हलवासन - Halwasan Recipe - Khambati Halwasan Recipe

`
हलवासन गुजरात के खम्बात क्षेत्र की पारंपरिक मिठाई है.  गेंहू के दलिया और दूध से बनी, सूखे मेवे से भरपूर और बनाने में एकदम आसान हलवासन को हम किसी भी त्यौहार पर बना सकते हैं.

Read - Halwasan Recipe - Khambati Halwasan Recipe In English 

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Halwasan

  • फुल क्रीम दूध - 1  लीटर
  • दलिया - ¼ कप (50 ग्राम)
  • गोंद  - ¼ कप (50 ग्राम)
  • घी - ¼  कप (60 ग्राम)
  • ब्राउन शुगर - 2/3  कप (150 ग्राम)
  • बादाम - 20-25
  • काजू - 20-25
  • जायफल पाउडर - ½ छोटी चम्मच  
  • इलायची पाउडर - ½ छोटी चम्मच

विधि - How to Make Halwasan

कढा़ई में घी डालकर गरम कीजिए, घी गरम होने पर इसमें गोंद के टुकड़े डाल कर तल लीजिए. गोंद को धीमी आग पर ही तलिये ताकि वह अन्दर तक अच्छी तरह भुन जाए. गोंद के अच्छी तरह फूलने और सिकने के बाद प्लेट में निकाल लीजिये.


दलिया को एक बार मिक्सर जार में डालें और पीस कर थोड़ा सा बारीक कर लीजिये, अब बचे हुए घी में दलिया डालकर भूनें, दलिया को लगातार चलाते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें.  दलिया भून जाने पर इसमें दूध डालकर अच्छे से गाढा़ होने तक पकाएं. थोड़ी थोड़ी देर में इसे चलाते हुये पकायें, कढ़ाई के तले से न लगने दें.

बादाम और काजू को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए. दूध के गाढा़ होने पर इसमें भूने हुए गोंद, कटे हुए बादाम और काजू के टुकड़े डालकर मिला दीजिए और ब्राउन शुगर डालकर,  लगातार चलाते हुये पकायें ताकि दूध तले पर न लग पाए.


मिश्रण के अच्छे से गाढा़ हो जाने पर, मिश्रण से घी अलग होने पर, गैस बंद कर दीजिए, इसमें जायफल और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला दीजिए. तैयार मिश्रण को घी लगी हुई प्लेट में जमाने के लिए रख दीजिए और ऊपर से काजू और बादाम के टुकड़े डाल कर लगा दीजिये. 

मिश्रण के जमने पर इसे बर्फी जैसे टुकडों में काट लीजिए. स्वादिष्ट हलवासन बन कर तैयार है.
सुझाव:

  • हलवासन को हमने बर्फी की तरह जमा कर काटा है.  हलवासन का मिश्रण ठंडा होने पर इससे लड्डू या पेड़े के आकार के हलवासन भी बनाये जा सकते हैं.    
  • ब्राउन शुगर की जगह साधारण चीनी भी ले सकते हैं.
  • 12-15 हलवासन बनाने के लिये
  • समय -60 मिनिट


Tags

Categories

Please rate this recipe:

5.00 Ratings. (Rated by 1 people)

और आर्टिकल पढे़ं

  1. 20 October, 2017 04:51:00 AM nisha

    hello nisha mam... u told that, normal sugar can be used instead of brown sugar..therefore color of halavasan can change due to normal sugar??ब्राउन शुगर की जगह साधारण चीनी भी ले सकते हैं. हल्का सा कलर में चेंज होगा.

  2. 19 June, 2017 08:21:05 PM Rksharma

    Halvasan Banaye hue 3 ghante ho gye jam (set) nhi hua
    निशा: शर्मा जी, अगर ये थोड़ा कम पका हो तब एसा हो सकता है.

  3. 23 October, 2016 09:50:19 AM seema jain

    thank you. my family like halwasan.
    निशा: सीमा जी, आपको भी मेरी ओर से धन्यवाद.

  4. 11 August, 2016 09:04:15 AM ridhdhi kagathara

    daliya kya hota he mem
    निशा: रिद्धी जी, दलिया को ब्रोकिन व्हीट भी कहते हैं, यह गेहू से बना होता है, और बाजार से बना हुआ पैक्ड किराना स्टोर से ले सकते हैं.

  5. 02 August, 2016 01:23:10 AM Atulpatel

    Gond Kay hi?

  6. 08 July, 2016 05:52:11 AM shilpa

    hello nishaji halwasan bina freeze ke yaane bahar kitane din accha rahta hai
    निशा: शिल्पा जी, हलवासन को बाहर रखकर 8-10 दिन तक खाया जा सकता है.

  7. 16 June, 2016 02:50:43 AM kusum pandey

    hello nisha mam, :- kya broun sugar ki jagah normal sugar dala ja sakta hai.
    निशा: कुसुम जी, ब्राउन शुगर की जगह साधारण चीनी भी ले सकते हैं.

  8. 16 April, 2016 02:58:55 AM kusum pandey

    kya halwasan banane ke gond jaruri hai. ya uske jagah pe kuchh or use kr sakte hai....
    निशा: कुसुम जी, हलवासन में गोंद आवश्यक है.

  9. 05 April, 2016 09:43:27 AM Sangeeta

    I like this recipe very much and my family also
    निशा: संगीता जी, बहुत बहुत धन्यवाद.

  10. 09 January, 2016 05:15:51 AM ranjna

    i like halwasan
    निशा: रंजना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.