बटरस्कॉच आइसक्रीम | Butter Scotch Ice Cream | Eggless Butterscotch Ice Cream
- Nisha Madhulika |
- 76,509 times read
सबकी पसंदीदा बटर स्कॉच आइसक्रीम अब घर पर आसानी से बनाकर खिलाएं और वाहवाही पाएं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Eggless Butterscotch Ice Cream
- फ्रैश क्रीम (ताजा क्रीम)- 2 पैकट (400 मि. ली.)
- कंडेंस्ड मिल्क - 1/2 कप (200 मि.ली.)
- मक्खन- 2 छोटी चम्मच
- चीनी - 1/2 कप (100 ग्राम)
- काजू - 10-12
- बटर स्कॉच एसेन्स - 1 छोटी चम्मच (आप चाहे तो)
विधि - How to make Butter Scotch Ice Cream
बटरस्कॉच आइसक्रीम के स्वीट क्रंच बनाने के लिए एक बरतन में चीनी डालकर इसे गैस पर रखिए. चीनी के पिघलने तक इसे लगातार चलाते हुए तेज आंच पर पका लीजिए. चीनी के पूरी तरह पिघल जाते ही, गैस बंद कर दीजिए. इसमें काजू और मक्खन डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. तैयार मिश्रण को किसी प्लेट में निकाल लीजिए और इसे 15 से 20 मिनिट के लिए रख दीजिए ताकि यह जम जाए. क्रंच के जम जाने पर इसे प्लेट से निकालकर टुकड़े कर लीजिए. फिर, इसे किसी पॉलीथीन बैग में डालकर कूटकर बारीक कर लीजिए.
ताजा क्रीम को हैंड ब्लैंडर की मदद से पहले 3 मिनिट कम स्पीड पर फैंट लीजिए. फिर, इसमें कंडेंस्ड मिल्क डाल कर इसे एक बार फिर से ब्लैंडर की मदद से फैंट लीजिए. क्रीम को 5-6 मिनिट व्हिप कर लेने के बाद यह हल्की से गरम हो रही हो तो इसे ठंड़ा करने के लिए बर्फ के प्याले में रखें ओर अच्छे से व्हिप कर लीजिए.
क्रीम अच्छे से व्हिप होने के बाद गाढ़ी और दुगुनी हो जाती है. इसमें बटर स्कॉच एसेन्स डाल दीजिए और इसे फिर से व्हिप कर लीजिए. क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क के अच्छे से व्हिप होने के बाद इस मिक्सचर को ठंडा होने के लिए फ्रीजर में 2 घंटे रख दीजिए.
2 घंटे में मिक्सचर के सैट होने पर इसे फिर से 2 मिनिट व्हिप कर लीजिए. इसमें 4 छोटी चम्मच क्रंच डालकर इसे फिर से व्हिप कर लीजिए. फिर, इसमें 4 छोटी चम्मच क्रंच और डालकर मिक्स कर दीजिए. इस मिक्सचर को एअर-टाइट कन्टेनर में डाल लीजिए. इसके ऊपर थोड़ा सा क्रंच डालिए और ढक्कन बंद करके इसे फ्रीजर में 7 से 8 घंटे या रात भर जमने के लिए रख दीजिए.
एकदम सॉफ्ट बटर स्कॉच आइसक्रीम जमकर तैयार है. इसे सर्व करने के लिए प्याले में निकालिए और इसके ऊपर थोड़ा सा क्रंच डाल दीजिए. इतनी सामग्री में 1 लीटर से भी अधिक यानी कि दुगुनी से भी ज्यादा आइसक्रीम बनकर तैयार हो जाती है.
सुझाव
- क्रंच बनाने के लिए कोई भी भारी तले का बर्तन ले सकते हैं. इसके लिए नॉन स्टिक बर्तन ना लें क्योंकि चीनी बहुत अधिक तापमान पर पिघलती है और इससे बर्तन के खराब होने की आशंका रहती है.
- क्रीम और कन्डेंस्ड मिल्क दोनों को ही एकदम ठंडा-ठंडा तुरंत फ्रिज से निकालकर ही यूज करें.
- कंडेंस्ड मिल्क मीठा होता है, इसलिए क्रीम में चीनी मिलाने की आवश्यकता नही है.
- आइसक्रीम को अधिक नरम बनाने के लिए मिक्सचर को फ्रीजर में रखकर और फिर से फैंटना जरूरी होता है.
- अगर आप इसमें यैलो फूड कलर डालना चाहे, तो 1 से 2 बूंदें यैलो फूड कलर की डालकर इसे व्हिप कर सकते हैं.
- आइसक्रीम के अच्छे से व्हिप होने के बाद इसमें क्रंच मिलाएं. अगर क्रीम पतली हो, तब क्रंच मिला दिए जाएं तो क्रंच इसमें घुलने लग जाता है और तले पर जाकर बैठ जाता है.
- आइसक्रीम को एअर-टाइट कन्टेनर में जमाएं. इसके ऊपर आइस क्रिस्टल नही आएंगे.
Butter Scotch Ice Cream | बटरस्कॉच आइसक्रीम | Eggless Butterscotch Ice Cream
Tags
- Ice Cream Recipes
- butter scotch ice cream
- eggless butterscotch ice cream
- butter scotch ice cream without egg
- butter scotch ice cream without ice cream maker
- butter scotch ice cream in Hindi
Categories
Please rate this recipe:
Hello Ma'am. All your recipes are delicious and very well explained. I tried this recipe as well and is very good as usual. But I have a doubt regarding fresh cream. I am using Amul fresh cream and not able to achieve fluffy texture as yours. Can you please tell me which fresh cream you are using? Thank you ma'am. Rujuta Mistry
mujhe apki ice cream recipe bhut pasnd aai mai bhi try krungi
thanks you asma
Mam, many times I face problem regarding beating the cream... Amul fresh cream se kabhi bhi ma fluffy texture nahi laa Pai ... Method apka hi follow Kiya ha chilled cream hone ke Baad bhi ... PLZZ help
Blender ki jgh hm mixer use kr sakte h ya ni
Neha tiwari
intrested
बहुत बहुत धन्यवाद आपका.
1
बहुत बहुत धन्यवाद arachni_name