मैन्गो मफिन – Eggless Mango Muffins recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,78,433 times read
मैन्गो मफिन (Mango Muffins) छोटे बच्चों तो पसन्द करते ही हैं, आप भी शाम को चाय के साथ ये बहुत पसन्द आयेंगे. आईये आज मैन्गो मफिन (Eggless Mango Muffins) बनायें.
Read - Eggless Mango Muffins Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Eggless Mango Muffins
- मैदा - 1 कप
- आम का पल्प - 1/2 कप
- कन्डेन्स्ड मिल्क - 1/2 कप
- पाउडर चीनी - 1/ 3 कप
- दूध - 1/2 कप
- मक्खन - 1/3 कप (पिघला हुआ)
- इलायची पाउडर- 1/2 छोटी चम्मच
- 'नमक -1/4 छोटी चम्मच से कम
- बेकिंग सोडा - 1/4 छोटी चम्मच
- बेकिंग पाउडर - 1 छोटी चम्मच
विधि - How to make Eggless Mango Muffins
मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर मिलाइये और 2 बार छान लीजिये ताकि वे अच्छी तरह मिल जाय.
बड़े प्याले में कन्डेन्स्ड मिल्क, मक्खन और आम के पल्प को मिलाकर फैंट लीजिये. इलायची पाउडर, नमक और पाउडर चीनी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये.
इस मिश्रण में मैदा को थोड़ा थोड़ा डाल कर इतना फैट लीजिये, कि वह अच्छी तरह मिक्स हो जाय. बैटर थोड़ा गाढ़ा लग रहा है, उसमें दूध डालकर मिक्स कर दीजिये. बैटर की कन्सिस्टेन्सी बेसन के पकौड़े के घोल जैसी होनी चाहिए. बैटर में 1/4 कप दूध का ही इस्तेमाल हुआ है.
ओवन को 180 डिग्री. सेंटीग्रेड पर गरम करने के लिये लगा दीजिये.
मफिन ट्रे/ कप में तेल लगा लीजिये या पेपर कप लगा लीजिये. चमचे से घोल को निकालिये और इन सांचों में 3/4 भाग तक भर लीजिये और मफिन्स कप को थोड़ा सा ठकठका लीजिए ताकि कप में से हवा निकल जाए. मफिन्स कप को बेकिंग ट्रे में लगा लीजिए. इसी तरह सारे कप घोल से भर लीजिये.
जब ओवन गर्म हो जाये तो मफिन बेक करने के लिये ट्रे ओवन में जाली स्टेन्ड पर रखिये और ओवन को 20 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये. मफिन्स को गोल्डन ब्राउन होने तक सेककर तैयार कर लीजिये.
बचे हुए बैटर को मफिन्स ट्रे में भर लीजिए और इन्हें भी बेक कर लीजिए.
लाजवाब मैन्गो मफिन (Mango Muffins) बनकर तैयार हैं. मैन्गो मफिन्स को पूरी तरह से ठंडा होने के बाद किसी भी डिब्बे में भरकर रख लीजिए और पूरे हफ्ते तक खाते रहिए.
सुझाव
मफिन ट्रे में सीधे ही बैटर डालकर भी मफिन्स बना सकते हैं.
मफिन को बेक करने के लिये अलग अलग ओवन में थोड़ा अलग समय लग सकता है, पहले मफिन को 180 डि. से. पर 15 मिनिट के लिये लगायें और इसके बाद चैक करके और समय देकर चैक करते हुये मफिन को गोल्डन ब्राउन होने तक बेक कीजिये.
Mango Muffins Recipe video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Hello hi nisha madhulika mam namaskar Mujha AAp ke sare reasepy badhiya laghi
बहुत बहुत धन्यवाद Rohit BOHRA
Nisha mam aaj mango muffins banaya tha par phoola nahi aur 20 min me ache se pakka bhi nahi.plz suggest kaise phulega aur baking soda ki jaghn eno daala tha
Really a nice and flavored recipe, it's highly touched to my heart. Really awesome.Great!
निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.
Nisha mem..kuch cupcake me sodawater dalne ko kaha jata hai uski jagah kya use krte hai???
निशा: विधि जी, सोडा वाटर की जगह बेकिंग सोडा का यूज किया जा सकता है.
Cake banane ke liye 180 pr oven ko kitni der ke liye gram kare
निशा: उमा जी, ओवन को 180 डि. पर सैट करके 5 मिनिट के लिये ओन कर दीजिये, ओवन गरम हो जाता है.
Muffin bnane ke liye Oban ke allava kukr ka estemal kr skte hai kya?
निशा: शशि जी, हां, आप कुकर में केक की तरह मफिन भी बना सकते हैं, मफिन को बेक करने के लिये इडली स्टैन्ड का इस्तेमाल कीजिए.
I tried this Muffins recipe & it turned out to be perfect. The muffins tasted yummy . Thank u, Nishaji! Your recipes never go wrong ! Hats off to u & thanks a lot again for this simple yet yummy recipe !
निशा: रश्मि जी, आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
Beking paudar kya hota hai
निशा जी हमारे यहाँ microvave में temp high, medium high , grill आदि मे दिया है जबकि सभी respi मे temp आदि degree मे दिया रहता है जिससे temp सेट करने मे कठनाई होती है please help me
निशा: आरती जी, बेकिंग माइक्रोवेव के कन्वेक्सन मोड पर की जाती है, कन्वेक्सन मोड पर तापमान डि. पर दिया होता है, माइक्रोवेव करने के लिये हाई तापमान या मीडियम तापमान को यूज किया जा सकता है.