मावा चॉकलेट की परतदार बरफी - Two Layer Chocolate Burfi Recipe


मावा बर्फी और चॉकलेट बर्फी के दोहरे स्वाद वाली मावा चॉकलेट की परतदार बरफी (Two Layered Chocolate Burfi) जितनी खाने में स्वादिष्ट होती है उतनी ही दिखने में. हम इसे किसी त्यौहार या किसी खास अवसर पर बना सकते हैं.

आवश्यक सामग्री -  Ingredients for Two Layer Chocolate Burfi

मावा बर्फी की परत के लिये

  • मावा - 300 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ 1.5 कप)
  • चीनी पाउडर - 100 ग्राम ( आधा कप)
  • छोटी इलाइची - 5-6, छील कर पाउडर बना लीजिये

चाकलेट बर्फी परत के लिये

  • मावा - 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ 1 कप)
  • चीनी पाउडर - 70 ग्राम ( 1/3 कप)
  • कोको पाउडर - 2 टेबल स्पून, लेबल किया हुआ
  • घी - 2 टेबल स्पून

विधि - How to make Double layered chocolate burfi

मावा-चॉकलेट बर्फी बनाने के लिये पहले हम मावा बर्फी की लेयर बनायेंगे फिर इसके ऊपर चॉकलेट की लेयर जमायेंगे.

मावा बर्फी - Mawa Burfi Layer
मावा को कद्दूकस कर लीजिये, कढ़ाई में 1 छोटी चम्मच घी डालकर गरम कर लीजिये, गैस एकदम धीमी रखिये, घी पिघलने  के बाद, कद्दूकस किया हुआ मावा डाल दीजिये और पाउडर चीनी डाल दीजिये, लगातार चलाते हुये मावा चीनी के मेल्ट होने तक भूनिये. मेल्ट होने के बाद, हल्की सा उबलते मिश्रण को धीमी गैस पर 5-6 मिनिट तक लगातार चलाते हुये पका लीजिये, इलाइची पाउडर डालकर मिला दीजिये. बर्फी जमने के लिये मिश्रण तैयार है.

प्लेट में घी लगाकर चिकना कीजिये, मिश्रण को जमने के लिये प्लेट में डालिये और घी लगी चम्मच से एक जैसा फैला दीजिये, बर्फी को 1 घंटे तक ठंडी होने दीजिये.
जब मावा बर्फी की परत तैयार हो जाये तो हम इस पर चॉकलेट बर्फी की परत बिछायेंगे.


चॉकलेट बर्फी की परत तैयार कीजिये
सादा बर्फी एकदम ठंडी हो गई है, इसके बाद चौकलेट वाली बर्फी के लिये कढ़ाई में एक छोटी चम्मच घी, कद्दूकस किया मावा, पाउडर चीनी और कोको पाउडर डालकर, धीमी आग पर लगातार चलाते हुये मावा चीनी के मेल्ट होने तक भून लीजिये. मेल्ट होने के बाद, हल्का सा उबलते मिश्रण को धीमी आग पर 4-5 मिनिट तक लगातार चलाते हुये भूनते रहिये. चौकलेट का मिश्रण बर्फी जमाने के लिये तैयार है.

चौकलेट वाले तैयार मिश्रण को सादा ठंडी की हूई बर्फी के ऊपर डालिये और घी लगी चम्मच से फैला कर एक जैसा कर कर दीजिये, बर्फी को जमने के लिये ठंडी जगह पर 2-4 घंटे के लिये रख दीजिये, बर्फी जमकर तैयार हो जायेगी, मावा चौकलेट बर्फी बनकर तैयार है. मावा चौकलेट बर्फी को अपने मन पसन्द टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिये.

बर्फी को 2-4 घंटे के लिये खुला ही रहने दीजिये, बर्फी थोड़ी खुश्क होने के बाद इसे कन्टेनर में भर कर फ्रिज में रख लीजिये 8-10 दिन तक खाते रहिये.

सुझाव:

  • चौकलेट बर्फी के लिये कोको पाउडर को 2 टेबल स्पून लेबल करके लीजिये, ज्यादा ऊपर तक भरने से बर्फी का स्वाद बिटर हो सकता है.
  • मिश्रण को धीमी आग पर लगातार चलाते हुये कलछी को कढ़ाई के तले तक ले जाते हुये पकाना है, बर्फी बहुत अच्छी बन कर तैयार होगी.

Two Layer Chocolate Burfi Recipe video

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 05 November, 2018 02:16:00 PM Sonia bisht

    Hello nisha ji, Aapki recipes itni simple aur full proof hoti hai main kisi bhi occassion pe inko bana sakte.. Aapka explain karne ka tarika aur gentle gesture appko unique banata hai.. Thanks a lot..

    • 05 November, 2018 09:23:38 PM NishaMadhulika

      Sonia bisht जी, आपके इस प्यार भरे शब्दों ओर प्रोत्साहन के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 05 August, 2018 03:18:23 AM shakuntla ojha

    thanks alot NISHAJI for chocolate mawa burfi .i prepared very tasty .all liked this sweet very much

    • 06 August, 2018 01:02:20 AM Maithily Saran Gupta

      shakuntla ojha जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.

  3. 14 December, 2017 04:36:40 PM suhani

    kya hum cocoa powder ki place pe kuch aur use kr skte hai
    निशा: सुहानी जी, आप इसमें चॉकलेट पाउडर का उपयोग कर सकती हैं.

  4. 24 July, 2017 08:56:30 PM Anju Garg

    Hello nisha ji,dhaniyad itne sundar tarike se barfi bnana sikhane ke liye mai apki sari recipes follow krti hu
    निशा: अंजू जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  5. 07 February, 2017 11:25:24 PM Anita

    Hello Nisha Madam,You share your talent in one of the best ways, with all Recipe in English, Hindi also with a Video. Thank you so much fro the humble gesture.
    निशा: अनिता जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.

  6. 28 January, 2017 02:19:19 AM ajay

    Namste jee Koko kya hai?
    निशा: अजय जी, कोको एक प्रकार की बीन्स होती हैं, जिसके पाउडर का इस्तेमाल चॉकलेट, केक, आइसक्रीम इत्यादि बनाने के लिए होता है.

  7. 23 February, 2016 08:59:44 AM Moloy pandit

    I want more sugar free sweet varites where chocolate is used in different

  8. 11 February, 2016 04:58:46 AM sonukumar

    Men pander cake nahi udha raja he kyo