कोहड़ौरी बडी । सफेद कद्दू उरद दाल बडी । Rakhiya Vadi ।  Urad dal Kumhra badi

सफेद कद्दू और उड़द दाल से तैयार कोहड़ौरी बड़ी को एक बार बनाकर रख लीजिए और साल भर तक कड़ी या सब्जी बनाने में यूज कीजिए. 

Read- Rakhiya Vadi ।  Urad dal Kumhra badi

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Urad dal Kumhra badi

  • उड़द दाल- 1 कप (200 ग्राम) (दरदरी पिसी हुई)
  • कुम्हड़ा- 500 ग्राम
  • हींग- 1 पिंच
  • अदरक- 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
  • बेकिंग सोडा- ¼ पिंच से कम
  • जीरा- ½ छोटी चम्मच
  • लौंग- 4
  • काली मिर्च- ½ छोटी चम्माच (दरदरी कुटी हुई)
  • दालचीनी- 1 टुकड़ा
  • साबुत धनिया- 2 छोटी चम्मच
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
  • नमक- ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि - How to make Rakhiya Vadi 

दाल को अच्छे से धोकर 2 से 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए और बाद में अतिरिक्त पानी निकालकर दाल को दरदरा पीसकर तैयार कर लीजिए. 

दाल में थोड़ा सा गड्ढा बनाकर इसमें हींग, अदरक और 1 टेबल स्पून पानी डालकर इसे ढककर रख दीजिए. 

इसी बीच, कुम्हड़ा का नरम भाग, बीज वाला भाग हटा दीजिए और इसको टुकड़ों में काटकर मोटे छिलके काटकर हटा दीजिए. फिर इसे कद्दूकस करके किसी सूती कपड़े में बांधकर किसी थाली पर रख दीजिए और किसी भारी चीज से इसे दबाकर थोड़ी देर के लिए रख दीजिए. जिससे इसका पानी निकल जाए. 

इसी दौरान, दाल में बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से फैंट लीजिए.  दाल को इतना फैंटना है कि दाल को पानी में गिराकर देखें, तो वो तैरनी चाहिए. कुम्हड़ा से पानी निकलने के बाद, इसे दाल में डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. मिश्रण को ढककर रात भर के लिए रख दीजिए ताकि दाल अच्छे से फूल जाए. 

दाल में डालने के लिए मसाले- जीरा, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, साबुत धनिया नमक के साथ डालकर हल्का दरदरा पीस लीजिए. 

दाल में हरी मिर्च और पिसे मसाले डाल दीजिए और दाल को थोड़ा सा और पीस लीजिए. वड़ियां बनाने के लिए मिश्रण तैयार है. 

वड़ियां बनाने के लिए थालियां लीजिए और इनको थोड़े से तेल सा चिकना कर लीजिए. हाथ को भी तेल से चिकना करके थोड़ी सी दाल उठाएं और उंगलियों से गोल-गोल तोड़कर थोड़ी-थोड़ी दूर पर रख दीजिए. थालियों को  2 से 3 दिन के लिए धूप में रख दीजिए. 

कुम्हड़ा वड़ी 2 से 3 दिन में सूखकर तैयार हैं. इनको एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख लीजिए और साल भर तक यूज कीजिए. इन वड़ियों को आलू, बैंगन, लौकी के साथ सब्जियां या कड़ी बनाने में उपयोग कीजिए. 


सुझाव

  • कद्दूकस की हुई अदरक के बदले 1 छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट ले सकते हैं. 
  • कद्दूकस करके के बाद, कुम्हड़ा के बचे हुए भाग को बारीक काटकर मिला सकते हैं.
  • बेकिंग सोडा डालने से वड़ियां नरम बनती हैं. 
  • दाल को कम या ज्यादा मसाले या सिर्फ नमक डालकर भी बनाया जाता है. 
  • वैसे तो वड़ियों को सूखने में 3 दिन लगते हैं. लेकिन पहले दिन वड़ियों को अच्छी धूप लग जाए, तो वड़ियां अच्छी बनती हैं. 
  • वड़ियों को कपड़े के ऊपर भी बना सकते हैं. 
  • वड़ियों का साइज अपनी पसंद से छोटा या बड़ा रख सकते हैं. 

Rakhiya Vadi । कोहड़ौरी बडी । सफेद कद्दू उरद दाल बडी । Urad dal Kumhra badi

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 28 May, 2018 05:55:13 PM Do have the recipe for Bijora which is made from Kumrha and tIl seeds. It is made in UP mainly. Please post it. Thanks

    Love your recipes.

    • 29 May, 2018 05:22:14 AM NishaMadhulika

      सुझाव के लिए धन्यवाद मैं इस रेसिपी को बनाने की कोशिश करुंगी.

  2. 10 April, 2018 04:16:04 AM Anjali Gupta

    Hello Nishaji, garmiyo ke mausam mein hum bh dal ki badiya banakt sukha dete hain, saal bhar tak tension khatam ho jati hai. Lekin yeh pethe wali vadi pehle bar dekh rahe hai. Humare yaha kaddu milta hai, ussse bana sakte hai

    • 10 April, 2018 05:20:32 AM NishaMadhulika

      अंजली जी, बना सकते हैं.