पालक के पकोड़े – Palak Pakoda Recipe – Spinach Fritters
- Nisha Madhulika |
- 4,92,386 times read
पकोड़े झटपट बनने वाली बहुत ही स्वादिष्ट रैसिपी है जो किसी भी मेहमान के आने पर तो अक्सर ही बन जाया करते हैं, गरमा गरम पकोड़े का खास स्वाद तब आता है जब बाहर पानी रिम झिम बरस रहा हो.
पकोड़े हम कई प्रकार के बनाते है, गोभी के पकोड़े, आलू के पकोड़े और बैंगन के पकोड़े लेकिन पालक के पकोड़े (Palak Pakoda ) का स्वाद सबसे अलग है, पालक के पकोड़े 2 प्रकार से बनाये जाते हैं, एक तो साबुत पालक से और दूसरा पालक को काट कर. आज हम पालक को काट कर पालक के पकोड़े बनायेंगे.
Read this recipe in English - Palak Pakoda Recipe
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Palak Pakoda
- पालक के पत्ते - 20 से 25
- बेसन - 1 कप
- चावल का आटा - 2 टेबल स्पून
- नमक -1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
- लाल मिर्च पाउडर- एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
- अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच से कम
- तेल - पकोड़े तलने के लिये
विधि - How to make Palak Pakoda
पालक के पत्तों को पानी से अच्छे से धोकर पानी सुखाकर रख लीजिए.
बेसन को किसी बर्तन में छान कर निकाल लीजिये. पानी की सहायता से गाढ़ा घोल इस तरह बनाइये कि उसमें गुठलियां न रहें. इसमें चावल का आटा भी मिला लीजिए और एकदम चिकना घोल बना लीजिए. 1 कप बेसन का घोल तैयार करने में 1/2 कप पानी का इस्तेमाल हुआ है.
घोल में लाल मिर्च पाउडर, नमक, अजवायन को मसलकर डाल दीजिए. साथ ही हरी मिर्च भी डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए और घोल को 3 से 4 मिनिट फैंट लीजिए. घोल को एकदम पकौड़े के घोल जैसी कन्सिस्टेन्सी का तैयार कर लीजिए. घोल को 10 मिनिट के लिये रख दीजिये.
इसी बीच, आधे पालक के पत्तों बारीक काट लीजिये. बाकी से साबुत पालक के पकौड़े बनाएंगे.
बेसन के घोल को फिर से अच्छी तरह फैटिये.
कढ़ाही में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल चैक करने के लिए एक बूंद बेसन के घोल की तेल में डालकर देखिए, यह तुरंत सिककर ऊपर आनी चाहिए. तेल के अच्छे गरम होने पर, साबुत पत्ते को उठाकर बेसन के घोल में डुबोइए और कढ़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए. 5-6 या जितने पकोड़े तेल में अच्छी तरह डूब सके डाल दीजिये, पकोड़ों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये.
गोल्डन ब्राउन होने पर पकौड़ों को नैपकिन पेपर बिछाकर रखी प्लेट में निकाल लीजिए और बाकी के साबुत पालक के पत्तों से पकौड़े भी ऎसे ही तल लीजिए.
कटे हुए पालक को बेसन के घोल में मिक्स कर लीजिए और उंगलियों से हल्का सा गोल शेप देकर कढ़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए. इन पकौड़ों को भी ब्राउन होने के बाद नैपकिन पेपर बिछाकर रखी प्लेट में निकाल कर रखिये. बचे हुये घोल से भी इसी तरह पकोड़े बना कर तैयार कर लीजिये.
गरमा गरम पालक के पकोड़े (Palak Pakoda -Spinach Fritter ) हरे धनिये या पोदीना की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव
- चावल का आटा पकौड़ों को क्रिस्पी बनाने के लिए उपयोग किया गया है.
- घोल को एकदम चिकना घोले और इसे 3 से 4 मिनिट तक अच्छे से फैंट लें.
- पालक के पकौड़ों को अच्छे गरम तेल में ही फ्राय करें. अगर कम गरम तेल में इन्हें फ्राय करेंगे तो यह तेल सोख लेंगे.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Mam kya chawal k aate ki jagah makki k aate ka istemaal kr skte h
Mam pkode Bhut tight bnte h soft Aur Krispy bnane ke liye kya kru plz tell me
Apki har recipe akdam lajawab.Madhulikaji mai apki fan ban gai hu.
sunanda prasad जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका सहयोग हमारे लिए मूल्यवान है.
Aap ke recipe bahut simple aur aachi hai
अनीता जी, मेरे काम को सराहने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Nice Loved it
बहुत बहुत धन्यवाद Aanshika
Palak k pakoda itena savdaish hota h ki m or meri puri family ina dakna k baad mu m pani aa jata h or jis din mera ghar p m palak k pakoda bnata hu us din mera takriban dost mera ghar p aa jata h or pakodo ka mza aacha s lata h ..... Or ha saat m trha trha k pakoda bhi bnata h .,..,
निशा: मनोज जी, अपना अनुभव शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
Perfect recipes
निशा: जतिन जी, धन्यवाद.