कटहल के कटलेट – Raw Jackfruit Cutlets Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,04,847 times read
कटहल के कटलेट (Raw Jackfruit Cutlets) आप सुबह के नाश्ते या शाम को कम भूख में डिनर से पहले बनाकर कभी भी खा सकते हैं, आइये आज शाम को चाय के साथ कटहल के कटलेट बनाते हैं.
Read : Raw Jackfruit Cutlets Recipe in English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Raw Jackfruit Cutlets
- कटहल- 125 ग्राम (कटा हुआ)
- आलू- 1 (उबला हुआ)
- पनीर- 50 ग्राम
- मैदा- 1 टेबल स्पून
- ब्रेड- 2 (क्रम्बस)
- हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- अदरक- 1 इंच टुकड़ा (कद्दूकस) या 1 छोटी चम्मच पेस्ट
- हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
- कॉर्न स्टार्च- 2 टेबल स्पून
- नमक- ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से आधी
- धनिया पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
- अमचूर पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
- काली मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच से कम
- तेल- कटलेट्स फ्राय करने के लिए
विधि - How to make Raw Jackfruit Cutlets
कुकर में कटहल के टुकड़े और 1/4 कप पानी डालकर गैस पर रखिए और एक सीटी आने तक उबालिये. कुकर खुलने पर कटहल को निकालिये और सारा पानी हटा दीजिये, कटहल के बीज के ऊपर से छिलका अवश्य उतार लीजिये.
इसी बीच, आलू को छीलिये और बारीक मैश कर लीजिये. पनीर को क्रम्बल करके आलू वाले प्याले में डाल लीजिये. इसी में हरी मिर्च, अदरक, थोड़ा सा नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर, हरा धनिया और कॉर्न स्टार्च डाल दीजिए. कटहल के उबलने के बाद, कटहल को मैश करके इसमें डालिए और सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. कटलेट बनाने के लिये मिश्रण तैयार है.
मैदा में थोड़ा सा पानी डालकर मैदा का पतला घोल बना लीजिए. 1 टेबल स्पून मैदा का घोल बनाने में 3 टेबल स्पून पानी लग जाता है. मैदा के घोल को अच्छे से फैंटकर चिकना घोल तैयार कर लीजिए. इसमें बचा हुआ नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दीजिए.
कढ़ाही में तेल डाल कर गरम कीजिये. मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण निकालिये और अपने मन पसन्द आकार देकर (गोल या ओवल) मैदा के घोल में डिप करके ब्रेड क्रम्बस से लपेटकर अच्छे से चिपकाकर एक प्लेट में रख लीजिए. इसी तरह सारे कटलेट बनाकर रख लीजिए.
तेल गरम होने पर इसमें 1 कटलेट डालकर चैक कर लीजिए कि तेल अच्छा गरम है कि नही. 3 से 4 कटलेट्स या जितने कढ़ाही में आ जाएं, उतने डाल दीजिए. कटलेट्स निचली सतह से जैसे ही हल्के ब्राअन हो जाएं, उन्हें पलट दीजिए और इन्हे पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. तले हुये कटलेट निकालकर प्लेट पर किचन नैपकिन पेपर पर बिछाकर रखिये. फिर से कटलेट बनाकर गरम तेल में डालिये और कटलेट तलर निकाल लीजिये. सारे कटलेट बनाकर इसी तरह तैयार कर लीजिये.
गरमा गरम कटहल के कटलेट को हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी और टमैटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव
मैदा का घोल बनाने के लिए एक साथ पानी ना डालें वरना गुठलियां खत्म करने में काफी परेशानी होती है.
Raw Jackfruit Cutlet Recipe video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Main puchna chahta hu k jackfruit ke benefit kya hai.....(thanks)
Apki har reciepe awesone h..
Bahut achhi recipe h mam aaj hi try karungi
Bahut achhi recipe h mam aaj hi try karungi
निशा: पूजा, बहुत बहुत धन्यवाद.
aapne madam muge saif bana diya
निशा: विजय, बहुत बहुत धन्यवाद.
आपने इस रेसेपी मे पनीर का उपयोग नहीं बताया है।
निशा: पूजा, धन्यवाद, पनीर को भी कटहल और आलू के साथ अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे.
its very easily to cook
maicooking sikhna chahti hu.
nisha ji how to cook veg.manchurien
nish ji your site is really amazing