केसर । Kesar | Zaafraan | Saffron
- Nisha Madhulika |
- 44,747 times read
केसर को कुंकुम (kunkum), ज़ाफरान (zaafraan) एवं सैफ्रन (saffron) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. केसर लाल रंग का होता है. इसे पानी में घोलने पर इसका रंग पीला हो जाता है. यह स्वाद में कड़वा और तीक्ष्ण होता है. इसकी महक तेज होती है. केसर शुष्क और गरम प्रकृति का होता है. यह वात, कफ और पित्त नाशक माना जाता है.
Read- Kesar - Zaafraan - Saffron
उत्तम केसर की पहचान
केसर काफी मंहगा होता है, इस कारण केसर में मिलावट भी बहुत की जाती है. इसे खरीदते समय इसकी जांच सावधानीपूर्वक करनी चाहिए. अक्सर लोगों को असली केसर की पहचान करने में दिक्कत रहती है. इसे खरीदते समय निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें-
- केसर का रंग गहरा लाल हो. यह पानी में पूरी तरह से घुलनशील होता है और शुद्ध केसर होने पर धीरे धीरे रंग छोड़ता है.यदि केसर के धागे पानी में बहुत देर तक रखने पर भी ना घुलें तो केसर में मिलावट होने का संकेत मिलता है.
- केसर की सुगंध बेहद तेज होती है और दूर तक फैलती है. मिलावटी होने पर ऐसा नही होता है. केसर को टेस्ट करें तो यह स्वाद में कसैला होता है. इसलिए जब आप केसर को चखें और ये स्वाद में जरा सी भी मिठास लिए हो तो यह केसर में मिलावट होने को दर्शाता है.
- यदि बेकिंग सोडा वाले पानी में केसर डालें और वह पानी लाल रंग का हो जाए तो केसर में मिलावट है और यदि रंग पीला हो तो वह शुद्ध केसर होगा.
- केसर भरोसेमंद दुकानों से ही और उत्तम ब्रांड को ध्यान में रखते हुए ही खरीदें.
केसर कहां से मिलेगा
केसर किसी भी बड़े ग्रोसरी स्टोर, ड्राय फ्रूट्स बेचने वालों की शॉप से प्राप्त कर सकते हैं. आप इसे अॉनलाइन (online) भी ख़रीद सकते हैं.
केसर का रेसिपी में उपयोग
केसर अपनी खुशबू और रंग के कारण विभिन्न पकवानों और मिठाइयों आदि में डाला जाता है जैसे कि रस-मलाई, हलवा, खीर, लड्डू, पेड़े, राज-भोग. इसके साथ दूध से बने पदार्थों, शर्बत जैसे पेय-पदार्थों आदि में भी केसर का उपयोग होता है.
रेसिपीज़ में केसर का उपयोग
- केसर रसमलाई | Rasmalai Recipe | How to make Rasmalai soft
- केसर मलाई के लड्डू – Malai Ladoo Recipe – Kesar Malai Ladoo Recipe
- केसर पिस्ता कुल्फी – Kesar Pista Kulfi – Saffron Pistachio Kulfi Recipe
- केसर पुलाव - Kesar Pulao Recipe in Microwave - How To Make Saffron Rice in Microwave
- ठंडाई पाउडर - Instant Thandai Recipe - Thandai Powder - Thandai Masala
- बादाम का दूध – Kesar Badam Milk
- मिल्क पाउडर केसर बर्फी - Kesar burfi recipe from Milk Powder
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Nishaji kaunse brand ka kesar pure hai Plz suggest me
नेहा जी, मार्किट में आपको बहुत से अच्छे ब्रान्ड के केसर मिल सकते हैं आप उनमें से जो चाहें उपयोग में ला सकती हैं.