इडली बैटर से बना सैन्डविच टोस्ट । Idli Batter Sandwich | Idli Batter Stuffed Sandwich
- Nisha Madhulika |
- 28,568 times read
अगर आपके पास इडली बनाने के बाद भी कुछ बैटर बच गया है, तो आप उस इडली बैटर से बहुत ही टेस्टी सैन्डविच टोस्ट झटपट से बना कर तैयार कर सकते हैं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Idli batter toast
इडली बैटर - 2 कप
नमक - 1/2 छोटी चम्मच से कम
स्टफिंग के लिए - आलू-पालक सब्जी , छोले
तेल - 1-2 टेबल स्पून
विधि - How to make Idli batter toast
नानस्टिक टोस्टर में बनाएं
इडली टोस्ट बनाने के लिए टोस्टर लीजिए. टोस्टर को गैस पर रखें और इसे तेल लगाकर चिकना कर लीजिए.
इडली बैटर में नमक डाल कर मिक्स कीजिए. अब इस बैटर में से थोड़ा सा मिश्रण टोस्टर में डाल कर फैला दीजिए. अब इस पर थोड़ी सी आलू पालक की स्टफिंग डाल दीजिए. गैस धीमी ही रखें. अब इसे 3-4 मिनिट सिकने दीजिए.
टोस्ट सिकने के बाद इस पर थोड़ा सा तेल डाल दीजिए. टोस्टर को बंद कर दीजिए और इसे दूसरी ओर से भी सेक लीजिए. टोस्टर को दूसरी ओर से भी 3-4 मिनिट सिकने दीजिए.
5 मिनिट बाद टोस्ट को चैक कीजिए. टोस्ट दोनों ओर से सिक कर तैयार है. टोस्ट दोनों ओर से अच्छे से सिकने में लगभग 10 मिनिट का समय लगा है. टोस्ट को निकाल कर सर्व कीजिए.
नार्मल टोस्टर में बनाएं
अब एक दूसरा बिना नानस्टिक वाला नार्मल टोस्टर लीजिए. इसे गैस पर रखें और टोस्टर को तेल लगा कर चिकना कर लीजिए. टोस्टर में थोड़ा सा इडली का बैटर डालें इसमें थोड़े से छोले की स्टफिंग डालें और इस पर थोड़ा सा बैटर डाल कर इसे ढक दीजिए. इसे 3-4 मिनिट धीमी मध्यम आंच पर सिकने दीजिए.
4 मिनिट बाद इसके उपर थोड़ा सा तेल डालें ओर टोस्टर को बंद करके पलट दीजिए और दूसरी ओर से भी 4-5 मिनिट सिकने दीजिए. 4 मिनिट बाद इसे चैक कीजिए. इडली बैटर से बना टोस्ट सिक कर तैयार है. टोस्ट को प्लेट में निकाल लीजिए.
स्वादिष्ट गरमा गरम इडली बैटर से बना हुआ सैन्डविच टोस्ट बन कर तैयार है इसे परोसिये और खाइये. बच्चों को टिफिन में खाने के लिए दीजिए उन्हें इनका स्वाद बहुत पसंद आएगा.
सुझाव
- बैटर बनाने के लिए सूजी का भी उपयोग कर सकते हैं.
- स्टफिंग के लिए आप कोई भी सब्जी का यूज कर सकते हैं, या अपनी मनपसंद की कोई भी स्टफिंग बना कर उपयोग कर सकते हैं.
इडली बैटर से बना हुआ सैन्डविच टोस्ट टिफिन के लिये । Sandwich Toast using Idli Batter
Tags
Categories
- Snacks Recipes
- Recipe for Kids
- Vegetarian Curry Recipes
- Stuffed Vegetable Recipes
- South Indian Recipes
- School Tiffin Recipe
- Namkeen Snacks Recipe
- Sandwich Recipes
- Featured Recipe
- Less Oil Snack
- Starter Recipes
- Street Food Recipes
- Idli Recipes
Please rate this recipe:
kya ye hum electronic toaster me bana sakte hai kys
Nisha ji your all recipes are good . Now we want low oil recips pl.
thanks you Pushpa somani
electric sandwich maker में भी बन जाता है
Yes गुंजन जैन
Daiya cutlet recipe video plz
Aruna kakus , thanks for suggestion me is recipe ko jaladh upload krne ki koshish krungi