मूली का परांठा - Mooli Paratha - Punjabi Mooli Ka Paratha Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,20,448 times read
मूली के परांठे उत्तर भारत में बहुत पसंद किये जाते हैं. मूली के भरवां परांठे (Radish stuffed Paratha) भी बनाये जाते हैं और कद्दूकस की हुई मूली को आटे में गूंथकर भी. दोनों तरह के परांठों का अपना अलग अलग स्वाद है. आज हम मूली मिक्स परांठा बना रहे हैं. चाहे इन्हें गर्मागर्म सब्जी या चटनी के साथ परोसिये टिफिन में रखिये.
Read - Mooli Paratha - Punjabi Mooli Ka Paratha Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Radish Paratha
- गेहूं का आटा - 2 कप
- कद्दूकस की हुई मूली - 2 कप
- हरा धनिया - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
- अजवायन - ¼ छोटी चम्मच
- हरी मिर्च - 2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
- नमक - 1 छोटी चम्मच से थोडा़ सा कम या स्वादानुसार
- तेल - 3-4 टेबल स्पून
विधि - How to make mooli paratha
एक बड़े प्याले में आटा निकाल लीजिए, इसमें कद्दूकस की हुई मूली, नमक, अजवायन, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और बारीक कटा हरा धनिया और 1 छोटी चम्मच तेल डाल दीजिए सभी चिजों को अच्छे से मिलाएं अब इसमें थोडा़ थोडा़ पानी डालते हुए थोडा़ सा सख्त आटा गूंथकर तैयार कर लीजिये, गूंथे हुए आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दीजिए आटा सैट होकर तैयार हो जाएगा.
परांठे बनाने के लिये आटा तैयार है. तवा गैस पर रख कर गरम कीजिये. गुंथे हुये आटे से थोड़ा सा आटा निकालिये और गोल लोई बना लीजिये. लोई को सूखे आटे (परोथन ) में लपेट कर 4-5 इंच के व्यास में बेल कर तैयार कीजिए. इस पर थोडा़ सा तेल डालकर फैलाइये और आधा मोड़ लीजिये. आधे मुड़े परांठे के ऊपर थोड़ा सा तेल डालकर उसके ऊपर फैलाइये. फिर से आधा मोड़ लीजिये. तैयार तिकोन को सूखे आटे में लपेटिये और तिकोने आकार में हल्का सा मोटा परांठा बेल लीजिए.
तवे पर थोडा़ सा तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिए.
बेले गये तिकोने परांठे को तवे पर डालिये, परांठे को निचली सतह पर हल्का सा सिकने पर पलट दीजिये. जब परांठा दूसरी ओर हल्की ब्राउन चित्ती आते हुये सिक जाय तब पहली सतह पर थोडा़ सा तेल डालकर चारों ओर फैला दीजिये. परांठे को पलट दीजिये, दूसरी ओर भी तेल डालकर फैलाइये. परांठे को ऊपर से चमचे से दबाते हुये, ब्राउन चित्ती आने तक सेक कर पलट दीजिये. परांठे को दोनों ओर से ब्राउन चित्ती आने तक सेक कर उतार लीजिये. सिके हुए परांठे को किसी प्लेट पर रखी प्याली पर रख लीजिये.
सारे परांठे इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये. इतने आटे में लगभग 6 परांठे बनकर के तैयार हो जाते हैं.
मूले के गरमा गरम स्वादिष्ट मूली मिक्स परांठे बनकर के तैयार है. परांठों को, हरे धनिये की चटनी, आलू टमाटर की सब्जी या अपनी किसी भी मनपसंद सब्जी के साथ परोसिये और खाइये.
- 6 परांठे बनाने के लिये
- समय 35 मिनिट
Mooli Paratha - Punjabi Mooli Ka Paratha Recipe
Tags
- stuffed paratha recipe
- paratha recipe
- mooli paratha
- radish paratha
- mooli thepla
- bihari mooli paratha
Categories
Please rate this recipe:
Kya hm isme garlic use kr skte h
निशा: प्रिया जी, आप अपने स्वादानुसार बदलाव कर सकते हैं.
Thanks alot ma'am..apki receipe bahot achi hai..
निशा: रीना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Hello madam Main apki kachori,bhakarwadi recipe bnane wali hoon aur aapke methi ke laddu air besan aate ke laddu bhi bnaye maine :) bahut ache bne
निशा: निक्की जी, अपना अनुभव शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
thanxxxxxxx nisha ji apka trika is best.......
निशा: सीमा जी, आपको भी मेरी ओर से बहुत बहुत धन्यवाद.
mam, you are great really your recipes are big helping hand for people like me who doesnt know anything about cooking well a biiiiiiiiiiiiig thankyou love u mam.
निशा: रिया जी, सम्मान और स्नेह भरे कमेन्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
thankyou nisha ji ye pyara and simple parate btane ke liye
निशा: प्राची जी, धन्यवाद.
I like your recipes
निशा: शुभी जी, धन्यवाद.
MULI KE PRATHE BANANE KE LIYE ...MULI KA PANI NIKALNA PADTA HE KYA????????
निशा: एकता जी, पानी निकालने की जरूरत नहीं है.
Lagta hai mooli ke parathe me oil zyada use hota hai..
ky hum muli ko thodasa sa boil kr skte hai aur usk baad parathe bana skte hain,
निशा: मूली को उबालने की आवश्यकता नहीं होती.