ब्रेड पनीर बॉल - Paneer Bread Balls Recipe


ऊपर से कुरकुरी परत वाले, अन्दर से ब्रेडक्रम्ब्स, मसाले और पनीर के स्वाद भरे सॉफ्ट सॉफ्ट ब्रेड पनीर बाल को तीखी चटनी, सॉस या धनिये पुदीने की चटनी के साथ कभी भी परोसिये. चाहे किसी पार्ट आयोजन के स्टार्टर के रूप में , चाहे अपटाइजर के रूप में या चाहे कभी भी शाम की चाय के साथ.

Read - Paneer Bread Balls Recipe In English

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Paneer Bread Balls

  • ब्रेड - 8 स्लाइज
  • पनीर - 200 ग्राम
  • मैदा - 2 टेबल स्पून
  • हरा धनिया - 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • दूध - 1 कप से कम
  • काजू - 10-12 (दरदरे पिसे हुए)
  • अदरक - 1 छोटी चम्मच (पेस्ट)
  • काली मिर्च - ¼ छोटी चम्मच (दरदरी कुटी हुई)
  • हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
  • लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
  • अमचूर पाउडर - ½ छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

विधि - How to make Paneer Bread Balls

ब्रेड क्रम्बस तैयार कीजिए. इसके लिए ब्रेड़ को तोड़ कर मिक्सर जार में डाल कर ब्रेड क्रम्बस तैयार कर लीजिए. और दो ब्रेड के और बारीक करके ले लीजिए जो बॉल के ऊपर लगाएंगे.

पनीर को मैश कर लीजिए. पनीर में नमक, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, दरदरी कुटी काली मिर्च और अदरक का पेस्ट डाल कर सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए.
ब्रेड क्रम्बस में दूध डालकर इसे गूंथ लीजिए. गुंथे आटे में पनीर का मिश्रण, हरा धनिया और दरदरे कुटे काजू के दानों को डाल कर अछी तरह मिला दीजिए.

मैदा में थोडा़ पानी डालिये और चिकना घोल बना लीजिये, थोड़ा पानी और डालकर कर घोल को पतली कनसिसटेन्सी का बना लीजिए.

अब मिश्रण में से थोड़ा सा मिश्रण लीजिए, गोल या ओवल आकार देते हुए बनाइये और मैदा के घोल में डुबाकर निकाल लीजिये, ब्रेड क्रम्बल में लपेट कर हाथों से सैट करके प्लेट में रख दीजिए. इसी तरह से सारे बॉल बना करके तैयार कर लीजिए.

कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, मीडियम गरम तेल होने पर एक तैयार बॉल उठाइये और गरम तेल में डालिये, बाल अच्छी तरह से तला जा रहा है, तब 4-5 या एक बार में जितने बॉल कढा़ई में आसानी से आ जाएं डाल दीजिए और कलछी से पलट पलट कर, ब्राउन होने तक तलिये.

तले हुये पनीर ब्रेड बॉल निकाल कर, प्लेट में बिछे नैपकिन पर रखिये. सारे बॉल इसी तरह से तल कर तैयार कर लीजिये.

गरमा गरम ब्रेड पनीर बॉल को हरे धनिये की चटनी या टोमॅटो सॉस के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव: अगर आप किसी पार्टी के लिये पनीर ब्रेड बाल बना रहे हैं तब इन्हैं बनाकर, ब्रेड क्रम्बस में लपेट कर, तैयार करके रख लें, और पार्टी के समय तल कर गरमा गरम परोसें.

  • 40-45 बाल के लिये
  • समय - 60 मिनिट

Paneer Bread Balls Recipe - Bread Paneer roll

Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 07 December, 2017 10:26:45 AM anu

    Can we cook this recepe on tawa too
    निशा: अनु जी, आप इन्हें टिक्की की तरह तवे पर भी बना सकते हैं.

  2. 20 November, 2017 12:23:27 AM sonia arora

    very nice receipe .. I tried it.. everybody liked..thanks.it this receipe can be make ready at night and we will fry it morning for school tiffin . kuch kharab to nahi hoga..
    निशा: सोनिया जी, मिश्रण को फ्रिज में ही रखें और अगले दिन इससे रोल बना लीजिए.

  3. 11 November, 2017 12:39:50 AM sarika goel

    Such a delicious recipe
    निशा: सारिका जी, बहुत बहुत धन्यवाद और आभार.

  4. 18 January, 2017 01:06:53 AM ANKITA KATARIA

    i love your recipe...and tried also... u r awesum maam
    निशा: अंकिता जी, धन्यवाद.

  5. 26 December, 2016 07:35:09 AM anjali

    delicious recipe
    निशा: अंजलि जी, धन्यवाद.

  6. 10 December, 2016 09:21:56 AM gunjan

    nice and quick recpie..thanku for this recpie.
    निशा: गुंजन जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.

  7. 09 November, 2016 03:47:58 AM Anup Bera

    Very nice recepie mam
    निशा: अनूप जी, धन्यवाद.

  8. 04 November, 2016 08:02:37 AM afroz

    its very yummy.......i tried it
    निशा: अफरोज़ जी, धन्यवाद.

  9. 31 October, 2016 06:15:40 AM AJAY BADYAL

    hloo mam u r awsome i learnd many thing form u i prepard them i love alot to make for my family n my all frinds thanks you so much regards ajay badyal
    निशा: अजय जी, आपको भी मेरी तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद.

  10. 28 October, 2016 07:37:42 PM deepika

    after rolling the balls in crumbs..can we freeze it for sm hours.for that when we need ..we fried..for saving time
    निशा: दीपिका जी, आप बिल्कुल ऎसा कर सकती हैं.