बेसन और आटे के लड्डू - Atta besan Ladoo - Wheat and chickpea flour laddu
- Nisha Madhulika |
- 1,69,216 times read
आटा और बेसन को घी में भूनकर गोंद और ड्राय फ्रूट मिला कर बनाये हुये लड्ड् पारम्परिक रूप से त्यौहार पर बनाये जाते रहे हैं. इनकी शेल्फ लाइफ इतनी अधिक है कि आप इन्हें एक बार बनाकर पूरे एक सीजन तक खा सकते हैं.
Read - Atta besan Ladoo - Wheat and chickpea flour Laddu Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Atta Besan Ladu
- बेसन - ¾ कप (100 ग्राम)
- गेहूं का आटा - ¾ कप (100 ग्राम)
- बूरा - 1.5 कप (225 ग्राम)
- घी - 1 कप (200 ग्राम)
- खरबूजे के बीज - 2 टेबल स्पून
- गोंद - 1 टेबल स्पून
- काजू – 8 से 10
- बादाम – 8 से 10
- इलायची – 6 से 7
विधि - How to make Atta besan Ladoo
बेसन और आटे के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले इन दोनों सामग्री को भून लीजिए. इसके लिए, पैन में घी डाल कर अच्छे से पिघला लीजिए, घी के पिघल जाने पर इसमें बेसन और गेहूं का आटा डाल दीजिए. इन्हें लगातार चलाते हुए अच्छा गोल्डन ब्राउन होने तक हल्की मध्यम आंच पर भून लीजिए.
जब मिश्रण से घी अलग होने लगे और यह अच्छा गोल्डन ब्राउन दिखने लगे, मिश्रण भुनकर तैयार है, तब गैस बंद कर दीजिए. मिश्रण को थोड़ी देर और चलाते रहिए ताकि यह तले पर लग न जाएं क्योंकि कड़ाई गरम है. मिश्रण को प्याले में निकाल लीजिए जिससे यह जल्दी ठंडा हो सके.
काजू और बादाम को बारीक-बारीक छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए. इलाइची को छीलकर के इसके दानों का पाउडर बना लीजिए.
पैन में गोंद भून लीजिए. इसके लिए, पैन में बचा हुआ घी डालकर गरम कीजिए. घी के हल्का गरम होने पर इसमें गोंद डाल दीजिए और एकदम धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए गोंद को भून लीजिए. जैसे ही गोंद फूल कर हल्की ब्राउन होने लगे वैसे ही इसे प्लेट में निकाल लीजिए.
पैन में बचे हुए घी में कटे हुए काजू और बादाम डाल दीजिए और हल्का सा भून लीजिए. मेवों को भुन जाने के बाद गोंद वाली प्लेट में ही निकाल लीजिए. इसके बाद पैन में खरबूजे के बीच डाल दीजिए और इनके रंग में हल्का सा बदलाव आने तक और फूलने तक भून लीजिए. खरबूजे के बीज भूनते समय एक थाली पैन के ऊपर रख लीजिए ताकि बीज छिटक कर बाहर न गिरें. बीजों के अच्छे से भुन जाने पर गैस बंद कर दीजिए और इन्हें भी उसी प्लेट में निकाल लीजिए.
इन सभी चीजों को भुने हुए आटे-बेसन के मिश्रण में डालकर मिला लीजिए. सभी सामग्री के अच्छे से मिलने तक मिक्स करते रहिए. मिश्रण के हल्का ठंडा हो जाने पर इसमें बूरा और इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से मिला लीजिए.. बूरा मिलाते वक्त मिश्रण न ज्यादा गरम होना चाहिए और न ही ज्यादा ठंडा. सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स होने तक मिलाते रहिए. सारी चीजों के एकसार हो जाने पर लड्डू बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.
मिश्रण से थोड़ा-थोड़ा मिश्रण हाथ से उठाइये और दोंनो हाथों से दबा-दबा कर गोल लड्डू बना कर तैयार कर लीजिये, अगर लड्डू बांधने में सूखे लग रहे हों, तो थोड़ा और घी पिघला कर मिश्रण में मिला सकते है. एक-एक लड्डू बनाकर प्लेट में रखते जाइये और सारे लड्डू इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिए.
बेसन और आटे के स्वादिष्ट लड्डू तैयार है, लड्डू के अच्छे से ठंडा हो जाने पर इनको एअर टाइट डिब्बे में भर कर रख लीजिये और 4 से 5 माह तक चाव से खाइए.
सुझाव
- लड्डू बनाने के लिए मोटे बेसन का इस्तेमाल कीजिए, इससे लड्डू अच्छे बनते हैं.
- गोंद को बिल्कुल धीमी आंच पर फूलने तक तलिए, तेज आंच पर फ्राय होने पर ये अंदर से कच्चे रह जाते है और खाने में मुंह में चिपकते भी है
- आप मेवों की मात्रा अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं.
- अधिक गरम आटे में कभी भी बूरा नही मिलाना चाहिए क्योंकि यह पिघल जाता है.
- 16 लड्डू बनाने के लिए पर्याप्त
Atta besan Ladoo - Wheat and chickpea flour laddu
Tags
Categories
- Sweet Recipes
- Ladoo Recipe
- North Indian Recipes
- Traditional Sweet Recipes
- Indian Regional Recipes
- Raksha Bandhan recipes
- Featured Recipe
- Holi Recipes
Please rate this recipe:
मैम, आटे और बेसन का लड्डू बिना गोंद डाले बना सकती हुँ ?? मेरे पास बारीक बेसन है तो उसमे कितना सुज्जी मिक्स करूँ ?? 3/4 कप आटा और 3/4 बेसन मे कितना सुज्जी और शक्कर डालना होगा ??? Pls Pls reply me.
मृणालिनी जी, आप बिना गोंद डाले भी ये लड्डू बना सकती हैं. जो मात्रा बताई गई है सूजी आप कम या मिश्रण के बराबर ले सकती हैं. और शक्कर भी आप अपने स्वादानुसार अधिक या कम मात्रा में ले सकती हैं.
es ladoo main agar gum na dale to bhi ase hi bnege
निशा: उमा जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव कर सकते हैं.
Hello nishant.. ..your ladoo receipe is very tasty but my ladoo r not hard they r loose. Pls reply soon.thnks.
निशा: सोनू जी, घी अधिक हो जाने से ऎसा हो सकता है आप इसमें थोड़े काजू पिस कर डाल दीजिए लड्डू आसानी से बंध जाएंगे.
mujhe ye laddoo bahut hi pasand aaya. ise ek baar jrur banaungi,dekhti hu kaisa banata ha.
निशा: रचना जी, मुझे खुशी है की आपको मेरी ये रेसिपी पसंद आई है. आप ये रेसिपी बनाएं और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर कीजिएगा.
nycc nd easy respi...gbu
निशा: अमनप्रीत जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
tasty and easy recipe
निशा: पारूल जी, धन्यवाद.
Can I use normal powdered sugar in place of bura
निशा: ऋचा जी, हां आप पाउडर शुगर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
amazing recipe
निशा: अंसारी जी, धन्यवाद.
Thank u aunty ji .Aapki ladoo wali sari recipee maine bnai hai..sab bht achhi bni hai...ab main kuh bhi bna skti hu..mujhe pehle daabra bnana nahi aata tha...ab ...aapke method bht easy hote h..Once again thank s a lot
निशा: सुनीता जी, अपना अनुभव शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.