मेथी के पकौडे़ - Methi Pakora recipe - Methi Na Gota Recipe
- Nisha Madhulika |
- 3,43,187 times read
सर्दी के मौसम में हरी मेथी बाजार में खूब मिलती है, इससे हम सब्जी और परांठे तो बनाते ही हैं, मेथी के पकोड़े भी बहुत अच्छे बनते हैं.
Read - Methi Pakora recipe - Methi Na Gota Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Fenugreek Leaves Pakora
- मेथी - 250 ग्राम
- बेसन - 2 कप (250 ग्राम)
- हींग - 1 पिंच
- अजवायन - 1/4 छोटी चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच
- अदरक - 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ)
- हरी मिर्च - 2-3 (बारीक कटी हुई)
- नमक - 1 छोटी चम्मच से थोडा़ ज्यादा या स्वादानुसार
- तेल - पकौड़े तलने के लिये
विधि - How to make Methi Pakora recipe
बेसन को किसी बर्तन में निकाल लीजिये. इसमें हींग, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च और नमक डालकर पानी की सहायता से गुठलियां समाप्त होने तक गाढ़ा घोल बना लीजिए. घोल को 10 मिनिट के लिये रख दीजिये ताकि ये अच्छे से बनकर तैयार हो जाए.
मेथी के पत्ते तोड़ कर साफ कर लीजिये, पत्तों को 2 बार साफ पानी से धोइये और धुले हुये पत्ते छलनी या थाली में तिरछा करके इस तरह रखिये कि पत्तों से अतिरिक्त पानी निकल जाय. इन पत्तों को बारीक काट लीजिये. बेसन के घोल में कटी हुई मेथी डाल कर मिला दीजिए, यदि घोल गाढ़ा लग रहा जो तब थोड़ा और पानी डालकर, घोल को 2-3 मिनिट फिर से अच्छी तरह फैट लीजिये.
कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये. चमचे से थोड़ा सा घोल उठाइये और गरम तेल में डालिये, जितने पकौड़े तेल में अच्छी तरह डूब सकें डाल दीजिये, पकोड़ों को पलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लीजिये. आग मीडियम हाई या मीडियम रखें. तले हुये पकौड़े टिशु पेपर बिछी प्लेट में निकाल लीजिए. बचे हुये घोल से भी इसी तरह पकोड़े बना कर तैयार कर लीजिये.
एक बार के पकौडे़ तलने में 5-6 मिनिट का समय लग जाता है.
गरमा गरम मेथी के पकौडे़ बनकर तैयार हैं. इन्हें आप टमैटो सॉस या हरे धनिये की चटनी के साथ परोसिये और खाइये.
सुझाव: पकोड़े बनाने के लिये मोटा बेसन प्रयोग कीजिये. इनसे पकोड़े बहुत अच्छे बनते हैं. मोटा बेसन न होने पर साधारण बेसन में 2-3 टेबल स्पून सूजी या चावल का आटा मिलाने से भी पकोड़े अच्छे कुरकुरे बनते हैं.
- 4 सदस्यों के लिये
- समय 30 मिनिट
Tags
Categories
Please rate this recipe:
mene aap ki sb recipe dekh dekh kar bhot si chije ghar pe bnake try ki he ,aur realy bhot hi testy aur svadisht bni he hr dish ,thanks . aap muje cake kese bnta he uski recipe btiye ,jo me aasani se ghar pe bna sku,plzz.
मेथी के पकोड़े गुजराती व्यंजन है इसमें थोड़ी सी खटाई जैसे की दही या एक पिंच जितना साइट्रिक एसिड (निम्बू के फूल) डाले। दूसरा इसमें आधा चमच सूखे धनिये (Corriendar Seeds) और आधा चमच अक्खी काली मिर्च डाले जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है. गुजरात में ज्यादातर इसे कटे हुए प्याज और तली हुई हरी मिर्च के साथ खाते है. प्याज और मिर्च में थोड़ा नमक डाले। जिसको मेथी कड़वी लगती हो वो मेथी के बजाय इसमें पालख (बारीक़ काटके) भी डाल शकते है. या फिर पालख और मेथी मिक्स भी कर शकते है
BIMAL MAKWANA जी, सुझाव के लिए धन्यवाद.
I am in agreement with pretty much everything that you mentioned entirely! Excellent website document!
बहुत बहुत धन्यवाद James
Pkode acchi tarh naram nhi hote or usme beking soda dalo to pkode redees ho jate hai to uska reason kya ho sakta hai ki pkode narm nhi hote
निशा: मोना जी, पकौड़े नरम बनाने हैं, तो इन्हें मध्यम से तेज आंच पर तलिए.
Hello mam is Besan k ghol ko 1 hour k liye rakh sakte h?? Plz reply mam
निशा: अंजलि जी, हां, रख सकते हैं.
thnx mam .aap aisehi reciepes batate jao aur hum krte jayenge....
निशा: वैशाली जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Me jb b pakode bnati hu mjse narm nhi bante h thos pather jese bn jate hPakode bigd jate hKy kruPlz.help me
निशा: खुशी जी, बेसन का बैटर हल्का सा गढ़ा रखें, और तेल अच्छा गरम होने पर पकोड़े कढ़ाई में डालें, और पलट पलट कर अच्छे गोल्डन ब्राउन होने तक तलें, आप बहुत अच्छे पकोड़े बनायेंगी.
thank you madam...nice reciepe.. i make it and it is good and easy to make.yummy :)
निशा: दिपाली जी, बहुत बहुत धन्यवाद.