चावल के आटे की रोटी - Chawal ki Roti Recipe | Rice Flour Roti Recipe
- Nisha Madhulika |
- 4,23,429 times read
चावल के आटे की रोटी (Chawal ki Roti) बहुत ही स्वादिष्ट होती है और यह सारे भारत में खाई जाती है. बिहार में चावल के आटे की रोटी (Chawal ki Roti) को कद्दू की खट्टी मीठी सब्जी के साथ, बैगलोर और मैसूर में बैगन मसाला सब्जी और नारियल की चटनी के साथ बहुत पसन्द किया जाता है. चावल के आटे की रोटी (Rice Flour Roti) को अक्की रोटी (Akki Rotti) भी कहा जाता है. आपको भी यह रोटी बहुत पसंद आयेगी
Read: Rice Flour Roti Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Rice flour Roti
- चावल का आटा - 1 कप
- नमक - 1/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
- तेल - 2 टेबल स्पून
विधि - How to make Chawal ki Roti - Akki Rotti
चावल का आटा गूथ कर तैयार करने के लिये: किसी बर्तन में 1 1/4 कप पानी डालकर उबलने रखेंगे, चौथाई कप पानी किसी प्याली में अलग निकाल कर रख लीजिये, एक कप उबलते पानी में, गैस धीमी करके, नमक और 2 छोटे चम्मच तेल डाल दीजिये, और अब चावल का आटा डालकर मिला दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये. आटे को ढककर 5 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि चावल का आटा नरम हो जाय.
अब आटे को किसी डोगे में डालकर मसल मसल कर, एकदम नरम चापाती जैसा आटा होने तक गूथिये. नरम गुथे आटे को 15-20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये, ताकि आटा अच्छी तरह फूल कर सैट हो जाय.
चावल का आटा रोटी बनाने के लिये तैयार है. तवा गरम होने के लिये गैस पर रखिये, आटे से एक नीबू के बराबर आटा निकालिये, गोल लोई तैयार कीजिये, लोई को सूखे चावल के आटे में लपेटिये और चकले पर रखकर हाथ से दबाकर थोड़ा बड़ा लीजिये, अब इस रोटी को फिर से सूख आटे में लपेटिये और चकले पर बेलन से हल्का दवाब देते हुये, किनारे दबाते हुये, गेहूं के आटे के जैसी पतली रोटी बेल लीजिये.
रोटी को सावधानी से उठाकर गरम तवे पर डालिये, निचली सतह सिकने पर रोटी को पलटिये, दूसरी सतह भी सिकने पर रोटी को फिर से पलटिये और कलछी या चमचे से किनारों को हल्का दवाब देते हुये घुमाते हुये सेकिये, रोटी को दोनों ओर हल्की ब्राउन होने तक सेक कर तैयार कर लीजिये, सिकी रोटी को तवे से उतार कर किसी प्लेट पर रखी प्याली या अलम्यूनियम फोइल बिछाकर रखिये. सारी रोटी इसी तरह सेक कर तैयार कर लीजिये.
Click here to watch - Chawal Ki Roti Recipe Video
चावल के आटे की मसाला रोटी - How to make Masala Rice flour Roti
चावल के आटे की मसाला रोटी बनाने के लिये, आधा छोटी चम्मच जीरा, एक हरी मिर्च बारीक कटी हुई, आधा इंच अदरक का टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ, एक टेबल स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनियां, यदि आप प्याज खाना पसन्द करते हैं तब आधा छोटी प्याज बारीक कतरी हुई, सारे मसाले चावल के आटे को उबलते पानी में डालते समय साथ में डालकर मिला दीजिये और आटे को बिलकुल उपरोक्त तरीके से मसल मसल कर नरम आटा गूथ कर तैयार कीजिये. बिलकुल सादा रोटी की तरह ही चावल के आटे की मसाला रोटी बनाकर तैयार कर लीजिये.
चावल के आटे की रोटी तैयार है, चावल के आटे की रोटी को चटनी, अचार और अपनी किसी भी मन पसन्द सब्जी के साथ परोसिये और खाइये.
Chawal ki Roti Recipe video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Testy
सपना जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
Nisha ji, normal roti ki traha tawa se utha ke direct gas pe nahi sake shakte kya
नियती जी, आप ऎसे भी रोटी सेक सकते हैं.
Tandoori new starters send to my mail
Mam Meri daughter Ko wheat allergy hai.kya aap gluten free recipes sikha Sakti hai???Kya chawal ke aate me Koi aur aata (wheat)ke alawa Mila kar roti banai ja Sakti hai.kitne proportion me??
निशा: आशुतोष जी, आप रागी आटा, या बेसन या मक्के का आटा यूज कर सकते हैं.
Kya roti maker me chaval ki roti banasaktehe?
निशा: शेरिन जी, ट्राई करके देखिये, मुझे लगता है कि बना सकते हैं.
1. Kaunsa tawa use karna he? I tried nonstick as well as hindalium but roti dono mein chipak rahi thi.2. Gas kaunse flame mein rakhna chaiye?
निशा: स्वेता जी, तवा कोई भी ले लीजिये, उस पर थोड़ा सा तेल या घी लगा लीजिये, रोटी नहीं चिपकेगी.
हमने चावल का आटा बनाने के लिए चावल को घरघंटी में पीस लिया है। क्या इस आटे की रोटी बनेगी या नहीं। पूर्व में कोई तैयारी नहीं की थी।
निशा: पिंकी जी, चावल का आटा बारीक चाहिये होता है, आप इसे आटा छानने वाली छलनी से छान कर यूज कर लीजिये, चावल की रोटी बन जायेंगी.
This recipe is verry verry intersting I Like this recipe
निशा: बिसाल जी, धन्यवाद.