मलाई कोफ्ता पालक ग्रेवी के साथ Recipe Malai Kofta with Spinach Gravy
- Nisha Madhulika |
- 3,09,063 times read
मलाई कोफ्ता बहुत स्वादिष्ट बनते है, मलाई कोफ्ता पालक ग्रेवी के साथ तो और भी खास तरह के लगते है, ये कोफ्ता किसी खास अवसर पर बनाइये या किसी खास मेहमान के आने ये मलाई कोफ्ता पालक ग्रेवी के साथ बहुत पसन्द किये जायेंगे, तो आइये आज मलाई कोफ्ता पालक ग्रेवी के साथ बनायें.
Read - Malai Kofta with Spinach Gravy Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Malai Kofta Spinach Curry
कोफ्ता बनाने के लिये
- पनीर - 200 ग्राम
- मावा - 100 ग्राम
- आलू - 2-3 उबाले हुये
- किसमिस - 15-16
- काजू - 7-8
- नमक - स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच)
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- अरारोट या कार्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
- तेल - कोफ्ते तलने के लिये
पालक ग्रेवी बनाने के लिये
- पालक - 1 गुच्छा (500 ग्राम)
- चीनी -आधा छोटी चम्मच
- टमाटर - 3 -4 मीडियम आकार के
- हरी मिर्च - 2 -3
- अदरक - 1
- तेल - 2 टेबल स्पून
- हींग - 1 पिंच (यदि आप चाहें)
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- कसूरी मैथी - 2 छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)
- बेसन - 2 छोटी चम्मच
- क्रीम या मलाई - 2 टेबिल स्पून (यदि आप चाहें तो)
- नमक - स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)
- गरम मसाला - एक चौथाई छोटी चम्मच
- नीबू का रस - 2 छोटी चम्मच (यदि आप थोड़ा खट्टा खाते हैं)
विधि How to Make Malai Kofta with Spinach Curry
मलाई कोफ्ता - Malai Kofta
आलू को उबाल कर छील लीजिये. किसमिस के डंठल तोड़कर धो लीजिये और काजू को 5-6 टुकड़ों में तोड़ लीजिये.
मावा और पनीर को किसी बर्तन में निकाल लीजिये, उबले हुये आलू तोड़ कर डालिये, नमक और कार्न फ्लोर डाल कर खूब मैस कर लीजिये, इतना मैस कीजिये कि ये मिश्रण चिकना आटे की तरह नजर आने लगे, अदरक पेस्ट या कद्दूकस किया हुआ अदरक भी मिला दीजिये. ये मिश्रण कोफ्ता बनाने के लिये आटा तैयार हो गया.
नानस्टिक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. कोफ्ते के आटे से थोड़ा थोड़ा आटा निकालिये, हथेली पर रखकर चपटा कीजिये, काजू के 2-3 टुकड़े और एक किसमिस इसके ऊपर रखिये और आटे को चारों ओर से उठा कर गोल कीजिये, इसी तरह सारे आटे से गोले तैयार कर लीजिये, लगभग 15-16 गोले तैयार हो जायेंगे. ये गोले गरम तेल में डालिये, 3-4 कोफ्ते एक बार में तले जा सकते हैं, कोफ्ते बहुत ही साबधानी से हिला डुला कर, मीडियम और धीमी आग पर ब्राउन होने तक तलिये, तले हुये कोफ्ते निकाल कर प्लेट में रखिये और दूसरे कोफ्ते गरम तेल में तलने के लिये डालिये, सारे कोफ्ते इसी तरह तल कर निकाल लीजिये. कोफ्ते तैयार हो गये हैं, अब ग्रेवी बना लेते हैं.
पालक की ग्रेवी - Spinach Gravy
पालक की डंडियाँ तोड़ कर हटा दीजिये, पत्तों को अच्छी तरह 2 बार साफ पानी से धो कर एक बर्तन में डालिये, चौथाई कप पानी और चीनी डाल दीजिये, ढक कर उबालने रख दीजिये, 5-6 मिनिट में पालक उबल जाता है. गैस बन्द कर दीजिये.
टमाटर को धोइये, टुकड़ों में काटिये. हरी मिर्च के डंठल तोड़िये, धोइये. अदरक को छीलिये, धोइये और 3-4 टूकड़े कर लीजिये. इन सबको मिक्सी से बारीक पीस लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद कसूरी मैथी(कसूरी मैथी से डंठल बीन कर हटा दीजिये) डालिये और बेसन डाल कर थोड़ा सा भूनिये, अब इस मसाले में टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डाल दीजिये और मसाले को चमचे से चलाते हुये 2-3 मिनिट तक भूनिये, क्रीम या मलाई डाल कर थोड़ा सा भूनिये. इस मसाले को तब तक भूनिये जब तक मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे.
उबाले गये पालक को ठंडा होने के बाद मिक्सी से बारीक पीस लीजिये, पालक के पेस्ट को भुने हुये मसाले में मिला दीजिये. तरी में अपने अनुसार आपको जितनी गाड़ी या पतली रखनी है पानी और नमक डाल दीजिये, उबाल आने के बाद गरम मसाला डालिये और अब तैयार कोफ्ते डालिये, 1 मिनिट पकने दीजिये, मलाई कोफ्ता पालक ग्रेवी (Malai Kofta Curry with Spinach Gravy) के साथ तैयार है. ऊपरसे क्रीम डालकर परोसिये
अगर आप सब्जी में प्याज डालना चाहते हैं, तब एक प्याज को छोटा छोटा कतर कर, जीरा भूनने के बाद तेल में डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिये, और इसके बाद उपरोक्त तरीके से मलाई कोफ्ते पालक की ग्रेवी के साथ बनाइये.
ग्रेवी आप और भी तरीके से बना सकते है, काजू ग्रेवी, क्रीम मलाई ग्रेवी या खसखस टमाटर ग्रेवी. किसी भी प्रकार की ग्रेवी बनाइये और ये कोफ्ते बना कर किसी भी ग्रेवी में डालिये. आपकी अपनी पसन्द की ग्रेवी के साथ मलाई कोफ्ते तैयार हो जायेगे.
- पांच- सदस्यों के लिये
- समय- 50 मिनिट
Tags
Categories
Please rate this recipe:
आप का बताया मालाई कोफता पालाक की गेवी के अलावा कैसे बनाए
निशा जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद, मैं अपनी बेटी के बर्थडे में इसको बनाऊंगा
निशा: कार्तिकेय जी, आप इसे बनाइए और मै आशा करती हूं कि सभी को आपके द्वारा बनाई गई डिश बेहद पसंद. आपकी बेटी को जन्मदिन की बधाई.
Good recipe..
निशा: मारिया जी, धन्यवाद.
nice we want some new veg recipee who use in hotels thank u
निशा: ललित जी, आप मेरी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर जाकर ऎसी ढेर सारी रैसिपी देख सकते हैं.
great one.. thx a lot.... will try soon
निशा: पिंकी जी, बहुत बहुत धन्यवाद, आप इस रैसिपी को बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरुर शेयर कीजिए.
Nisha ji, mujhe aapki site bahut pasand hai. Aapke jaisa samjhane ka tarika aur kisi ka ho hi nhi sakta.
I want to know ki kya isme maava dalna zaruri hai. Asal me aajkal achha maava milta nahi hai, isliye please batayein ki kya maave ke bina ye recipe ban sakti hai.
Thanks
muje mali kofta ki recepiecs bata digiye
निशा: अंजली जी, मलाई कोफ्ता पालक ग्रेवी पर तो आपने कमेन्ट ही किया है, और मलाई कोफ्ता व्हाइट ग्रेवी में रेसिपी के लिये लिंक निम्न है. मलाई कोफ्ता को आप अपने मन पसन्द किसी भी ग्रेवी में बना सकती है.
nisha didi thank-u.maine is recipe se bahut tarifen batori,mere sasural wale bahut khus hue bahut testy dish kaha ,or yr sab aapki website k karan hi ho paya .thank-u u mujhe nashte me banane k lie kuch khaas recipe ki jarurat h....kya aap meri help karoge?
निशा: पायल, वेबसाइट पर बहुत सारी रैसिपी है आप उनमें से चुन कर जो पसन्द हैं बनायें और खायें, मैं कुछ तो नया नया बनाती ही रह्ती हूँ.
I am join recipies
Hi Nisha Ji, its yummy............paani agaya ghar mai try karke aapko feedback batati hu .Waise its 2 good n easy to prepare