मिलाते हुए पानी की मदद से परांठे के लिये जिस तरह का नरम आटा गूंथा जाता है, उसी तरह का आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए. गूंथे आटे को 10- 15 मिनिट तक के लिए ढककर के रख दीजिये ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.
आटे को मसल-मसल कर चिकना कर लीजिये. तवे को गरम होने के लिए गैस पर रख दीजिए. गुंथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये और गोल लोई बना लीजिये. लोई को सूखे आटे में लपेट कर 3- 4 इंच के व्यास में गोल बेल लीजिये, अब इस बेली हुई चपाती को गर्म तवे पर डाल दीजिए.
चपाती को दोनों ओर से हल्का सा, 30-40 सेकेंड सेक लीजिए और तवे से नीचे उतार कर चकले पर रख कर हाथों से मैश करते हुए गोल लोई बना लीजिए और फिर से 3-4 इंच के व्यास में बेल लीजिए.
अब गर्म तवे पर थोडा़ सा घी लगाकर फैला दीजिए और कोकी को इसके ऊपर डाल दीजिए. कोकी के ऊपर की सतह का कलर डार्क होने पर कोकी को पलट दीजिये और नीचली सतह सिकने पर, कोकी की ऊपर की सतह पर घी डालकर के फैलाइये. कोकी को पलटिये दूसरी सतह पर भी घी डालकर फैलाइये, और मिडियम आंच पर दोनों ओर से ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिए. कोकी को तवे से उतार कर प्लेट पर रख लीजिए. सारी कोकी इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिए.
गरमा गरम स्वादिष्ट कोकी बनकर के तैयार है. कोकी को आप दही, चटनी, अचार या किसी के भी साथ परोस सकते हैं.
सुझाव:
- अगर आप प्याज पसन्द करते हैं तब 1 छोटी प्याज को बारीक काट कर, आटे में डाला जा सकता है.
- 5-6 कोकी के लिये
- समय - 30 मिनट
Sindhi Koki Recipe Video in Hindi
Tags
- Sindhi Recipe
- sindhi koki recipe videos
- sindhi koki calories
- sindhi food
- sindhi recipe blog
- recipe masala koki
- koki sindhi dish
- sindhi loli recipe
- ingredients loli
Categories
Please rate this recipe:
mam mere roti banane ke time bich wala portion proper nahi pakta kachha reh jata hai me kaise banau roti(fulka) taki wo puri tarah pake plz bataiye??
निशा: प्रीती जी, रोटी को धीमी ओर मध्यम आंच पर सेकें वे अच्छे से बन कर तैयार होगी.
Bahut tasty hai. Dhanyavad Nishaji.
निशा: प्रशांत जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Namaste nisha Ji.very testy koki.thanks to u
निशा: प्रिया जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
Nisha mam, Acha to anar ke sukhe hue daano ka powder bana k daalna hai ??
निशा: मिसबाह जी, हां अनारदाना अनार के दाने का दरदरा पाउडर होता है, बाजार अनार दाना किराना दुकान पर आसानी से मिल जाता है, और इसकी जगह 1/4 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर य 1 छोटी चम्मच नीबू का रस भी डाला जा सकता है.
nisha mam ye anardana kya hota hai ?? ye hume kaha se milega ??
निशा: मिस्बाह जी, अनारदाना, अनार को सूखा कर तैयार किया जाता है. आपको ये किसी भी अच्छे किराना स्टोर पर आसानी से मिल सकता है.
really appreciate if this could be put in English. for when you are trying to popularize the dish how do u expect non Hindi speaking and reading people read this recipe.
ye anardana kya hai
निशा: स्मिता जी, अनार के सूखाए गए दानों को अनार दाना कहते हैँ
बहुत अच्छी रेसिपी है
निशा जी। क्या हम एक बड़ी से रोटी बेलकर उसे थोड़ा सा सेक कर भी उसको मेष करके उसकी 3-4 लोई बनाकर रोटी नहीं बना सकते। इसे कोकि जल्दी बनती जाएंगी ?
Mam please aap mujha sindhi kutti receipe batta doo.mera husband ki favorite hai.
निशा: कुलदीप जी, मैं इसे बनाने की कोशिश करती हूँ.
Namaste maam. Ye anardana kaun sa. Pomegranate wala? Agar haan to usey besan fat to nhi jayga.