कच्चे केले की सूखी सब्जी - Raw Banana Sabzi - Kache Kele Ki Sukhi Sabzi - Spicy and Crispy Raw Banana Fry
- Nisha Madhulika |
- 5,80,284 times read
स्वाद और सेहत से भरपूर कच्चे केले की सूखी सब्जी झट से बन जाए और सभी को भाए.
Read - Kache Kele Ki Sukhi Sabzi - Spicy and Crispy Raw Banana Fry Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Spicy and Crispy Raw Banana Fry
- कच्चे केले - 6 (500 ग्राम)
- तेल - 2 से 3 टेबल स्पून
- हरा धनिया - 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- जीरा - 1/2 छोटी चम्मच
- हींग - 1 पिंच
- हल्दी पाउडर - 1/3 छोटी चम्मच
- धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
- हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक का पेस्ट - 1/2 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- अमचूर पाउडर - 1/2 छोटी चम्मच
- गरम मसाला - 1/4 छोटी चम्मच
- नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
विधि - How to make Raw Banana Sabzi
कच्चे केले की सूखी सब्जी बनाने के लिए कच्चे केलों को धोकर ले लीजिए. केलों के दोनों ओर के डंठल काटकर हटा दीजिए और केलों को पानी भरे प्याले में डाल दीजिए. केलों को पानी में से निकाल कर छिलके सहित छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
पैन को गैस पर रख कर गरम कीजिए और इसमें 2 टेबल स्पून तेल डाल दीजिए. तेल के गरम होते ही गैस को धीमा करके तेल में जीरा, हींग, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालकर मसाले को थोड़ा सा भून लीजिए.
इसके बाद मसाले में कटे हुए केले डाल दीजिए, साथ ही नमक और लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिए. सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करते हुए 1 से 2 मिनिट तक भून लीजिए ताकि केलों पर मसाले की परत अच्छे से चढ़ जाए. फिर सब्जी में 1/4 कप पानी डाल दीजिए और पैन को ढककर सब्जी को 3 से 4 मिनिट मध्यम आंच पर पकने दीजिए.
4 मिनिट होने पर पैन का ढक्कन हटाकर सब्जी चैक कर लीजिए और सब्जी को चला लीजिए. फिर, सब्जी में थोड़ा सा पानी और डाल लीजिए और अच्छे से मिक्स कर लीजिए. इसके बाद सब्जी को फिर से ढककर 3 से 4 मिनिट के लिए पकने दीजिए. बीच-बीच में सब्जी को चला लीजिए.
3 से 4 मिनिट बाद फिर से सब्जी को चैक कर लीजिए, केले नरम हो गए हैं और सब्जी पक चुकी है. सब्जी में अमचूर पाउडर, गरम मसाला और हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिला लीजिए. सब्जी को पकने में लगभग 12 मिनिट का समय लग जाता है.
कच्चे केले की सूखी सब्जी बनकर तैयार है, इसे एक प्याले में निकाल लीजिए और हरे धनिये से गार्निश कर लीजिए. कच्चे केले की स्वादिष्ट सूखी सब्जी को परांठे, चपाती या चावल किसी के भी साथ परोसिए और खाइए.
सुझाव
- केले की सब्जी में अमचूर पाउडर की जगह आप कटे हुए टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके लिए कटे हुए टमाटर को पहले तेल में भून लीजिए इसके बाद मसाले डालते हुए उपरोक्त तरीके से सब्जी बना कर तैयार कर लीजिए.
- सब्जी को थोडी़-थोडी़ देर में चैक करते हुए चलाने से मसाले सब्जी में अच्छे से मिक्स हो जाते हैं और पैन के तले पर नहीं लगते.
- 3 से 4 सदस्यों के लिए पर्याप्त
Raw Banana Sabzi - Kache Kele Ki Sukhi Sabzi - Spicy and Crispy Raw Banana Fry
Tags
- kachche kele ki sabzi
- raw banana sabzi
- spicy and crispy raw banana sabzi
- kele ki sabzi
- kachche kele ki sukhi sabzi
Categories
Please rate this recipe:
Wow mam . Today im going to make lunch for my parents for the first time so easily because of you Thanks a lot mam????
Good recipy
Whole banana peel is not required when making this sabji, but the part of the peel can be used. Peel off the outermost skin of the banana peel (just about the thickness of potato skin) as it is very fibrous and will become chewy when cooked. Rest of the soft fibrous skin can be used as it enhances the taste of the banana.
Yes
Jankari ke lie thanks
very testy sabji..l loved it.
बहुत बहुत धन्यवाद Neha
Very good
Bharat singh जी, बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार.