पालक नमक पारे Palak Namak Pare Recipe - Spinach Namak Pare Masala


पालक के नमक पारे कुरकुरे और स्वाद से भरपूर होते हैं. इन्हें आप किसी भी त्यौहार पर बना सकते हैं या ऎसे ही कभी भी बनाया जा सकता है.

Read - Palak Namak Pare Recipe in English

आवश्यक सामग्री

  • मैदा - 1 कप (125 ग्राम)
  • पालक प्यूरी - 1/3 कप
  • बेसन - ¼ कप (25 ग्राम)
  • सूजी - 2 बडे़ चम्मच (15 या 25 ग्राम)
  • तेल - तलने के लिए
  • जीरा - ½ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च - ¼ छोटी चम्मच से कम
  • काली मिर्च - ¼ छोटी चम्मच से कम
  • नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • कलौंजी - ½ छोटी चम्मच
  • चाट मसाला - ½ छोटी चम्मच
  • तेल - ¼ कप से कम (40 या 45 ग्राम)

विधि: Ingredients for Spinach Namk Pare

पालक के क्रिस्पी नमक पारे बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथकर तैयार करेंगे. इसके लिए मैदा को एक बडे़ प्याले में डाल दीजिए इसमें बेसन, सूजी, जीरा, कलौंजी, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक और तेल डालकर इसे अच्छी तरह से मिला लेंगे इसमें पालक प्यूरी डालकर इस आटे को पूरी के आटे जैसा सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए. आटे को 10 से 15 मिनिट तक के लिए ढककर रख दीजिए ताकी यह अच्छे से सैट हो जाए.

आटे के सैट हो जाने के बाद इसे दुबारा से थोडा सा मसल लीजिए. अब इस आटे में से एक चपाती जितनी बडी़ लोई तोड़कर तैयार कर लीजिए, इतने आटे से लगभग छह लोई बनकर तैयार हो जाएंगी. एक लोई लेकर अच्छी तरह से मसल-मसल कर अच्छे से गोल कर लीजिए अब बेलन और चकले पर थोडा़ सा तेल लगा लीजिए जिससे इस पर बेलते समय लोई चिपके नहीं, बेलन से लोई को चपाती की तरह बेल लीजिये. बेलने के बाद इस चपाती को पित्जा कटर की मदद से ½ या ¼ इंच पट्टियों के रूप में काट लेंगे और तीरछा आकार देते हुए भी काट लीजिए. इसी प्रकार दूसरी लोई को भी अच्छी तरह से मसल कर गोल करते हुए बेल लीजिए और पतला-पतला काट लीजिए.

कढा़ई में तेल गर्म करने के लिए रख दीजिए. तेल के मध्यम गरम होने पर इसमें एक नमक पारा डाल कर देख लीजिए की वह सिक रहा है या नहीं अगर यह सिक कर ऊपर की ओर आ जाए तो तेल तलने के लिए तैयार है.

अब इस हल्के गरम तेल में नमक पारे डाल दीजिए. जितने नमक पारे एक बार में कढा़ई में आ जाएं उतने डाल दीजिए. नमक पारों को अच्छी तरह से पलट-पलट कर अच्छे से गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तल लीजिए. आंच को मीडियम और धीमा बनाए रखें.


जब नमक पारे अच्छे से गोल्डन ब्राउन होकर सिक जाएं तो इन्हें किसी प्लेट में निकाल लीजिए और बचे हुए नमक पारे भी इसी तरह डाल कर तल कर तैयार कर लीजिए. एकबार के नमक पारे तलकर तैयार करने में लगभग 5 से 6 मिनट तक का समय लग जाता है. सारे नमक पारे तलकर तैयार हो जाने पर इन्हें पेपर नेपकीन बिछी प्लेट में निकाल लीजिए और इनमें चाट मसाला छिडक दीजिए. चाट मसाला से नमक पारे और भी ज्यादा टेस्टी हो जाएंगे.

बिलकुल इसी तरह से धनिए की प्यूरी बना करके आप हरे धनिए के क्रिस्पी नमक पारे बना सकते हैं. नमक पारों के अच्छे से ठंडा होने के बाद इन्हें कंटेनर में भरकर के रख लीजिए और जब भी आपका मन हो एक महीने तक खाते रहिए.

Palak Namak para Recipe video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 08 August, 2017 07:33:47 PM laxmi dencharwal

    mam very nice recepie . aapki sari recepie me try krti hu orr muje bhut psnd hai
    निशा: लक्ष्मी जी, मेरी रेसिपी पसंद करने और बनाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 25 October, 2016 11:19:54 PM PINAL

    Nisha mam can we use wheat floor instead of maida
    निशा: पिनाल जी, आप गेहूं का आटा इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इनके स्वाद में बदलाव होगा.

  3. 20 March, 2016 12:36:02 PM sandeep

    madam ji agar maida use na krna ho to us ki jagah gehu ka aata use kiya ja sakta hai kya?
    निशा: संदीप जी, आप करके देख सकते हैं.

  4. 01 February, 2015 10:15:52 PM Sumita Borse

    NishajiPalak Namak Pare rocks,My daughter is in hostel and always You help me in preparation of snacks.all of her friends too like it.They thought it is purchase from out side. They were shock to it is homemade.Thank you Nishaji
    निशा: सुमीता जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 18 January, 2015 01:47:27 AM komal

    It so easy thankx

  6. 27 December, 2014 02:54:22 AM GODHAN SINGH

    पालक प्यूरी कैसे बनेगी कृपया बताइये
    निशा: गोधान जी, पालक से डंडिया हटाकर, पत्तियों को धोकर छलनी में रखकर एक्स्ट्रा पानी हटा दीजिये, और पत्तो को मिक्सर से पीस कर पेस्ट बना लीजिये, पालक प्यूरी तैयार है.

  7. 23 October, 2014 10:54:00 PM arja

    Nishaji 1 cup maida is 125gms or 100gms.In u r mathri recipe 5 cups is 500 gms.pl clarify,as I m confuse.
    निशा: आरजा जी, ग्राम में माप दिया है, तव वह ठीक है, कप को लेवल करके भरे तो लगभग 100- 110 ग्राम मैदा आ जाती लेकिन कप को थोड़ा ऊपर तक भरेंगे तो मैदा 125 ग्राम हो जाती है, आप कन्फ्यूज न हों, इसे बनायें आप अच्छा बनायेंगे.

  8. 18 October, 2014 09:12:47 PM vivek

    पालक प्यूरी कैसे बनेगी कृपया बताइये ..
    निशा: विवेक जी, पालक के पत्तों को पीस कर पालक प्यूरी तैयार हो जाती है.

  9. 14 July, 2014 02:58:25 AM bhawana

    nishaji , aapki sari recipes bahut hi saral hoti hai.. is rakhi ka mera menue pakka ...palak ke namakpare. thanks.
    निशा: भावना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  10. 09 July, 2014 04:34:45 AM khushal singh

    maine aap ki kafi sari Recipe try ki hain or sabhi bhot simple hoti hain, maine sabhi ki ek booklet bana lee hai or har sunday kuch naya banata hoon pehli baar main hee achha banta hai....thanks for shearing ur secret recipes
    निशा: खुशी, बहुत बहुत धन्यवाद.