चावल की पूरी - Rice Flour Poori recipe - Chawal Atta Puri Recipe - Vade Recipe
- Nisha Madhulika |
- 2,07,394 times read
चावल के आटे की पूरी गोवा, मालवा और कोंकण क्षेत्र में बनाई जाती हैं. चावल की पूरियां ग्लूटोन फ्री पूरियां है, जिन्हें ग्लूटोन से एलर्जी है, वे भी ये पूरिया बड़े शोक से खा सकते हैं.
Read - Rice Flour Poori recipe - Chawal Atta Puri Recipe - Vade Recipe In English
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Rice Flour Poori
- चावल का आटा - 1 कप (170 ग्राम)
- तेल - 1 टेबल स्पून
- जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच
- नमक - ½ छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
- सौंफ पाउडर - ½ छोटी चम्मच
- धनिया पाउडर - ½ छोटी चम्मच
- तेल - पूरियां तलने के लिए
विधि - How to make Chawal Atta Puri
चावल का आटा गूंथने के लिए, पानी को हल्का गरम कर लीजिए. आटे को प्याले में निकाल लीजिये, धनियां पाउडर, सोंफ पाउडर, नमक और जीरा पाउडर डालकर मिक्स कर लीजिये और थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए आटे में मिलाइये, 1 छोटी चम्मच तेल भी डाल दीजिए और नरम आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए.
आटे को ढककर के 20-25 मिनिट के लिए रख दीजिए, आटा फूलकर तैयार हो जाएगा.
पूरी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये. आटे से छोटी-छोटी लोईयां तोड़कर तैयार कर लीजिए और इन्हें ढक कर रखें ताकि ये सूखे नहीं. अब एक लोई उठाइये हाथ पर थोडा़ सा तेल लगाकर लोई को गोल आकार दीजिए, लोई को पोलिथिन शीट पर रख कर हाथ से दबाव देते हुए बडा़ कीजिए और बेलन की मदद से थोड़ी मोटी पूरी बेलकर तैयार कर लीजिए. अब बेली पूरी को उठाकर गरम तेल में डालिये.
पूरी को पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर, निकाल कर, प्लेट में रखिये. सारे आटे से इसी तरह पूरियां बना कर तैयार कर लीजिये. इतने आटे से 8 से 10 पूरियां बनकर तैयार हो जाती हैं. चावल की पूरी बनकर तैयार हैं.
पूरी को दाल, चना मसाला या अपनी पसंदीदा सब्जी के साथ परोसिये और खाइये.
2-3 सदस्यों के लिये
समय 40 मिनिट
Chawal Atta Puri Recipe - Vade Recipe
Tags
Categories
Please rate this recipe:
Puri mast bana tha testy .. thanks mam
निशा: श्री जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
हमे चावल की पूरी बहुत पसंद है और आपका वीडियो भी हमें बहुत अच्छा लगा
निशा: राजन जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
kya oil bahut jyada aa jata h puri m
निशा: दीपाली जी, तेल ज्यादा नहीं आता है.
Mam aapki ye recipe really amazing h.... Every1 like this recipe in my family....
निशा: इंदू जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Mujhe chavl puriya aachi lagti h
nice receipes
निशा: कल्पना जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
very tasty recipe
निशा: अनू जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
Thanks manLike this recipi very much
निशा: परी जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
चावल के आटे की पूरी मुझे बहुत पसंद है मेरे घर में यह हर तेवहार में बनाया जाता है
निशा: गनेश जी, बहुत बहुत धन्यवाद.
आपकी इमली की चटनी की विधि पसंद हैकचोरी बनाने विधि ठीक हे मगर कचोरी तलते खुल जाती है
निशा: रेवा जी, कचोरी को अच्छे से बंद करना जरूरी होता है.