मूंगदाल की गुजिया - Moong Dal Gujiya Recipe
- Nisha Madhulika |
- 1,98,259 times read
होली और दीपावली पर बनाई जाने वाली पारम्परिक गुजिया अनेक तरह की स्टफिंग भरकर बनाई जाती है. मूंगदाल की स्टफिंग भरकर बनाई जाने वाली गुजिया स्वाद आपको बहुत पसंद आयेगा.
Read - Moong Dal Gujiya Recipe In English
Ingredients for Moong Dal gujiya
- मैदा - 2 कप (250 ग्राम)
- मूंग दाल - 1/2 कप (100 ग्राम) हल्की दरदरी पीस लीजिये.
- मावा - क्रम्बल किया 1/2 कप (100 ग्राम)
- चीनी - 3/4 कप (125 ग्राम)
- सूखा नारियल - 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
- काजू - 1/4 कप (बारीक कटे हुए)
- बादाम - 1/4 कप (बारीक कटे हुए)
- इलायची - 1/2 छोटी चम्मच
- घी - 1/2 कप मैदा में डालकर गूथने के लिये और दाल भूनन के लिये
- घी - गुझिया तलने के लिए
How to make Moong Dal gujiya
मैदा को किसी बर्तन में निकाल लीजिये, ¼ कप घी आटे में डाल कर, अच्छी तरह मिलाइये. अब थोडा़-थोडा़ पानी डालते हुए पूरी के जैसा सख्त आटा गूंथ लीजिये. आटे को 20-25 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिये.
मूंगदाल की स्टफिंग
पैन में 1/4 कप घी डाल कर हल्का गरम कर लीजिये और पिसी हुई मूंग दाल डाल दीजिये. कलछी से लगातार चलाते हुए मूंग दाल को मिडियम और धीमी आग पर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें. भुनी दाल को किसी प्याले में निकाल कर रख लीजिये.
कढ़ाई में मावा डाल कर धीमी आग पर भून लीजिये और दाल में मिला दीजिये. अब इसमें पाउडर चीनी, कद्दूकस किया हुआ नारियल, कटे हुए काजू-बादाम और इलायची पाउडर डालकर सभी चिजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. मूंगदाल की स्टफिंग तैयार है.
गुझिया बनाइये
आटे को मसल कर चिकना कर दीजिये, और छोटी-छोटी लोइयां तोड़ कर तैयार कर लीजिये, लोइयों को मसल कर, गोल करके, पेड़े जैसा बना लीजिये. लोइयों को ढककर रख लीजिये. एक लोई उठाइये और गोल पूरी एक जैसी 3-4 इंच के व्यास में बेलिये, बेली हुई पूरी को उठाइये, पूरी को सांचे के ऊपर रखिये, 2 चम्मच मिश्रण पूरी के ऊपर डालिये, किनारों पर उंगली के सहारे से पानी लगाइये. सांचे को बन्द कीजिये, दबाइये, गुजिया से अतिरिक्त बाहर निकली हुई पूरी हटा दीजिये. सांचे को खोलिये, गुझिया निकाल कर थाली में रख दीजिए और इसी तरह से सारी गुझिया बना कर तैयार कर लीजिए.
गुझिया तलिये
कढ़ाई में घी डालकर गरम कीजिये, घी हल्का गरम होने के बाद जितनी गुझिया घी में आ जाएं उतनी डाल दीजिये, और धीमी गैस पर, गुझिया को पलट-पलट कर दोनो और से गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये, तली हूई गुझिया प्लेट पर नैपकिन बिछा कर उसमें रख लीजिये, सारी गुजिया इसी तरह तल कर तैयार कर लीजिये. गरमा गरम मूंगदाल की गुझिया बनकर तैयार है.
गुझिया को पूरी तरह ठंडी होने के बाद कन्टेनर में भर कर रख लीजिये और 10-12 दिनों तक खाते रहिये.
सुझाव:
- मूंगदाल और मावा को लगातार चलाते हुए भूनना है. ध्यान रखें की स्टफिंग जलने न पाए.
- गुझिया भरते समय पूरा ध्यान से भरिये, गुझिया फटनी नहीं चाहिये, गलती से अगर कोई गुजिया फट जाए तो उसे अलग रख लीजिये, सारी गुजिया तलने के बाद फटी गुझिया को चिपका कर तल लीजिये.
- सांचे से अतिरिक्त पूरी हटा कर निकाले गये आटे को बर्तन में ढककर रखते जायें और बाद में उसे मसल कर, लोई बनाकर गुजिया बना लीजिये
24-26 गुजिया के लिये
समय 1 घंटा 30 मिनिट
Moong Dal gujiya Recipe Recipe Video in Hindi
Tags
- gujiya recipe
- karanji recipe
- gujiya recipe in hindi
- gujiya recipe without mawa
- Ghughra Recipe
- Moong Dal gujiya
- Karjikai
- Kajjikayalu
- sweet karanji recipe
- make karanji
Categories
Please rate this recipe:
Can I use moong dal atta
निशा: परिपिहू जी, दाल का आटा यूज किया जा सकता है, लेकिन स्वाद में थोड़ा फरक हो जायेगा.
Nishaji:mong ki dal ko bhiga k pisna hai ya sukhi hui dal pisns hai...
mung dal ki pithi bhi use kar sakte hain kya...
Mam daal kar bhigo kar pis ke halka ya fir market se lakar grinde kar le plz tell me plzzzz
निशा: सोनी जी, मूंग दाल को 2-3 घंटे भिगो कर, बिना पानी डाले, हल्की दरदरी पीस लीजिये, और मूंग दाल की स्टफिंग बना लीजिये.
mam,plz share the recipe of making tawa pulao