बनाना चोकलेट आइस क्रीम – Banana Chocolate Ice Cream
- Nisha Madhulika |
- 4,34,549 times read
दिल्ली में गर्मी का पारा चढता जा रहा है, जब ठंडे से भी अधिक ठंडे का मन करे तो बनाना चोकलेट आइस क्रीम (Banana Chocolate Ice Cream) बनाईये.
आम, केले, अंगूर, सेव, लीची आदि फलों से बनी प्राकृतिक आइसक्रीम का मुकाबला एसेन्स और रंगो से बनी आइसक्रीम क्या करेगी. बम्बई में
नेचुरल्स आइसक्रीम
और दिल्ली में ज्ञानी की आइसक्रीम मुझे अधिक पसंद आतीं है. ये सिर्फ रंग और एसेन्स से बनी नहीं होतीं.
केले की आइसक्रीम हम केला को फैंटकर भी बना सकते हैं और केले को चीनी मिलाकर भूनकर भी. चीनी मिलाकर भूने हुये केले की आइसक्रीम (Roasted Banana Chocolate Icecream) का स्वाद केले को फैंटकर बनाई हुई आइसक्रीम से अधिक अच्छा होता है.
Read - Banana Chocolate Ice Cream Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Banana Chocolate Icecream
- केला - 2
- चीनी - आधा कप (100 ग्राम)
- नीबू - 1/2
- दूध - 1 कप फुल क्रीम
- क्रीम या ताजा मलाई - 1 कप ( 200 ग्राम)
- चॉकलेट - 2 टेबल स्पून (कद्दूकस की हुई)
विधि - How to Make Banana Chocolate Icecream
केला छीलिये, काट कर नान स्टिक पैन में पकने के लिये आग पर रखिये. चीनी डालिये और चलाते हुये केले को मैश करते हुये चीनी घुलने तक पका लीजिये. जब मिश्रण का हल्का सा रंग बदल जाय, आग बन्द कीजिये. इसे ठंडा होने दीजिए.
केले का मिश्रण ठंडा होने पर इसे मिक्सर जार में डाल दीजिए. साथ में नींबू का रस और कद्दूकस किया हुआ आधे से ज्यादा चॉकलेट डालकर ग्राइंड कर लीजिए. इसमें क्रीम डालकर एक बार और अच्छे से फैंट लीजिए. इसके बाद, इसमें दूध डालकर अच्छे से मिलने तक मिक्सर में फैंट लीजिए.
फैंटे हुए मिश्रण को एअर टाइट कन्टेनर में रखकर ढक्कन लगाकर फ्रिज में 1 घंटे के लिये रख दीजिये.
आइसक्रीम के बर्तन को फ्रीजर से निकालिये और एक बार और मिक्सर में डालकर अच्छी तरह फैट लीजिये ताकि इसमें क्रिस्टल न रहें और एअर बबल इसके अन्दर आ जाने से ये और साफ्ट हो जायेगी. इसमें बची हुई चॉकलेट डालकर मिला दीजिए.
आइसक्रीम को वापस कन्टेनर में डालकर ढक्कन लगाकर फ्रीजर में 4 से 8 घंटे के लिए जमने रख दीजिए.
खाने से 5 मिनिट पहले आइसक्रीम को फ्रीजर से निकाल कर रखिये और ठंडी ठंडी आइसक्रीम परोसिये और खाइये.
सुझाव:
बची हुई चौकलेट को बाद में यानी कि आइसक्रीम को फैटने के बाद मिलाने से छोटे छोटे चौकलेट के टुकड़े मुंह में आने से आइसक्रीम का स्वाद और अच्छा लगता है.
केले को बिना पकाये भी सीधे मिक्सी में फैंटकर आइसक्रीम बना सकते हैं.
Banana Chocolate Ice Cream Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
nice one
Thanks mam! Your recipe turned very good and tasty.
Aakansha , बहुत बहुत धन्यवाद.
very egg recipe
No any coments
apki racapi muja bohat achi lagi kya apna banana ou sugar ko pan ma pani dala tha kya
निशा: निखिल जी, मुझे खेद है, आपका सवाल समझ नहीं आ रहा है.
Mam,KY chocolate vart me bhi kha skte hai
निशा: स्वाति जी, व्रत में चॉकलेट नही खाते.
mujhe ice creem khana bohut pasand h lekin ye creem hota kya h aur kaha milta h .Pl reply jaroor de
निशा: सैफ जी, क्रीम आपको किसी भी डेयरी में आसानी से उपलब्ध हो जाएगी.
hum banana flyover kaisey change kar saktey hai. Ice cream mai banana shake jaisa taste àà raha tha Jo merey ladkey ko pata chal gaya ki banana hai..aur mai neebu daalna bhi bhul gayi thi toh usey kya fark pada hogA
निशा: शिल्प जी, आप बिना बनाना के आइसक्रीम बनायें, बनाना आइसक्रीम में हल्का बनाना फ्लेवर तो आता है, और नीबू स्वाद के लिये है अगर नहीं डाला तो कोई बात नहीं.
very nice recipe good job.
निशा: नताशा जी, बहुत बहुत धन्यवाद.