मूंगफली मसाला - नट क्रेकर्स - Masala Peanut Recipe - Nut Crackers Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,52,495 times read
चटपटे मसालेदार मसाला मूंगफली (Masala Peanut) नमकीन तो है ही, मुझे यह परांठे के रोल में भरकर हल्के नाश्ते के रूप में खाने में भी बहुत अच्छे लगते हैं.
Read - Masala Peanut Recipe - Nut Crackers Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for peanut masala
- मूगफली के कच्चे दाने - 150 ग्राम (1 कप)
- बेसन - 35 ग्राम (1/3 कप)
- पानी - 1/3 कप
- नमक - स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच)
- लालमिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम (यदि आप चाहें)
- हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से कम
- गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
- अमचूर पाउडर - आधा छोटी चम्मच
- धनियां पाउडर - आधा छोटी चम्मच
- बेकिंग सोडा - 1 पिंच
- तेल - मूंगफली तलने के लिये ( 2 कप)
तले मूंगफली दाने में ताजा मसाला बना कर डालिये
- लाल मिर्च - आधा छोटी चमच्च
- चाट मसाला - 1 छोटी चम्मच
विधि - How to make peanut masala
मूंगफली के दाने निकाल कर साफ कर लीजिये.
बेसन को किसी बर्तन में छान लीजिये, थोड़ा सा पानी डालिये और बेसन को चमचे से गुठलियां खतम होने तक घोलिये, बेसन में सारा पानी डालिये और बेसन के घोल को अच्छी तरह 3-4 मिनिट तक फैटिये और 2 - 3 मिनिट के लिये एसे ही छोड़ दीजिये ताकि बेसन के कड़ अच्छी तरह फूल जांय.
बेसन के घोल में नमक, लालमिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर, धनियां पाउडर, बेकिंग सोडा और एक 2 छोटी चम्मच तेल डालिये, मूंगफली मसाला बनाने के लिये घोल तैयार है, मूंगफली के दाने घोल में डाल कर मिला दीजिये.
मूंगफली मसाला तलने के लिये, कढ़ाई में तेल डालिये और गरम कीजिये. हाथ में 7-8 या जितनी मूंगफली आयें, मूंगफली उठाइये और बेसन में लपेटे हुये मूंगफली के दाने एक एक करके, गरम तेल में डालिये, हाथ में फिर से मूंगफली उठा लीजिये और एक एक करके डालिये, एक बार में जितनी मूंगफली तेल में आ सके डाल दीजिये. तेल में मूंगफली के दाने डालने के बाद गैस धीमी कर दीजिये और धीमी गैस पर मूंगफली की कोटिग ब्राउन होने तक मूंगफली दाने तलिये. धीमी और मीडियम आग पर मूंगफली तलने में 4 - 5 मिनिट तक लग जाते हैं, तले हुये मूंगफली दाने निकाल कर किसी प्लेट में रखिये.
कढ़ाई में और मूंगफली के दाने एक एक करके डालिये और उसी तरह तलिये. सारे मूंगफली दाने इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.
तले हुये मूंगफली के दाने में, लाल मिर्च और चाट मसाला डालकर मिलाइये और 1 घंटे तक खुले छोड़ कर, ठंडा होने दीजिये.
मूंगफली मसाला तैयार है, ये एकदम कुरकुरे हो गये हैं. मसाला मूंगफली आप अभी खाइये और बचे हुये मसाला मूंगफली एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिये और 2 माह तक जब भी आप मसाला मूंगफली (Nut Crackers) खाना चाहें, कन्टेनर से मूंगफली मसाला (Masala Peanut) निकालिये और खाइये.
सावधानी:
बेसन का घोल प्रर्याप्त पतला घोलिये और घोल को अच्छी तरह फैंटिये, बेसन ज्यादा गाड़ा या ज्यादा पतला होने पर या बेसन को अच्छी तरह न फैटने पर मसाला मूंगफली अच्छे कुरकुरे नहीं बनेंगे.
मसाला मूंगफली को पहले मीडियम आग पर और बाद में धीमी आग पर तलिये, तेज आग पर मसाला मूंगफली कुरकुरी नहीं बनेंगी.
Masala Peanut Recipe - Nut Crackers Recipe video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Mam kya Hum roasted mungfali use kar sakte hain
निशा: साहिल जी, कर सकते हैं.
nisha ji kya ham isme baking soda ke jageh beking powder daal sakte hain.
निशा: खुशी जी, बेकिंग सोडा इसमें क्रिस्पनैस बढ़ाने के लिये डाला जाता है, आप इसकी जगह बेकिंग पाउडर यूज कर सकती हैं.
penuts ko roast karna hai ya directly use kar sakte hai? pls ans
निशा: मयूरी जी, इन्हें कच्चा ही यूज किया जाता है.
Nisha ji thanks Nisha ji in par besan ka cover sahi se ni chipak raha he
निशा: जितेंद्र जी, बेसन का घोल ज्यादा पतला हो जाए तो ऎसा हो सकता है.
I havebeen thankful to u for all recipes and your guidance
निशा: वंदना जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
Pizza k sath jo peanut chat milta he hotels me wo kese bnate he?
Thanku so much mam...aap sabhi recipe bahut lajawab hoti hai....maine apki website se bahut kuch bnana sikha hai.,...àap mushkil se mushkil recipe ko gharelu tarike se bna kr share kr k hum logo ko bahut kuch bnana sikha rhe ho.....humari ghr ki rasoi mein zaika àapki recipes ki vjha se he aya haii...aasha hai ki aap ise trah se hume sikhati rhe gi...
निशा: आपके प्रेम और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Nisha mam, peanuts bhune hue lena h ya raw
निशा: कुमकुम जी, मूंगफली भूने बिना ही लेनी है.
Hlo mam. Mne ye try kiya tha mam but ye ase kurkare nhi huye jse market se aate h. Asa kyo?
निशा: रीतू जी, मसाला मूंगफली को पहले मीडियम आग पर और बाद में धीमी आग पर तलिये, तेज आग पर मसाला मूंगफली कुरकुरी नहीं बनेंगी.
Thanks for this recipy
निशा: देवेन्द्र जी, बहुत बहुत धन्यवाद.