आलू के सेव - Potato Sev Recipe


आलू के सेव दो तरह से बनाये जाते हैं. उबले हुये आलू को कद्दूकस करके सुखा कर बनाये आलू के सेव (Potato Sev) और उबले हुये आलू में बेसन मिला कर तल कर बने आलू भुजिया (Aloo Bhujiya) सेव.
उबले आलू कद्दूकस कर के बनाये सेव आलू के मौसम बनाकर आसानी से स्टोर कीजिये और जब भी मन चाहे कुछ मिनटों में तल कर खाईये.

Read - Potato Sev Recipe In English 

आवश्यक सामग्री Ingredients for aloo sev recipe

  • आलू - 3-4 या आप जितने चाहें.

विधि - How to make Potato Sev

आलू के सेव बनाने के लिये आलू पका हुआ चिकनी स्किन का और बड़े आकार का लेना चाहिये.
आलू को धोइये, कुकर में डालिये, एक गिलास पानी के साथ उबालने के लिये रख दीजिये, एक सीटी आने के बाद, 1 - 2 मिनिट धीमी गैस पर आलू उबालिये. उबले हुये आलू कुछ कड़क ही हों लेकिन कच्चे भी न हों, नहीं तो सेव काले हो जायेंगे, आलू के ज्यादा पकने पर, सेव बनाना मुश्किल हो जाता है.

कुकर खोलिये, आलू निकालिये, ठंडा होने पर आलू को छील लीजिये.

3-4 थालियों में थोड़ा तेल लगाकर चिकना कीजिये या किसी बड़े पोलिथिन सीट को किसी कपड़े पर बिछा कर चिकना कर लीजिये.

कद्दू कस लीजिये, कद्दूकस को थाली या पोलिथिन सीट पर रखिये और छिले आलू को कद्दूकस के ऊपर रखिये, कस कर सेव बनाइये, कद्दूकस को वायें हाथ में पकड़िये और सीधे हाथ से आलू को पकड़ कर कसिये, हाथ की पोजीसन को हटाकर बदलते रहिये और आलू को कद्दूकस करते जाइये, आलू के सेव एक जगह इकठ्ठे नहीं हों, वह अलग अलग गिरने चाहिये. इसी तरह जितने भी आलू हों, सारे आलू को कद्दूकस करके सेव वना लीजिये.

एक दिन की धूप में ही ये सेव काफी हद तक सूख जाते हैं, आलू के सेव को इकठ्ठा कर लीजिये, इन सेव को फिर से धूप में रखकर दूसरे दिन की धूप और लगा दीजिये.

आलू के सेव बन कर,सूख कर तैयार हैं, इन्है आप किसी भी डिब्बे में भर कर 6 माह तक रख सकते हैं. जब भी आपको आलू के सेव खाने हों, कन्टेनर से सेव निकालिये, कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, तेल का तापमान ज्यादा गरम न हो, आलू के सेव आधा मिनिट से भी कम समय में तल जाते हैं, गरम तेल में आलू के सूखे सेव डालिये, कलछी से घुमाते हुये, सेव के सफेद होकर फूलने तक, तल कर निकाल लीजिये. आप सारे जितने चाहें उतने सेव तल कर प्लेट या थाली में इसी प्रकार तल कर रख लीजिये.

तले सेव पर चाट मसाला या नमक और थोड़ी सी लालमिर्च या नमक और थोड़ी सी काली मिर्च डाल कर मिलाइये. आलू के कुरकुरे सेव खाने के लिये तैयार हैं. आलू के तले हुये सेव के साथ गरमा गरम चाय बनाना मत भूलिये.

सुझाव:

  • सूखे आलू के सेव आप तल कर, लाहोरी नमक और काली मिर्च मिलाकर व्रत में खाने के लिये बना सकते हैं.
  • आलू के सेव अच्छी तरह सूखने पर ही कन्टेनर में भर कर रखिये, नहीं तो ये सेव लाल होकर खराब हो सकते हैं.

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 19 June, 2018 10:33:23 AM Madhulika

    Lovely recipe,thanx

    • 20 June, 2018 04:48:42 AM NishaMadhulika

      रेसिपी पसंद करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आपका.

  2. 07 June, 2018 11:39:26 AM poonam nigam

    Acha hai aloo ka sev

    • 08 June, 2018 05:06:22 AM NishaMadhulika

      पूनम जी, रेसिपी पसंद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 11 June, 2017 05:21:32 AM mohan kumar

    Thanks thanks and again thanks or Kya kahoon mere Ghar wale bolte hain ki kon batata he tujhe itni saari recipe par me batata or me kehata hun Nisha madhulika ji
    निशा: मोहन जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 08 March, 2017 07:27:49 PM Ajay Sharma

    Thank you mam, Mujhe aaloo sev recipe acchi lagi. मे भी कुछ नया बनाना चाहता हु!
    निशा: अजय जी, बहुत बहुत धन्यवाद. आप इसे बनाइए और अपने अनुभव हमारे साथ ज़रूर शेयर कीजिए.

  5. 17 December, 2015 05:05:18 AM saurav

    मटर के बेसन का नमकीन बना सकते है क्या

  6. 05 November, 2015 03:27:38 AM sunita

    thanks a Lot mam kya aap muje fryali aalu sev sikha skte ho usme besan ki jgh kya milana chahiye mam jese bikaner nmkin aati h vese bnani h
    निशा: सुनीता जी, ये आलू के सेव को व्रत में यूज किया जा सकता है.

  7. 10 March, 2015 09:40:13 AM divya

    Nisha mam mujhe udab dal ka papad bta dijiye but Hindi m plz
    निशा: दिव्या जी अवश्य, मैं इन्हैं बनाने की कोशिश करती हूँ.

  8. 06 March, 2015 10:57:43 AM sweta singh

    Nisha di,home apka easy tarike we dish banana but psnd h.thank u so much