आम की आइसक्रीम- Mango Ice Cream Recipe
- Nisha Madhulika |
- 5,49,317 times read
गर्मी का मौसम यानी आम का मौसम.
आम का शेक (Mango Shake) , आम का पापड़ (Mango Papad), आम का अचार (Grated Mango Pickle), आम का शरबत (Mango Sharbat) और आम की आइसक्रीम (Mango Ice Cream). घर में आम से बनी आइसक्रीम बहुत ही स्वादिष्ट होती है, तो आइये बनाना शुरू करते है आम की आइसक्रीम.
Read - Mango Ice Cream Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Mango Ice Cream
- आम - 2 (500 ग्राम)
- दूध - 1/2 लीटर
- क्रीम - 200 ग्राम (1 कप)
- चीनी - 100 ग्राम (1/2 कप)
- कार्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
विधि - How to make Mango Ice Cream
दूध को किसी भारी तले के बर्तन में डाल कर गरम करने रखिये, 1/4 कप दूध ठंडा ही प्याले में बचा लीजिये. दूध में उबाल आता है जब तक हम आम काट कर तैयार कर लीजिये.
आम धोइये, छीलिये और सारा पल्प निकाल लीजिये, दो फांके अलग रख दीजिये( आम के ये टुकड़े छोटे छोटे टुकड़े में काट कर रख लीजिये). बची आम की फांके और चीनी को पीस कर प्यूरी बना लीजिये.
ठंडे दूध में कार्न फ्लोर डालकर चिकना घोल बना लीजिये, दूध में उबाल आने के बाद, कार्न फ्लोर घुला दूध उबलते हुये दूध में मिलाइये और दूध को लगातार चलाते हुये 5-6 मिनिट तक पकाइये. आइसक्रीम के लिये दूध तैयार है, गैस बन्द कर दीजिये.
दूध को एकदम ठंडा होने तक ठंडा कीजिये.
आम की प्यूरी और क्रीम को मिला कर फैट लीजिये, कार्न फ्लोर मिक्स ठंडा दूध भी प्यूरी में डालिये और एक बार अच्छी तरह फैट लीजिये, आम के छोटे टुकड़े भी मिश्रण में मिक्स कर दीजिये.
मिश्रण को किसी एयरटाइट कन्टेनर में डालिये और आम के छोटे टुकड़े भी मिश्रण में मिला दीजिये, आम की आइसक्रीम (Mango Ice Cream) खाते समय ये टुकड़े बहुत अच्छे लगेंगे.
कन्टेनर का ढक्कन लगाकर4-8 घंटे के लिये फ्रीजर में रख दीजिये. ध्यान रखिये कि कन्टेनर एयरटाइट ही हो. आम की आइसक्रीम (Mango Iceच्ream) जमकर तैयार है. जब भी आइसक्रीम खानी हो, आइसक्रीम कन्टेनर को फ्रीजर से 5 मिनिट पहले निकाल कर बाहर रख लीजिये, ठंडी ठंडी आम की आइसक्रीम परोसिये और खाइये.
सुझाव: आइसक्रीम को और नरम बनाने के लिये, आइसक्रीम को पहले 2 घंटे जमने के बाद फ्रीजर से निकालिये, आइसक्रीम हल्की सी जम गई है, चमचे या हैन्ड बीटर से आइसक्रीम को फैट कर, फिर से जमने रख दीजिये, आम की आइसक्रीम और भी नरम बनेगी.
Mango Ice Cream Recipe video in Hindi
Tags
- Ice Cream Recipes
- ice cream
- mango
- aam. kulfi
- indian ice cream recipe
- Indian summer recipe
- easy mango ice cream recipe
Categories
Please rate this recipe:
Mango ice cream banate samai konsa cream use karna hai??
Afreen जी, आप इसमें अमूल की क्रीम का उपयोग कर सकती हैं.
Cream should be dairy cream or carton packed low fat cream.I tried low fat cream but it didn't reached peak consistency. How long can we refrigerate and use dairy heavy cream? Thanks
पल्लवी जी, हमें फुल फैट क्रीम का उपयोग करना है.
mekking ice cream method mem
निशा: कुमार जी, मेरे वेबसाइट और चैनल पर कई प्रकार की आइसक्रीम की रेसिपी दी गई है उन्हैं आप देख सकती हैं.
Hello mam..kya m isme cornflor ki jagah custard powder use kr skti hu plz tel me
निशा: शोभा, जी हां कस्टर्ड यूज कर सकते हैं.
dear sir pls sand my recvestsofty milk banana chaha tahoo par ban nahi rahahepls sand respiy
Hi Nisha ji Mera sawal ye h ki kya corn starch ki jagah ararot ka use kr skte h.....??
निशा: आरती जी, उपयोग कर सकते हैं.
what cn we use in place of corn flour
निशा: कार्न फ्लोर की जगह कस्टर्ड डाला जा सकता है, दूध, क्रीम और मैन्गो पल्प को मिलाकर भी आइसक्रीम बनाई जा सकती है.
Nisha ji kya ice cream k liye cream ghar pr nhi bana sakte pls bataiye kaise banegi cream pls nisha ji
निशा: राधिका जी, आप घर की बनी ताजा मलाई भी डाल सकती है.