How to make Paneer at home – पनीर कैसे बनायें?
- Nisha Madhulika |
- 10,27,442 times read
सब्जियां और बंगाली मिठाईयां बनाने के लिये पनीर (Cottage Cheese) का प्रयोग किया जाता है. भारतीय बाजारों में सब्जी आदि के लिये पनीर (Cottage Cheese) तो आराम से मिल जाता है लेकिन ये पनीर (Cottage Cheese) बंगाली मिठाई जैसे रसगुल्ला, चमचम, रसमलाई आदि बनाने के काम में नहीं आता
बाजार में मिलने वाला पनीर (Cottage Cheese) क्योंकि ये बंगाली मिठाई के काम में आने वाले छैना (Chhena) जितना मुलायम न होकर थोड़ा सख्त होता है. यह पनीर (Cottage Cheese) अधिकांशत: फुल क्रीम दूध ने नहीं बनाया जाता और इसकी सैल्फ लाइफ बढ़ाने के लिये इसमें अरारोट भी मिला दिया जाता है. इसलिये यदि आप रसगुल्ला, चमचम, रसमलाई आदि बनाना चाहते हैं तो इस पनीर का प्रयोग न करके घर में ही पनीर बनायें.
यदि आप एसी जगह रहते है जहां पनीर (Cottage Cheese) नहीं मिलता और आपको पनीर से बने व्यंजन बनाने हैं फिर तो आपको घर में पनीर बनाना ही होगा. पनीर बनाना एकदम आसान है, तो आइये आज घर में पनीर बनाते हैं.
Read - How to make Paneer at home In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Chhena
- दूध (Full Cream Milk)- 1 लीटर
- नीबू का रस या सिरका - 2 -3 छोटी चम्मच या एक नीबू का रस
विधि - How to make Chhena
पनीर बनाने के लिये हमेशा फुल क्रीम दूध का ही प्रयोग करें. दूध को किसी भारी तले वाले बर्तन में निकाल कर गरम कीजिये और इसे चलाते रहिये ताकि दूध तले से लग न पाये और इसमें थक्के भी न पडें.
जब दूध में उबाल आ जाय तो गैस बन्द कर दीजिये, इसमें नींबू निंचोड़ कर रस या सिरका डालते हुये चमचे से चलाइये. दूध में पानी अलग और पनीर अलग दिखायी देने लगेगा. दूध में पनीर और पानी अलग दिखाई देने लगे तब इसे मलमल सूती कपड़े(muslin cloth) में छानिये और इसमें थोड़ा ठंडा पानी मिला दीजिये ताकि पनीर एकदम मुलायम बने और नीबू का टेस्ट भी पनीर में न रहे.
कपड़े को हाथ से दबा दबा कर अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये. पनीर या छैना तैयार है.
यदि आप इस पनीर का प्रयोग मिठाई के बजाय सब्जियां बनाने के लिये करना चाहें तो पनीर को कपड़े से निकालने के बजाय कपड़े सहित किसी भारी वजनदार चीज से दबा कर 10 मिनिट के लिये रख दीजिये, पनीर और सख्त हो जायेगा. पनीर कपड़े से निकाल लीजिये, पनीर तैयार है.
घर में बना पनीर बाजार के पनीर की अपेक्षा मुलायम और अधिक स्वादिष्ट होता है.
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Thanks acha laga
Sunil Kumar जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
Mae paneer banata hoo aur paneer bahur hi soft banta hae lekin vo bad me alag alag ho jata hae sabji me tukde alag alag ho jate hae mujhe bataye mae kya karoo mere male par bheje
Dhirendra singh chauhan जी, पनीर से अधिक दबाब डाल कर पूरा अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये, पनीर को किसी भारी चीज से दबाकर 3-4 घंटे के लिये रख दीजिये. इसके बाद इसे टुकड़ों में काट कर उपयोग कीजिए ये नहीं बिखरेगा.
Full Cream Milk Kya Hota Hai ?
Amritam जी, फूल क्रीम दूध में ऎनर्जी और फैट की मात्रा अधिक होती है. फूल क्रीम दूध से पनीर बहुत अच्छा बनता है.
Mam me jab bhi paneer banane jati hu dudh fatata hi nhi hai, kya kre??
Pooja khandelwal जी, कई बार मार्किट वाले दूध में बेकिंग सोडा डला होता है जिससे दूध आसानी से फटता नहीं है. इसलिए ध्यान रखें की दूध में किसी भी प्रकार का एडिटिव्स उपयोग न किया गया हो. आर्गेनिक दूध का ही उपयोग करें.
मैंने जब पनीर बनाया तो एक तो कपड़े से चमकता है दूसरा यह कि जब किशनी पर किस्ते हैं तो बारिक होता है सही से किसता नहीं हे इसके क्या कारण है