बैगन का भरता - Baigan Bharta Recipe - How To Make Baigan Bharta

image

बैगन का भरता (bengan bhurta) खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और बनाना भी बहुत आसान है. कुछ लोग बैंगन पसन्द नहीं करते फिर भी बैंगन का भर्ता (bengan bhurta) तो उन्हें पसन्द आता ही है. चलें फिर बैगन का भरता बनाने.

Read: Baigan Bharta Recipe - How To Make Baigan Bharta

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Bengan Bharta

  • बैगन  - 2  (500 ग्राम)
  • तेल - 2 टेबिल स्पून
  • टमाटर - 2-3 ( बारीक कटे हुये )
  • मटर — आधा कप ( छिली हुई )यदि आप चाहें तो
  • हरी मिर्च - 1 या 2 ( बारीक काटी हुई )
  • अदरक — एक इंच का ट्कड़ा ( बारीक काटा हुआ )
  • हींग —1- 2 पिंच
  • जीरा — आधा छोटी चम्मच
  • हल्दी पाउडर — एक चौथाई छोटी चम्मच
  • धनियां पाउडर - एक छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर— एक चौथाई छोटी चम्मच
  • गरम मसाला — एक चौथाई छोटी चम्मच से कम
  • नमक — स्वादानुसार (आधा छोटी चम्मच)
  • हरा धनियाँ — 2 टेबल स्पून ( बारीक कटा हुया )

विधि - How to make Bengan Bharta

बैगन को धो लीजिये. उसमें 3 - 4 जगह चाकू से छेद करके उसे भूनने रख दें. यदि आपके पास माइक्रोवेव है तो बैगन को माइक्रोवेव में भून लीजिये ( 6-7 मिनिट में भुन जाता है.) भुनने के बाद यह एक दम नरम हो जाता है. आप बैगन को गैस पर भी भून सकते हैं ( गैस पर बैगन रखे और वह 2 मिनिट में गैस की तरफ भुन जायेगा तो दूसरी तरफ घुमा दें, इसी तरह चारों तरफ घुमा कर बैगन को भून लें ). भुने हुये बैगन को एक प्लेट में रखें और ठंडा होने पर छील लीजिये और चाकू से काट लीजिये.

मटर को उबाल कर रख लें.

कढ़ाई में तेल डाल कर गरम करिये. गरम तेल में हींग और जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने के बाद हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये थोड़ा सा भूनिये, इस मसाले में टमाटर डाल कर मिला दीजिये, ढककर 2 मिनिट तक धीमी गैस पर पकाइये.  ढक्कन खोलिये, टमाटर नरम हो गये हैं, अब टमाटरों को चमचे से चलाते हुये, जब तक भूनें कि मसाले के ऊपर तेल तैरने लगे.

इस मसाले में बैगन और मटर मिला दीजिये, नमक और गरम मसाला भी डाल दीजिये. चमचे की सहायता से 2 - 3 मिनिट तक चलाते हुये पकायें. गैस बन्द कर दीजिये. बैगन का भरता तैयार है.

बैगन के भर्ते को प्याले में निकाल लीजिये, सब्जी के ऊपर हरे धनिये को डाल कर सजाइये.  गरमा गरम बैगन का भर्ता, पराठा, चपाती या नान किसी के भी साथ परोसिये और खाइये.


यदि आप प्याज पसन्द करते हैं

तो एक प्याज बारीक काटें और जीरा भुनने के बाद प्याज को ब्राउन होने तक भूनें और इसके ऊपर दिये गये तरीके से भरता तैयार करलें.

Baigan Bharta Recipe video in Hindi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 01 January, 2020 11:57:18 AM Vikram Singh Rathod

    Very nice

  2. 08 November, 2018 05:19:01 AM Sunil

    Nice

    • 09 November, 2018 12:07:41 AM Maithily Saran Gupta

      Sunil जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  3. 13 April, 2018 06:37:01 AM Urvashi

    Your Recipe for make bangan ka Bharta is very nice and easy

    • 14 April, 2018 05:13:22 AM NishaMadhulika

      Urvashi जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  4. 27 December, 2017 07:38:53 AM मंजू

    बैंगन भुनने के बाद उसमें कीड़ा दिखने पर क्या पूरा बैंगन फेंक देना चाहिए या फिर कीड़ा वाला portion निकाल कर फेंक दें।
    निशा: मंजू जी, कीड़े वाला भाग एक एक इंच चारों ओर से ज्यादा करते हुये बैंगन निकाल दें और बचा हुआ बैगन बना सकते हैं.

  5. 16 November, 2017 05:45:33 AM Mannu Butola

    how to made began ka bharta
    निशा: मन्नू जी, आप इस रेसिपी को फोलो करें साथ ही इसका विडियो भी जरूर देखें. आप बहुत अच्छे से रेसिपी बनाएंगे.

  6. 13 November, 2017 02:21:45 AM Prince

    Mam.. Aapki sbhi recipy bhot achhi hoti h... Hmesa helpfull hoti h
    निशा: प्रिंस जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  7. 03 November, 2017 09:12:31 AM Rash

    Thanks Mam... You made our day.....
    निशा: रश जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  8. 13 September, 2017 08:18:12 PM Awanish singh

    Very nice test
    निशा: बहुत बहुत धन्यवाद.