तिल मावा बर्फी - Til Mawa barfi recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,04,514 times read
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तिल को मावा के साथ मिलाकर बनाई जाने वाली तिल की बर्फी अधिक लोकप्रिय है. सर्दियां अभी जाने वाली हैं. इन सर्दियों के जाने से पहले ही बना डालते हैं आज तिल मावा बर्फी (Til Burfi,Til Burfee,Til Burfi Recipe).
Read - Til Mawa Barfi Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Til Burfee, Til Burfi
- तिल- 2 कप
- चीनी- 1.5 कप
- मावा- 1 कप (क्रम्बल किया हुआ)
- काजू- 2 से 3 टेबल स्पून
विधि - How to make Til Burfee,Til Burfi
कढ़ाही गरम कीजिए. गरम कढ़ाही में तिल डालकर इसे चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिए. भुन जाने पर तिल थोड़े से फूले-फूले दिखने लगते हैं.
तिल को एक प्लेट में निकाल लीजिए और ठंडा होने पर मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लीजिए.
मावा को भूनने के लिए कढ़ाही में इसे डालिए और मावा को लगातार चलाते हुए हल्का ब्राउन होने तक भून लीजिए. मावे से घी निकलने और हल्का ब्राउन होते ही मावा तैयार है, इसे निकालकर प्लेट में रख लीजिये.
प्रत्येक काजू के 4 से 5 टुकड़े करते हुए काट लीजिए.
चाशनी बनाएं
कढ़ाही में चीनी और 3/4 कप पानी डाल दीजिए. चीनी के पानी में घुलने के 2 मिनिट बाद तक इसे पका लीजिए. बीच-बीच में चाशनी को चमचे से चला लीजिए. इसके बाद, चाशनी चैक कर लीजिए.
चाशनी की एक-दो बूंदे किसी प्लेट में गिरायें, ठंडी होने पर उंगली और अंगूठे के बीच चिपका कर देखे, इसमें 1 तार आने लगेगा. चाशनी को 1 मिनिट और पका लीजिए.
चाशनी को फिर से चैक कीजिए. चाशनी में पूरा 1 तार अच्छे से बन रहा है. अगर और इसे ठंडा करके देखें तो 2 मोटे तार आ रहे हैं, चाशनी तैयार है. गैस बंद कर दीजिए.
चाशनी में पिसे हुये तिल डालकर मिला दीजिए. काजू भी डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए और मिश्रण के ठंडा होने पर इसमें मावा डालकर अच्छी तरह मिलाते रहिए.
एक थाली में थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कीजिये. मिश्रण को थाली में डालकर फैलाइये और ठंडा करने के लिये रख दीजिये. 1 घंटे बाद मिश्रण जम गया है, चाकू की सहायता से अपने मनपसन्द आकार के बर्फी के टुकड़े काट लीजिये.
तिल मावा की ज़ायकेदार बर्फी तैयार है. तिल की बर्फी को एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रखिये. जब भी आपका मिठाई खाने का मन हो, तिल की बर्फी (Til Burfi,Til Burfee,Til Burfi) निकालिये और खाइये.
सुझाव
- तिल को लगातार चलाते हुए भूनें. तिल को ज्यादा ना भूनें वरना ये कड़वे लगते हैं.
- मावा को भी लगातार चलाते हुए भूनें. यह तले पर लगकर बिल्कुल भी जलना नही चाहिए.
इन्हें भी पढें
Til Mawa barfi recipe Video in Hindi
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Can i take gur in place of sugar gur kitna lena parega
निशा: मनिषा जी, आप गुड़ चीनी की मात्रा के बराबर ही ले सकते हैं. बाकी आप अपने स्वादानुसर कम ज्यादा भी कर सकते हैं.
Aunty! Meri til mawa burfi nhi jami bht hi sticky sticky si rhi...kya reason h plzzzz reply.
निशा: पायल जी, यह ठीक से पकी नही होगी. आप इसे फिर से गरम कढ़ाही में डालकर 2 से 3 मिनिट और पका लीजिए. फिर जमाइए, बर्फी जम जाएगी.
Hello.mama.kya is recipe m gur ki chasni bna sakte hai.pls mam rply
निशा: रीता जी, अगर आप गुड़ पसंद करती हैं, तो चीनी की जगह गुड़ से भी चाशनी बना सकती हैं.
Hii mujhe yeh puchna hai ki 1 bowl til ke saath kitna gur lagta hai
Ma'am, main til ko bareek pees kar barfi banana chahti hoon toh recipe mein kya change karna hoga?Actually, mujhe mote pise til khane mein utne swad nahi lagte.Thank you.
निशा: नीला जी, आप तिल को भून कर इसे पिस लीजिए फिर मावा में डाल कर बर्फी बना लीजिए.
hello nisha ji ur all recipes are very gud.
hi nisha ji can u pls show us how to make til burfi with milk powder i made it was chewy n soft so i couldn't cut pieces pls help me. thanks
निशा; मनु मैं इसे बनाने की कोशिश करूंगी.
hi nisha ji , thanks for ur suggestion . next time when i try this recipe i will let u know,thanks again
निशा: निम्मी, आपको भी मेरा बहुत बहुत धन्यवाद.
hi nisha ji i made burfi with mawa and milk powder but it was very chwey wat to do for next time pls suggest me thanks
निशा: निम्मी, मावा के साथ चीनी को देर तक पकाने से एसा हो जाता है, अगली बार चीनी को मावा के साथ कम पकायें और तिल पाउडर मिलाकर बर्फी जमा दें, बर्फी अच्छी बनेगी.
ilike your recipppppi