बेसन नारियल बर्फी - Besan Coconut Barfi Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,46,229 times read
बेसन नारियल से बनी बर्फी एकदम अलग स्वाद में बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इस मिठाई को आप किसी भी शुभ अवसर या जब भी आपका कुछ मीठा खाने का मन हो तब आप इसे बनाईये
Read - Besan Coconut Barfi Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Besan Nariyal Burfi Recipe
- बेसन - 1 कप (100 ग्राम)
- नारियल पाउडर - 1 कप (100 ग्राम)
- चीनी - 1 कप (225 ग्राम)
- दूध - ½ कप
- घी - ½ कप (125 ग्राम)
- काजू - 2-3 बडे़ चम्मच
- पिस्ता - 1 बडा़ चम्मच
- छोटी इलायची - 4-5
विधि - How to make Besan Coconut Barfi Recipe
बेसन नारियल बर्फी बनाने के लिए, कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये. घी में बेसन डालिये और मध्यम आंच पर बेसन को लगातार चलाते हुये अच्छी महक आने तक व हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये. भूने बेसन को किसी प्लेट में निकाल कर रख लीजिये.
कढा़ई में नारियल डालकर इसे भी मध्यम आंच पर, 1-2 मिनिट के लिए लगातार चलाते हुये अच्छी महक आने तक भून लीजिये और अलग प्याले में निकाल कर रख लीजिये.
बर्फी के लिए चाशनी
कढा़ई मे चीनी और दूध डाल दीजिए और धीमी आंच पर चीनी घुलने तक इसे चलाते हुए चाशनी पका लीजिए. चाशनी को जमने वाली कंसिसटेन्सी में तैयार करना होता है इसलिए चम्मच से चाशनी निकाल कर प्लेट पर 1-2 बूद गिराइये. उंगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देखिये, चाशनी में लम्बा पतला तार निकलते हुये चिपकना चाहिये. गैस बन्द कर दीजिये. चाशनी तैयार हो गई है़
एक काजू के 8-10 टुकड़े करते हुये. पिस्ते को पतले पतले लम्बाई में काट लीजिये. इलाइची को छीलकर बारीक कूट कर पाउडर बना लीजिये.
चाशनी में भूना हुआ नारियल, बेसन, कतरे हुए काजू, पिस्ते और इलायची पाउडर डाल दीजिए और अच्छी तरह मिला लीजिए. सभी चिजों के अच्छे तरह मिल जाने तक मिक्स कर लीजिए. किसी प्लेट या ट्रे में थोड़ा घी डालकर चिकना कीजिये, बर्फी का मिश्रण प्लेट में डालिये और कलछी से एक जैसा फैला दीजिये, बर्फी के ऊपर कतरे हुये पिस्ते डालकर, चम्मच से दबा दीजिये. बर्फी को जमने रख दीजिये.
जमी हुई बेसन नारियल बर्फी को अपने मनपसन्द टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिये. बहुत ही स्वादिष्ट बेसन नारियल की बर्फी बन कर तैयार है, बेसन नारियल की बर्फी को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 1 महीने तक खाते रहिये.
सुझाव:
मेवे अपनी पसंद के अनुसार डाले जा सकते हैं, जो मेवा पसन्द हो वह अधिक और जो न पसन्द हो उसे हटाया जा सकता है.
Besan Nariyal Barfi Recipe Video
Tags
Categories
- Sweet Recipes
- Burfi recipe
- Raksha Bandhan recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Deepawali Sweets
- Holi Recipes
Please rate this recipe:
Hello Mam Jab sab samgri chashni me Milani hai to gas on honi chaiye ya off
Kawaljeet Kaur जी, गैस बंद करने के बाद ही चाशनी में सभी चीजें मिक्स करनी हैं.
nisha ji barfi to achhi bani thi but bahit tight ho gayi thi...
नेहा जी, बर्फी को अधिक पकाने से यह हार्ड हो जाती है. अगली बार मिश्रण को थोड़ा कम पकायें, बर्फी सोफ्ट बनेगी.
Nisha Ji NamasteYadi coconut powder 2 cup le to ghee ulna hi lagega ye phir double karna hoga
निशा: सपना जी, घी उतना ही लगेगा जितना कि हमने रेसिपी में दिया है, लेकिन चीनी डेड़ गुनी कर दीजिये.
kya barfi me khoa bhi dal sakte h please bataiye
निशा: नीलू जी, हां आप खोया डालकर भी लड्डू बना सकते हैं.
Mam kya m narial ki burfi m pisi hui chini use kr skti hi???
निशा: नेहा जी, हां कर सकते हैं.
It is very tasty
निशा: रेनू जी, धन्यवाद.
Wow mam bhot easy tarike she ap recipe batati he , or hum try bhi kar pate h thanku so much mam
निशा: प्राची जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
Kya me powder milk mila sakti hu?
निशा: नीता जी, हां मिला सकते हैं.