आलू भरी हरी मिर्च - Potato Stuffed Chilli Peppers


कम तीखी मोटी वाली आलू भरी हरी मिर्च बहुत ही स्वादिष्ट बनती है. आलू भरी मिर्च को रोटी, परांठे या चावल के साथ खाइये, आपको बहुत पसन्द आयेंगी.

Read : Potato Stuffed Chilli Peppers in English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Potato Stuffed Chilli Peppers

  • हरी मिर्च मोटी वैराइटी वाली - 5-6
  • उबले आलू - 4-5 मीडियम साइज के
  • हरा धनियां - 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • नमक - आधा छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
  • जीरा - 1/4 छोटी चम्मच
  • हींग - 1-2 पिंच
  • अदरक पेस्ट - आधा छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - आधा छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
  • तेल - 2 टेबल स्पून

विधि - How to make Aloo Stuffed Chilli Peppers

सबसे पहले आलू को छील कर बारीक तोड़ लीजिये, आलू में नमक, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर,धनियां पाउडर, अदरक और हरा धनियां सारी चीजों को डालिये और अच्छी तरह से मिलने तक मिक्स कीजिये. हरी मिर्च में भरने के लिये स्टफिंग तैयार है.

हरे मिर्च को ऊपर से लम्बाई में इस तरह काटिये कि वह नीचे से जुड़ी रहें, सारी हरी मिर्च काट कर तैयार कर लीजिये.


एक हरी मिर्च हाथ में उठाइये और कटे हुये भाग को खोलिये, चम्मच से स्टफिंग उठाइये, मिर्च के खुले भाग पर रखिये और दबा दबाकर मिर्च को पूरी भर कर प्लेट में रख लीजिये, सारी मिर्च भर कर तैयार कर लीजिये.
कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुनने के बाद, भरी हुई हरी मिर्च को तेल में सिकने के लिये एक एक करके लगा दीजिये. कढ़ाई को ढककर हरी मिर्च को 2 मिनिट पकने दीजिये, ढक्कन खोलिये और हरी मिर्च को पलट दीजिये, अब फिर से 1 मिनिट के लिये ढककर हरी मिर्च को सिकने दीजिये, हरी मिर्च को खोलिये वे नरम हो गई हैं और काफी सिक गई हैं, अब खुले ही हरी मिर्च को जहां से वह नहीं सिकी हैं, पलट पलट कर 1-2 मिनिट तक सेक लीजिये. हरी मिर्च चारों ओर से गोल्डन ब्राउन हो गई हैं.

आलू भरी हरी मिर्च बनकर तैयार है. आलू भरी मिर्च चपाती परांठे, दाल चावल के साथ परोसिये खाने के स्वाद बहुत बढ़ जाता है. आलू भरी हरी मिर्च को फ्रिज में रखकर 2 दिन तक खाया जा सकता है.

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 03 December, 2017 08:25:37 AM Shambhu , Aditi

    Soooooo yummy
    निशा: शंभु जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  2. 03 February, 2017 05:03:31 AM Bhagyashree kate

    Kya hum isame aamchur powder k bajay lemon juice le sakte hai kya?
    निशा: भाग्यश्री जी, हां, आप अमचूर पाउडर की जगह नींबू के जूस का उपयोग भी कर सकते हैं.

  3. 18 January, 2017 12:32:47 AM Khushboo Bhargav

    aalu ko boil krna h kya
    निशा: खुशबू जी, हां, उबले आलू ही लेने हैं.

  4. 10 October, 2016 09:26:17 PM suraj

    That,s nice recipe nd very esy thanxxxxx
    निशा: सूरज जी, आपको भी मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.

  5. 12 June, 2016 04:05:09 AM Pooja

    Hello nisha Ji I have a questionKya is recipe ko choti mirch se nahi banaya ja sakta
    निशा: पूजा जी, बना सकते हैं लेकिन उनका आकार छोटा होने से उनमें स्टफिंग करना थोडा़ मुशकिल होगा.

  6. 07 November, 2015 02:11:49 AM jyoti

    Apki hr recipe mujhe bahut pasnd ati he
    निशा: जानकर अच्छा लगा, धन्यवाद ज्योति जी.

  7. 06 January, 2015 02:16:18 AM priya srivastava

    mam jeere ki jagah isme banarsi rai daal sakte hai.... tanks mam
    निशा: प्रिया जी हां अवश्य डाल सकते हैं.

  8. 28 November, 2014 02:43:12 AM nishu arora

    nisha ji tusi great ho
    निशा: निशु जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  9. 23 November, 2014 01:54:45 AM neelam amit badoni

    nisha ma'am helloo..i just got married n mere hubby ko khane ka bhut shock hai,, n apki receips ki vjhse mjh bhut bhut help milti hai,, thank u sooo soo much ma'am.. apki vhjse se hum sbko itna kuch sikhne ko milta hai,, vo bhi bikl free of cost,, vhna cooking classes mein to 1 receip btna ka kitna charge lete hai..again thnku ma'am & god bless u.. :)