लापसी - Laapsi Recipe - Rajasthani Laapsi recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,63,586 times read
लापसी दलिया से बनने वाली राजस्थान और गुजरात की पारम्परिक डिश है, लापसी को किसी खास अवसर और पूजा के अवसर पर बनाया जाता है, बहुत ही स्वादिष्ट होती है.
Read - Laapsi Recipe - Rajasthani Laapsi Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Laapsi
- दलिया - 1 कप
- चीनी - 3/4 कप
- घी - 1/2 कप
- किशमिश - 2 टेबल स्पून
- काजू - 2 टेबल स्पून
- इलायची - 5-6
विधि - How To Make Laapsi
कुकर को गरम करने रखिये, कुकर में घी डाल दीजिये, घी पिघलने पर, दलिया डालिये और चमचे से लगातर चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिए.
दलिया भूनने के बाद, दलिया में 3½ कप पानी डालकर कुकर बन्द कर दीजिये. कुकर में एक सीटी आने के बाद गैस बंद कर दीजिए. कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद इसे खोलिये.
काजू को छोटा-छोटा काट कर तैयार कर लीजिए और इलायची को छीलकर इसका पाउडर बना लीजिए. दलिया में चीनी डालिये और मिला दीजिये, कटे हुए काजू, किशमिश, इलायची का पाउडर और थोडा़ सा घी डाल कर सभी को अच्छे से मिलने तक मिला लीजिए, चीनी घुलने तक लापसी को पकने दीजिये.
लापसी बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए. लापसी को प्याले में निकाल लीजिए और ऊपर से काजू डालकर इसे गार्निश कीजिए. स्वादिष्ट लापसी बनकर तैयार है, परोसिये और इसके स्वाद का आनंद लीजिए,
सुझाव:
- लापसी के लिये ड्राई फ्रूट अपने पसन्द से कम ज्यादा लिये जा सकते हैं, जो ड्राई फ्रूट पसन्द हो वह अधिक ले सकते हैं और जो नहीं पसन्द हों उन्हैं हटाया जा सकता है.
- चीनी अपनी पसन्द के अनुसार कम ज्यादा की जा सकती है.
- लापसी को गुड़ से भी बनाया जा सकता है.
- 4 सदस्यों के लिये
- समय - 25 मिनिट
Rajasthani Laapsi recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Mam I am big fan of you mene bade bade khane ( large scale ) apke vedio dekh kr banaye????????????????????????
माधवी जी, आपके इसे प्रेम ओर सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
U r the best
माधवी जी, बहुत बहुत धन्यवाद. आप इसी तरह हमारे साथ बनी रहें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें.
Nice dis
सुभाष जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
gud ki lapsi k liye gud kitna aur kab dalna hai ?
निशा: श्वेता जी, गुड भी चीनी के बराबर ले सकते हैं इसे पानी में डालकर गरम करके घोले और छान कर आटा भूनने के बाद डालें और बिलकुल इसी तरह लपसी बनायें.
Nameste mamMam khule bartan m lapsi kese banti h bataye plzzz or pani ki matra .....bhgona,khadie open m kese banaye h or ghur ki plzzzz
निशा: मंजू जी, किसी बर्तन में, भगोने में दलिया को घी में भूनें और फिर 5 गुना पानी डालकर दलिया को एकदम सोफ्ट होने तक पकायें, दलिया के पूरी तरह पकने पर, मेवे इलाइची डाल कर मिलायें, गुड़ को थोड़े से पानी में घुलने तक गरम करें,और छान कर दलिया में मिलादें, गुड़ वाली लापसी बनकर तैयार हो जायेगी.
DaliyA ko English me kiya bolte hai agar dukan se lana Ho me dubai me hu
निशा: रबिया जी, दलिया को इंगलिश में broken wheat और porridge कहते हैं.
All your recipes come out just perfect! Thank you!!!
निशा: रूपा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.