खूबा रोटी - Khoba Roti recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,13,924 times read
खूबा रोटी राजस्थान का व्यंजन है यह सामान्य रोटी से थोडी़ मोटी और कुरकुरी और बेहद स्वादिष्ट होती है. जब आपका मन कुछ नया और अलग खाने का हो तब इस रोटी को बनाइये
Read - Khoba Roti recipe in English
आवश्यक सामग्री
- गेहूं का आटा - 1 कप (150 ग्राम)
- नमक - 1/4 छोटी चम्मच
- जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
- घी - 2 बडे़ चम्मच
विधि - Ingredients for Khoba Roti recipe
आटे को एक बडे़ प्याले में निकाल लीजिए, आटे में नमक, जीरा और 2 छोटे चम्मच घी डाल कर मिक्स कर लीजिए, और थोड़-थोडा़ पानी डालते हुए रोटी के आटे से थोडा़ सा सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. गूंथे आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये ताकि आटा सैट होकर तैयार हो जाए.
20 मिनिट के बाद हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कीजिये और आटे को मसल कर चिकना कर लीजिये. सारे आटे से गोल लोई बनाकर तैयार कर लीजिए. लोई को चकले पर रखिये और आधा सेंटीमीटर से कम की मोटाई में मोटी रोटी बेलकर तैयार कर लीजिए.
रोटी सेकने के लिये तवा गरम करने के लिए रख दीजिए, तवे के हल्का गरम होने पर रोटी को इस पर डाल दीजिए और मीडियम आंच पर सिकने दीजिये, जब रोटी नीचे से हल्की सी सिक जाए तो रोटी को पलट दीजिये. रोटी की उपर सिकी हुई परत पर उंगली और अंगूठे की सहायता से रोटी पर गोचे बनाते जाइये और एक-एक राउंड को पूरा करते हुए बीच तक रोटी में अच्छी तरह से इसी तरह से गोचे बनाते हुये पूरा कर दीजिए. गैस की आंच को एकदम धीमा रहने दीजिए, रोटी नीचे की ओर से अच्छी चित्ती दार होने तक सेक लीजिये. अब रोटी को पलट दीजिए और गोचे की ओर से भी 2 मिनिट सिकने दीजिए.
अब रोटी को तवे से उठाइये और गैस की फ्लेम पर डायरेक्ट सेकये, रोटी के दोनो ओर धीमी आग पर अच्छी ब्राउन चित्ती आने तक सेक कर तैयार कर लीजिये. रोटी को प्लेट में रख दीजिए और रोटी पर 1-2 छोटे चम्मच घी लगा लीजिए, घी रोटी के गड्ढों में भरते हुए डालें, घी रोटी में एब्जोर्ब हो जाता है और इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.
स्वादिष्ट खूबा रोटी बनकर के तैयार है इसे आप दाल के साथ या अपनी मनपसंद ग्रेवी वाली सब्जी, अचार व चटनी के साथ परोसिये और खाईये.
- 1 सदस्य के लिये
- समय - 10-12 मिनिट
Tags
Categories
- Poori, Naan and Paratha
- Indian Regional Recipes
- Rajasthani Recipes
- Featured Recipe
- Roti Chapati Fulka Recipes
Please rate this recipe:
Thanks mam for sharing so easy method of preparing Khoba Roti????
Nirupama जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Ma'am I love your site...... Recipes r awesome. I like बिना पानी की रोटी (सोंठ की रोटी). Plz write dis for us.Marvar me to ye bhut famous hai.I request you to reply.....
निशा: विनी जी, सुझाव के लिए धन्यवाद. मैं इसे बनाने की कोशिश करूंगी.
mam khooba roti kiske saath kha sakhte hain
निशा: प्रियल जी, इसे आप दाल के साथ या अपनी मनपसंद ग्रेवी वाली सब्जी, अचार व चटनी के साथ खा सकते हैं
लाजवाब
निशा: राधिका जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Hello Nisha jiiii Main y recipe bnaya bhut hi acha h. Main hamesha apke btay recipe Ko bnati hu. Aur sbhi log meri tarif krte h. Iske liye AAP Ko thanks.
निशा: गौरी जी, ये आपकी मेहनत ही है जो आप इतने अच्छे से सभी कुछ बना रही हैं और जब प्रेम और लगन से कोई भी चीज बनाई जाए तो वे बहुत अच्छी बनती ही है. बहुत बहुत धन्यवाद.
nice recipe
निशा: अंजना जी, धन्यवाद.
Nisha ji , kya yeh roti oven mein paka salte hain?
निशा: यह तवे पर ही अच्छी बनती है.
Plz share the receipe of saag rota..
Nisha ji muje aapki har recipe achi lagti h.khooba roti k dono taraf design bana skte h?plz tell me
निशा: प्रियंका जी, आप बना कर देख सकती हैं.