दलिया की बर्फी – Dalia Burfi – Broken Wheat Burfi Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,45,425 times read
दलिया की बर्फी बहुत स्वादिष्ट बनती है. आप दलिया की बर्फी (Broken Wheat Burfi) किसी त्योहार पर बना कर मेहमानों को खिला सकती हैं. आइये आज दलिया की बर्फी (Daliya Burfi) बनाते हैं.
Read - Dalia Burfi – Broken Wheat Burfi Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Dalia Burfi
- गेहूं का दलिया - 100 ग्राम (आधा कप)
- दूध - 300 ग्राम (1 1/2 कप)
- घी - 100 ग्राम (आधा कप)
- मावा - 200 (एक कप)
- चीनी - 200 (एक कप) पिसी हुई
- काजू - 15-20 (6-7 टुकड़े करते हुये काट लीजिये)
- चिरोंजी - एक टेबल स्पून
- छोटी इलाइची - 6-7
- पिस्ते - 10-12 (बारीक कतर लीजिये)
विधि - How to make Dalia Burfi
दलिया को थाली में निकालिये और फटक बीन कर साफ कर लीजिये.
कढ़ाई में 2 छोटी चम्मच घी डालिये और दलिया को बिलकुल हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये. दलिया को दूध में डाल कर उबाल लीजिये. (कुकर में दूध और दलिया डाल कर एक सीटी लगा लीजिये)
कढ़ाई में एक टेबल स्पून घी डालिये, दलिया डालिये और भूनिये, एक टेबल स्पून घी और डाल कर दलिया को गुलाबी होने तक भून लीजिये.
मावा को अलग से हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिये, अब मावा में चीनी मिलाकर चीनी के पिघलने तक अच्छी तरह भून लीजिये. भुने हुये मावा चीनी में भुना हुआ दलिया, कतरे हुये काजू और चिरोंजी मिलाकर 2-3 मिनिट चमचे से लगातार चलाते हुये भूनिये. आग बन्द कर दीजिये और मिश्रण में इलाइची पाउडर भी मिला दीजिये.
किसी ट्रे या थाली में थोड़ा सा घी चुपड़िये. मिश्रण को थाली में डाल कर एक सा करिये. ऊपर से बारीक कटे हुये पिस्ता डाल कर कलछी या चमचे हल्का सा दबा दीजिये. 1 घंटे में ये बर्फी जमकर तैयार हो जायेगी. अब आप चाकू की सहायता से अपने मन पसन्द आकार के बर्फी के टुकड़े काट लीजिये.
दलिया की स्वादिष्ट बर्फी (Broken Wheat Burfi) तैयार है. बर्फी को एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रखिये. आप ये दलिया बर्फी 10 दिन तक फ्रिज में रख कर खा सकते हैं.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Very tasty.... Maine aaj apne ghar pe banai bahut achi bani.... Sabko bahut pasand aayi... Thanku nisha ji.... Main aapki bahut badi fan hu and aap se kafi time pahle se Judi hui hu.... Muje kuch b new banana hota h to aapke blog me hi search karti hu... Sabse best muje Hindi me MIL jata h that very easy to understand....
निशा: शुभरा जी, बहुत बहुत धन्यवाद आप इसी तरह हमारे साथ बनी रहें.
mam, pl.iss diwali dhoda burfi batayen..
निशा: वर्षा जी, मैं कोशिश करती हूँ.
nisha ji,yeh barfi kya bina mawa ke ban sakti hai?agar ban sakti hai to kaise pl.bataiye
निशा: सोानक जी, इसमें मावा तो डालना है, बिना मावा के इसका स्वाद अच्छा नहीं आयेगा.
Wow Nishaji...ye recipe to taste and health ka nayab combination hai...Daliya pulav bhi mujhe behad pasand aya...Kuchh 'oats' ki recipes bhi bataiye...
PleaseNon veg recipes bhi batayen
निशा: प्रेमा मैं वेजीटेरियन हूँ.
Nisha ji agar mava ki jgah milk powder lete hain to usko kaise add krna hai..plz answer.
निशा: जसमीत, दलिया पकने के बाद घी में भूनने के बाद, उसमें चीनी और मिल्क पाउडर डाल दीजिये, मीडियम गैस पर लगातार चलाते हुये, चीनी को मैल्ट होने तक पका लीजिये, ड्राई फ्रूट भी डालकर मिला दीजिये, मिश्रण के जमने वाली कनसिसटेन्सी तक हो जाने पर जमा दीजिये.
aap hume lapsi banana bataiye
hello nisha ji kya aap daliya ka halwa banana b batayengi please
Nisha ji,namaste. Kya hum isme mava ke jagah condensed milk dal skate hai yadi hann to kitna.plz reply
निशा: किरन जी नमस्ते, डाला जा सकता है, लेकिन कन्डेन्स्ड मिल्क डालेंगी तब चीनी की मात्रा कम कर दीजिये, कन्डेन्स्ड मिल्क में चीनी और मिल्का लगभग बराबर रहते हैं.
mava kya hota hai plz mujhe bataiye
निशा: संजू, मावा दूध को उबाल कर गाड़ा करके बनाया जाता है, इसे खोया भी कहा जाता है.