मावा मोदक - Mawa Modak Recipe - Milk Powder Modak Recipe
- Nisha Madhulika |
- 64,048 times read
मोदक गणेश जी को काफी प्रिय होते हैं. पारंपरिक तौर पर इन्हें चावल के आटे की कवरिंग में गुड़ मेवों की स्टफिंग से तैयार किया जाता है, लेकिन आज हम एकदम अलग स्वाद के और बेहद आसानी व जल्दी से बन जाने वाले मावा मोदक की रेसिपी लाए हैं.
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Milk Powder Modak Recipe
- मिल्क पाउडर - 1 कप (110 ग्राम)
- क्रीम - 1/4 कप
- मक्खन - 2 टेबल स्पून
- पाउडर चीनी - 1/3 कप (50-60 ग्राम)
- इलायची - 5-6
- दूध - 1/2 कप
विधि - How to make Mawa Modak
पैन में मक्खन डालकर पिघला लीजिए. गैस एकदम धीमी रखिये. मक्खन पिघलने के बाद, क्रीम डाल दीजिये और इसे अच्छी तरह से मिक्स होने तक पकाएं.
फिर इसमें दूध डाल दीजिए तथा मक्खन, क्रीम और दूध को अच्छी तरह से लगातार चलाते हुए एकसार होने तक मिक्स कीजिए. दूध के अच्छे से क्रीम में मिक्स हो जाने पर इसमें थोडा़-थोडा़ मिल्क पाउडर डालते हुए मिलाते जाइये. इसे लगातार चलाते हुये अच्छी तरह से मैश करते हुए गाढा़ और चिकना होने तक पकाना है ताकि इसमें किसी प्रकार की गुठलियां न रह पाएं.
मिश्रण के मावा जैसा बनने के बाद गैस बंद कर दीजिए. इसे किसी प्याले में निकाल लीजिए ताकि ये जल्दी से ठंडा हो जाए. इलायची को कूट कर पाउडर बना लीजिए और मावा में डालकर मिक्स कर लीजिए. मावा के हल्का ठंडा होने पर इसमें पाउडर चीनी डालकर मिक्स कर दीजिए. मोदक बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.
मोदक बनाने के लिए सांचा ले लीजिए. इसमें पाउडर चीनी डालकर कोटिंग कर दीजिए. इसके बाद थोडा़ सा मिश्रण डालिए ओर सांचे को बंद कर दीजिए तथा अतिरिक्त मावा हटा करके मोदक को सांचे से निकाल कर प्लेट में रख दीजिए. इसी तरह से सारे मोदक सांचे में भर कर तैयार करते जाएं.
स्वाद में लाज़वाब मावा मोदक बनकर तैयार हैं. इन्हें फ्रिज में रख दीजिए और उसके बाद सर्व कीजिए.
Mawa Modak Recipe - Milk Powder Modak Recipe
Tags
Categories
- Sweet Recipes
- Maharashtrian Recipes
- Traditional Sweet Recipes
- Indian Regional Recipes
- Festival Recipes
- Featured Recipe
- Ganesh Chaturthi Recipes
Please rate this recipe:
Agar cream na ho ta kya kare vaporated milk use kar sakte h kya plz reply fast
निशा:
निशाथा जी, वेपोरेटैड मिल्क यानी कि दूध से बना मावा यूज कर सकते हैं और मिल्क पाउडर से दूध और घी मिलाकर मावा बनाकर भी मोदक बना सकते हैं.
Mam, isme cream makkhan ki jagah ghee use kar sakte hai kya.
निशा: क्रिपानी जी, मिल्क पाउडर में घी और दूध डालकर उसका मावा बनाकर मोदक बनाये जा सकते हैं.
Arey wah Nisha Auntyji, yeh to badi hi asani se ban jayega. Yuh chutkiyo mei. Ganeshji bhi khush aur family bhi. Thank you
निशा: नीतिका जी, बहुत बहुत धन्यवाद.