चने का साग (Chane ka Saag Recipe)
- Nisha Madhulika |
- 5,33,848 times read
आपने सरसों का साग तो खाया होगा लेकिन क्या चने का साग (Chana ka Saag) खाया है? इन दिनों बाजार में चने की भाजी उपलब्ध हैं. सर्दियों की रात में खाने में चने के साग के साथ गैंहूं मक्का या बाजरे की रोटी का स्वाद सिर्फ खाकर ही जाना जा सकता है.
Read this Recipe in English - Chana Saag Recipe in English
चने का साग चने के हरे पत्तों से बनाया जाता है. चने के पौधे जब बड़े हो जाते हैं फूल आने से पहले, तब उन पौधों को ऊपर से थोड़ा थोड़ा तोड़ा जाता है और इन तोड़े हुये हरे पत्तों से चने की भाजी बनाई जाती है,और पौधे को को भी लाभ होता है, इस तरह तोड़ने से पौधा और घना हो जाता है ज्यादा फलता है.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chana ka Saag
- चने की भाजी - 250 ग्राम
- मक्का या बाजरे का आटा - 2 टेबल स्पून
- हरी मिर्च - 2-3
- अदरक - 1 इंच लम्बा टुकड़ा (1 छोटी चम्मच पेस्ट)
- टमाटर -2
- तेल या घी - 1 टेबल स्पून
- हींग - 1-2 पिंच
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- नमक - स्वादानुसार ( 3/4 छोटी चम्मच)
- लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
विधि - How to make Chana ka saag
चने की भाजी को साफ कीजिये, बड़ी डंडियों को हटा दीजिये, मुलायम पत्तों को सब्जी के लिये तोड़ कर अलग कर लीजिये. पत्त्तों को साफ पानी से 2 बार धो कर थाली में रखिये, और थाली को तिरछा रख कर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये. इन पत्तों को अब बारीक कतर लीजिये.
हरी मिर्च के डंठल तोड़िये, धोइये और बारीक कतर लीजिये. अदरक छीलिये, धोइये और बारीक कतर लीजिये. टमाटर भी धोकर बारीक कतर लीजिये.
कतरी हुई भाजी और एक कप पानी भगोने या पतीले में डाल कर गैस फ्लेम पर रखिये, भाजी के मुलायम होने पर, मक्के या बाजरे के आटे को एक कप पानी में घोलिये (गुठले नहीं रहने चाहिये) और भाजी में डाल कर मिलाइये, सब्जी गाड़ी होने पर पानी और मिलाया जा सकता है, नमक और लाल मिर्च भी मिला दीजिये, सब्जी में उबाल आने तक चमचे से चलाते रहिये. उबाल आने के बाद सब्जी को धीमी गैस फ्लेम पर 8-10 मिनिट पकाइये, सब्जी चमचे से गिराने पर एक साथ गिरे, एकसार हो जाये, सब्जी बन कर तैयार है.
किसी छोटी कढ़ाई में घी या तेल डालकर गरम कीजिये, गरम घी में हींग जीरा डालकर तड़का लगाईये, हरी मिर्च, अदरक और टमाटर डालकर मसाले को भूनिये अब टमाटर के नरम होने तक पकाइये और इस मसाले को पकी हुई भाजी में मिला दीजिये. सब्जी में गरम मसाला डालकर मिलाइये.
चने की भाजी बन कर तैयार हो गई है, गरमा गरमा चने की भाजी (Chana ka Saag) को मक्का की रोटी या बाजरा की रोटी के साथ परोसिये और खाइये, स्वाद बड़ाने के लिये साथ में गुड़ भी रखिये.
- 4-5 सदस्यों के लिये
- समय - 30 मिनिट
Chana Saag Recipe video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Mam,kya pyaj nhi dal sakate?
निशा: सुषमा जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव कर सकती हैं.
Channe ke saag main makke ya bajre ja aata milna jaruri hai ?? Agar nahi milayege toh channa ka saag kaise bana saktey hai ???
निशा: रंजीत जी, चने के साग में उसे बाइन्ड करने के लिये थोड़ा आटा डालना होता है, इसमें आप बेसन या मूंग दाला या उरद दाल डालकर सब्जी बनाई जा सकती है.
Easy recipe. Thanks
निशा: किसलई जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Very nice recipe mam...
निशा: दया जी, धन्यवाद.
fantastic recipe.
निशा: सुरवि जी, धन्यवाद.
Kya chaney k saag ko boil kar k mixer m grind kar k chhonk saktey h?
निशा: मंजू जी, चने के साग को बारीक काट कर ही बनाया जाता है, आप चाहें तो इसे पीस कर बना सकती हैं.
Kya saag me urad ki dal bhi dal skte h?
निशा: ऋचा जी, हां चने के साग को उरद दाल डालकर बनाते हैं, अच्छा बनता है.
Instead of tomato what we add
निशा: आयुषी जी, आप इसे बिना टमाटर के भी बना सकते हैं. टमाटर की जगह अमचूर पाउडर डाल लीजिए.
Chana ka sag I make in my home after see this recipe..... And really its make soooo delicious....☺
निशा: वैशनवी जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Chana aur bajra ke alava koi aur ata tayar kar sakte hai
निशा: नीलम जी, आप बेसन या मक्की का आटा भी इस्तेमाल कर सकती है.