मावा जलेबी - Mawa Jalebi Recipe - Khoya Jalebi Recipe
- Nisha Madhulika |
- 4,18,802 times read
मावा जलेबी (Mawa Jalebi) मध्य प्रदेश की खास जलेबी है. मध्य प्रदेश में मावा जलेबी अलग जगह पर अलग अलग तरीके से बनाई जाती हैं और बहुत स्वादिष्ट इस दीपावली के व्यंजनों के साथ आप मावा जलेबी अवश्य बनाइये.
Read: Mawa Jalebi Recipe - Khoya Jalebi Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mawa Jalebi
- मावा - 1 कप (क्रम्बल किया हुआ 200 ग्राम)
- मैदा - 1/4 कप - 1/3 (30 ग्राम - 50 ग्राम)
- चीनी - 1 1/2 कप (300 ग्राम)
- केसर - 20- 25 धागे
- घी - जलेबी तलने के लिये
विधि - How to make Mawa Jalebi
मैदा में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर बिलकुल गुठलियां खतम होने तक घोलिये, थोड़ा पानी और डालकर जलेबी की कनसिसटेन्सी का घोल तैयार कर लीजिये, घोल को 4-5 मिनिट तक खूब फैटिये, और 1 घंटे के लिये गरम जगह पर ढककर रख दीजिये.
चूरा किये हुये मावा में 2-3 टेबल स्पून दूध डालकर, मसल मसल कर एकदम नरम करके तैयार कीजिये और इस मावा को भी 1 घंटे के लिये ढककर रख दीजिये.
एक घंटे बाद मावा और मैदा के मिश्रण को मिलाकर तब तक फैटिये जब तक कि दोंनों मिलकर एकसार न हो जायं, जलेबी बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.
जलेबी के लिए चाशनी बनाइये
केसर को 1 छोटी चम्मच पानी में डालकर रख दीजिये, केसर घुल कर अपना रंग छोड़ देगी. चीनी को किसी बर्तन में डालिये और 1 कप 2 टेबल स्पून पानी डालकर मिला दीजिये. चाशनी को चीनी घुलने के बाद 2-3 मिनिट और पकाइये. चाशनी को चैक कर लीजिये, चाशनी की 1 - 2 ड्रोप प्याली में गिराइये, उंगली और अंगूठे के बीच चिपकाइये, चाशनी शहद की तरह चिपकनी चाहिये, चाशनी तैयार है, केसर पानी सहित डाल दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये.
जलेबी बनाने के लिये मोटे तले की चौड़ी कढ़ाई में घी गरम कीजिये. जलेबी के मिश्रण को पोलिथिन के कोन में भर लीजिये और नीचे से थोड़ा सा काट कर छेद कर लीजिये. कोन को गिलास पर खोल कर रखिये और चम्मच से जलेबी का मिश्रण कोन में डाल कर भर लीजिये. कोन को ऊपर से पकड़िये और पुश करते हुये लो मीडियम गरम घी में गोल गोल जलेबी बनाइये, 3-4 या कढ़ाई में जितनी जलेबी एक बार में आ जाय उतनी जलेबी डालिये, धीमी गैस पर जलेबी को पलट पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर प्लेट में निकाल लीजिये, ये जलेबी चाशनी में डालकर डुबाइये, 2 मिनिट तक चाशनी में रहने के बाद जलेबियों को निकाल दूसरी प्लेट में रखिये, इसी तरह सारी जलेबी तलकर, चाशनी में डुबाकर निकाल कर तैयार कर लीजिये.
मावा जलेबी (Khoya Jalebi) तैयार हैं, गर्मा-गरम मावा जलेबी परोसिये और खाइये. मावा जलेबी फ्रिज में रखकर 2-3दिन तक खाई जा सकती हैं.
सुझाव
- मावा जलेबी के लिये बट्टी मावा की जगह नरम मावा लीजिये, मावा जल्दी मसल कर चिकना हो जायेगा.
- जलेबी बनाने के कोन की जगह सॉस परोसने वाली बॉटल या प्लास्टिक की थैली भी ली जा सकती है.
- मावा जलेबी (Khoya Jalebi) अगर घी में डालने पर फट रही हों तो मिश्रण में थोड़ी सी मैदा का घोल बनाकर, डालकर और अच्छी तरह फैंट लीजिये, जलेबी अच्छी बनने लगेंगी.
Mawa Jalebi Recipe Video - Khoya Jalebi Recipe video
Tags
Categories
- Sweet Recipes
- Traditional Sweet Recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Deepawali Sweets
- Jalebi Recipe
Please rate this recipe:
Namaskar mam, 1Ltr milk she kitna mawa banta hai
Hi nisha ji....for mawa jalebi instead of maida can we use wheat flour....
निशा: मोइना जी, व्हीट फ्लार यूज किया जा सकता है.
i like your all recipes
निशा: आशिष जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Very nice
निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.
I was used this method.......i was successful.... super ji thank u sooo much.......
निशा; मनीष जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
मधुलिका जी क्षमा करें, मावा जलेबी मे मैदा नही, अरारूट का प्रयोग करते हैं। उसका रंग डार्क कत्थाई/काला आ जाता है।
निशा: पंडित जी, सुझाव के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Hello Nishaji.Thanks for showing how ro make mawa jalebi. I made it today and it turned out very tasty.Happy New Year from all of us from Calgary, Alberta, CanadaBye
निशा: इसरार जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद और नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Mam, in jalebiyon ko ghee ki jagah oil me tal skte hai ya nhi
निशा: अर्चना जी, बना सकते हैं.
Hi nisha ji k si h ap. Me mp se hu papa ghr pr mave ki jalebiya aksar late h sabhi ko bahut pasand bhi h.pr pata nhi tha ise banana itna easy h.thankyou so much for sharing this racipe with us.ap nahi janti apne ye site banakr meri or mere jese kaiyo ki kitni help ki h
निशा: हिना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
kesar ki jagah meetha rang bhi kaam me le sakte h
निशा: ललित जी, ले सकते हैं.